औद्योगिक मूल्य संवर्धन के लिए कौशल सुदृढ़ीकरण (स्ट्राइव)

19 दिसंबर, 2017 को भारत सरकार और इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (आईबीआरडी) के मध्य वित्तीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। औद्योगिक मूल्य संवर्धन के लिए कौशल सुदृढ़ीकरण परियोजना (स्ट्राइव) विश्व बैंक से सहायता-प्राप्त भारत सरकार की परियोजना है, जिसका उद्देश्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) और शिक्षुओं के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण की प्रासंगिकता और दक्षता में सुधार करना है।

  • यह व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण में इनपुट से परिणाम तक सरकार की कार्यान्वयन कार्यनीति में बदलाव पर केंद्रित स्कीम है।
  • इसका उद्देश्य संस्थागत सुधार और दीर्घकालिक व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षण में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता और बाजार प्रासंगिकता में सुधार लाना है।