कौशल विकास व उद्यमिता हेतु राष्ट्रीय नीति 2015

यह नीति एक सफल कौशल रणनीति के साधन के रूप में उद्यम शीलता को बढ़ावा देने के लिए एक प्रभावी रोडमैप की आवश्यकता को स्वीकार करती है। इसका लक्ष्य बड़े पैमाने पर उच्च मानकों के साथ कौशल विकास द्वारा सशत्तफ़ीकरण के एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है। साथ ही, नवाचार आधारित उद्यम शीलता की संस्कृति को बढ़ावा देना, जिससे देश में सभी नागरिकों के लिए स्थायी आजीविका सुनिश्चित करने के लिए धन और रोजगार का सृजन हो सके।