यह वस्त्र क्षेत्र में क्षमता निर्माण से सम्बन्धित योजना है। इसके तहत पारंपरिक और संगठित कपड़ा क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 18 राज्यों की सरकारों को 3.6 लाख लाभार्थियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।
उद्देश्यः संगठित कपड़ा क्षेत्रों में रोजगार सृजित करने हेतु उद्योगों के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए मांग-संचालित, प्लेसमेंट उन्मुख राष्ट्रीय कौशल योग्यता फ्रेमवर्क (छफ़ैथ्) के अनुरूप कौशल कार्यक्रम प्रदान करना।