वित्तीय दृष्टि से मजबूत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (Non&Banking Financial Companies-NBFCs)/आवास वित्त कंपनियों (Housing Finance Companies-HFCs) से उच्च रेटिंग वाली संयोजित परिसंपत्ति्ायों की खरीद के लिये ‘आंशिक ऋण गारंटी योजना’ को मंजूरी दी गई है।
स्वाभिमान योजना
वर्ष 2011 में स्वाभिमान योजना की शुरुआत की गई। इसका उद्देश्य दो हजार से ज्यादा की आबादी वाले हर गांव तक शाखाओं, बिजनेस कॉरेस्पांडेंट और मोबाइल बैंकिंग के जरिये बैंकिंग सेवा मुहैया कराना था।
स्वावलंबन योजना
यह योजना 2010 में आरम्भ की गई थी, जो असंगठित तथा अनौपचारिक क्षेत्र के कामगारों की वृद्धावस्था आय सुरक्षा की आवश्यकतों को पूरा करने के उद्देश्य से आरम्भ किया गया था।