सहस्त्रब्दि विकास लक्ष्य (MDGs)

सहस्राब्दि विकास शिखर सम्मेलन 2000 में बेहतर स्त्री-पुरुष समानता, बेहतर विकास और विश्व की जनसंख्या को गरीबी, निरक्षरता, स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों आदि के अभिशाप से मुक्ति दिलाने तथा एक समान वृद्धि और सतत विकास को अर्जित करने के अभीष्ट लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए ‘सहस्राब्दि विकास लक्ष्य’ की संकल्पना की गई थी।

17 सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी)

  • लक्ष्य 1- कोई गरीबी नहीं: गरीबी की हर जगह अपने सभी रूपों में समाप्ति।
  • लक्ष्य 2- शून्य भूखः भूख समाप्त करना, खा/ सुरक्षा और बेहतर पोषण प्राप्त करना और टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना।
  • लक्ष्य 3- अच्छा स्वास्थ्य और कल्याणः स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करना और सभी उम्र में सभी के लिए कल्याण को बढ़ावा देना।
  • लक्ष्य 4- गुणवत्ता शिक्षाः समावेशी और समान गुणवत्ता वाली शिक्षा सुनिश्चित करना और सभी के लिए आजीवन सीखने के अवसरों को बढ़ावा देना।
  • लक्ष्य 5- लिंग समानताः लैंगिक समानता प्राप्त करना और सभी महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना।
  • लक्ष्य 6- स्वच्छ जल और स्वच्छताः सभी के लिए पानी और स्वच्छता की उपलब्धता की स्थायी प्रबंधन सुनिश्चित करना।
  • लक्ष्य 7- सस्ती और स्वच्छ ऊर्जाः सभी के लिए सस्ती, विश्वसनीय, टिकाऊ और आधुनिक ऊर्जा तक पहुंच सुनिश्चित करना।
  • लक्ष्य 8- निर्णय कार्य और आर्थिक विकासः सभी के लिए सतत, समावेशी और सतत आर्थिक विकास, पूर्ण और उत्पादक रोजगार एवं सभ्य कार्य को बढ़ावा देना।
  • लक्ष्य 9- उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढांचाः लचीला बुनियादी ढांचे का निर्माण, समावेशी और टिकाऊ औद्योगीकरण तथा नवाचार को बढ़ावा देना।
  • लक्ष्य 10- कम असमानताः देशों के भीतर असमानता को कम करना।
  • लक्ष्य 11- टिकाऊ शहर और समुदायः शहरों और मानव बस्तियों को समावेशी, सुरक्षित, लचीला और टिकाऊ बनाना।
  • लक्ष्य 12- उत्तरदायी उपभोग और उत्पादनः स्थायी खपत और उत्पादन पैटर्न सुनिश्चित करना।
  • लक्ष्य 13- जलवायु कार्रवाईः जलवायु परिवर्तन और इसके प्रभावों का मुकाबला करने के लिए तत्काल कार्रवाई करें।
  • लक्ष्य 14- पानी के नीचे जीवनः संरक्षण और सतत विकास के लिए महासागरों, समुद्रों और समुद्री संसाधनों का उपयोग करना।
  • लक्ष्य 15- भूमि पर जीवनः स्थलीय पारिस्थितिकी प्रणालियों के स्थायी उपयोग की रक्षा, पुनर्स्थापना को बढ़ावा देना, जंगलों का टिकाऊ प्रबंधन करना, मरुस्थलीकरण को रोकना, भूमि क्षरण का सुधार और जैव विविधता का नुकसान रोकना।
  • लक्ष्य 16- शांति और न्याय का मजबूत संस्थानः स्थायी विकास के लिए शांतिपूर्ण और समावेशी समाज को बढ़ावा देना, सभी को न्याय प्रदान करना और सभी स्तरों पर प्रभावी जवाबदेह और समावेशी संस्थाओं का निर्माण करना।
  • लक्ष्य 17- लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए साझेदारीः कार्यान्वयन के साधनों को मजबूत करना और सतत विकास के लिए वैश्विक साझेदारी को पुनर्जीवित करना।