सतत् विकास के लिये नीतिगत पहल

पहली बार आर्थिक समीक्षा 2018-19 में एसडीजी अर्जित करने की दिशा में भारत सरकार की नीतियों का उल्लेख किया गया। इन नीतियों में स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटीज, प्रधानमंत्री जनधन योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा अन्य योजनाओं को शामिल किया गया।

नमामि गंगे मिशनः एसडीजी 6 अर्जित करने के लिए एक प्रमुख नीतिगत प्राथमिकता की शुरूआत 2015-2020 अवधि के लिए बीस हजार करोड़ रुपये के बजट व्यय के साथ गई थी।

  • इसके प्रमुख घटकों में सीवर परियोजना प्रबंधन, शहरी और ग्रामीण साफ-सफाई, औद्योगिक प्रदूषण से निपटना, जल उपयोग निपुणता तथा गुणवत्ता सुधार, पारिस्थितिकी संरक्षण एवं स्वच्छ गंगा निधि शामिल है। देश में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण से व्यापक रूप से निपटने के लिये भारत सरकार ने देश में वायु गुणवत्ता निगरानी नेटवर्क बढ़ाने के अलावा वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिये पैन इंडिया राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम की शुरुआत की।