सितंबर, 2020 में आरंभ किए गए आत्मनिर्भर भारत ARISE-अटल न्यू इंडिया चैलेंज (ANIC) कार्यक्रम के माध्यम से अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के साथ भारतीय स्टार्टअप और MSMEs की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य पांच प्रमुख मंत्रालयों और संबद्ध उद्योगों के साथ अनुसंधान, नवाचार को उत्प्रेरित करने और क्षेत्रीय समस्याओं के लिए अभिनव समाधान की सुविधा प्रदान करने के लिए सतत सहयोग करना है।