प्रधानमंत्री जनधन योजना

इस योजना को 15 अगस्त, 2014 को घोषित किया गया था, जो वित्तीय समावेशन के सम्बन्ध में एक राष्ट्रीय मिशन है, जिसका उद्देश्य वंचित और कमजोर वर्गों और कम आय वर्गों को विभिन्न वित्तीय सेवाएं जैसे मूल बचत बैंक खाते की उपलब्धता, आवश्यकता आधारित ऋण उपलब्धता, बीमा तथा पेंशन उपलब्ध करना सुनिश्चित किया गया है।

  • वित्तीय समावेशन सम्बन्धी इस राष्ट्रीय मिशन का महत्वकांक्षी उद्देश्य बैंकिंग सुविधाओं तथा प्रत्येक परिवार के लिए एक बचत खाते के साथ देश में सभी परिवारों को शामिल करना है।

इस योजना में निम्नलिखित छह स्तम्भों को समाहित किया गया है-

  1. बैंकिंग सुविधाओं की सार्वभौमिक उपलब्धता
  2. सभी परिवारों को ओवरड्रॉफ्ट तथा रुपे डेबिट कार्ड की सुविधा के साथ मूल बैंकिंग खाता प्रदान करना
  3. वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
  4. ऋण गारंटी निधि का सृजन
  5. सूक्ष्म बीमा
  6. स्वावलंबन जैसे असंगठित क्षेत्र पेंशन योजना