प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई पॉलिसी) 2015 में आरम्भ, भारत सरकार द्वारा समर्थित भारतीय जीवन बीमा योजना है।

  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में प्रत्येक वर्ष नवीनीकरण करवाना होता है, इस योजना में आपको वार्षिक लाइफ कवरेज मिलता है तथा बीमा कवर के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में रु 2,00,000 धनराशि का निश्चित मृत्यु लाभ मिलता है।
  • पीएमजेजेबीवाई 18 से 50 वर्ष के आयु समूह वाले उन व्यक्तियों के लिए उपलब्ध है, जिनके पास एक बैंक खाता हो और जो इस योजना से जुड़ने/अपने खाते से ऑटो-डेबिट के लिए सहमति देते हैं।
  • उद्देश्यः प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का उद्देश्य ऐसे सभी बैंकिंग ग्राहकों तक बीमा पहुंचाना है, जिनके पास एक बचत बैंक खाता है। बैंक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के अन्तर्गत मास्टर पॉलिसीधारक के रूप में कार्य करते हैं।