ग्रीन जीडीपी

हरित अर्थव्यवस्था वह है जिसमें सार्वजनिक और निजी निवेश करते समय इस बात को ध्यान में रखा जाता है कि कार्बन उत्सर्जन और प्रदूषण कम से कम हो ऊर्जा और संसाधनों की प्रभाव उत्पादकता में वृद्धि हो और जो जैविक एवं पर्यावरण प्रणाली की सेवाओं को नुकसान कम करने में मदद करे।

  • जीडीपी से तात्पर्य किसी निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत किसी देश में उत्पादित वस्तुओं और सेवाओं का आर्थिक आकलन करना है। इस उत्पादन में पर्यावरण को हुए ह्रास को घटाने पर जो आंकड़े प्राप्त होते हैं उसे ही ग्रीन जीडीपी कहते हैं। चीन के राष्ट्रपति वेन जिआबाओ (Wen Jiabao) ने वर्ष 2004 में ग्रीन जीडीपी इंडेक्स को चीन में लागू किया था।