पहली बार आर्थिक समीक्षा 2018-19 में एसडीजी अर्जित करने की दिशा में भारत सरकार की नीतियों का उल्लेख किया गया। इन नीतियों में स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटीज, प्रधानमंत्री जनधन योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा अन्य योजनाओं को शामिल किया गया।
नमामि गंगे मिशनः एसडीजी 6 अर्जित करने के लिए एक प्रमुख नीतिगत प्राथमिकता की शुरूआत 2015-2020 अवधि के लिए बीस हजार करोड़ रुपये के बजट व्यय के साथ गई थी।