ब्लू फ्लैग समुद्र तटों के मानकों का निर्धारण डेनमार्क के कोपनहेगन स्थित ‘फांउडेशन फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन’ (Foundation for Environment Education - FEE) द्वारा 1985 में शुरू किया गया था। समुद्र तटों को पर्यावरण हितैषी बनाने के लिए यह मुहिम साल 2001 में यूरोप के बाहर दक्षिण अफ्रीका पहुंची। अब इस तरह की मुहिम धीरे-धीरे भारत में भी चल रही है।
ब्लू फ्लैग के मानक