टैक्सपेयर चार्टर

ऑनरिंग द ऑनेस्ट’ प्लैटफॉर्म बनाने का तीसरा स्तंभ टैक्सपेयर चार्टर की शुरुवात है। भारत के लिए टैक्सपेयर चार्टर में आयकर विभाग द्वारा प्रतिबद्धताओं और करदाताओं के दायित्व शामिल हैं।

  • टैक्सपेयरस् बिल ऑफ राइट्स (करदाताओं के अधिकार विधेयक) अवधारणा पहली बार 1988 में अमेरिका में पेश की गई थी और करदाताओं के अधिकार विधेयक, जिसने कर कोड में मौजूदा अधिकारों को दस स्पष्ट रूप से परिभाषित मौलिक अधिकारों में वर्गीकृत किया और सभी करदाताओं के लिए लागू किया गया था, को 2014 में राजस्व अधिकारियों द्वारा अपनाया गया था।