स्किल इंडिया मिशन (Skill India Mission) को 2015 में आरंभ किया गया था। इसका उद्देश्य भारतीय युवाओं के कौशल के विकास के लिए अवसरों का निर्माण करना है।
यह योजना कुशल श्रमिकों की कमी को पूरा करेगा। एक अनुमान के अनुसार भारत की कार्यशील जनसंख्या का केवल 2.3% भाग ही किसी औपचारिक कौशल प्रशिक्षण को प्राप्त कर सका है। यह यूनाइटेड किंगडम (68%) जर्मनी (75%) अमेरिका (52%), जापान (80%) तथा दक्षिण कोरिया (96%) जैसे देशों से अत्यंत ही कम है।
स्किल इंडिया मिशन के तहत उप-योजनाओं में राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन, कौशल विकास और उद्यमिता के लिए राष्ट्रीय नीति, 2015, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY), कौशल ऋण योजना, राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन शमिल है।
उद्देश्यः वर्ष 2022 तक देश में 40 करोड़ से अधिक युवाओं को बाजार की आवश्यकताओं के अनुसार कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना तथा उद्योगों द्वारा आवश्यक कौशल के स्तर तथा रोजगार प्राप्ति के लिए लोगों में वि/मान कौशल के स्तरों के मध्य अंतर को कम करना।