SuM4All पहल

SuM4All पहल बहुपक्षीय मंच है, जो सतत विकास लक्ष्य को लागू करने और सामूहिक रूप से परिवहन क्षेत्र में बदलाव के लिए 55 सार्वजनिक एवं निजी संगठनों तथा कंपनियों को एक साथ लाता है।

  • इसका उद्देश्य 183 विकसित एवं विकासशील देशों में मोबिलिटी अर्थात विविधतापूर्ण परिवहन का आकलन करना है।
  • चार नीतिगत लक्ष्यों में से किसी एक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दुनिया भर में प्रयुक्त नीतिगत उपायों की सूची उपलब्ध कराना और उनका परीक्षण करना। प्रत्येक देश के लिए सबसे अधिक प्रभावशाली व प्रासंगिक कार्यप्रणाली या नीति को लागू करना।