नवंबर, 2021 में फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने ‘मेटावर्स’ तकनीक की चर्चा की, जो सोशल मीडिया नेटवर्क के साथ वर्तमान संचार के तरीके को बदल देगा। इसे भविष्य की परिवर्तनकारी तकनीक माना जा रहा है।
मुख्य बिंदु
वर्तमान में फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कम्पनियां इस तकनीक पर कार्य कर रही हैं। मेटावर्स, मोबाइल इंटरनेट को प्रतिस्थापित करने वाली तकनीक मानी जा रही है।
मेटावर्स क्या है?
मेटावर्स एक प्रकार का डिजिटल स्पेस है जो मिश्रित वास्तविकता (mixed reality) का ही उन्नत रूप है।
मेटावर्स का लाभ
फेसबुक और अन्य बड़ी कंपनियों के लिए ‘मेटावर्स’ की परिकल्पना उत्साहजनक है क्योंकि इससे नए बाजारों, नए प्रकार के सोशल नेटवर्कों, नए उपभोत्तफ़ा इलेक्ट्रॉनिक्स और नए पेटेंट के लिए अवसर पैदा होते हैं।
चुनौतियां
विशेषज्ञों को मानना है कि मेटावर्स (Metaverse) को जिस तरह के बुनियादी ढांचे की आवश्यकता है वो वर्तमान में मौजूद नहीं है। वर्तमान में उपयोग होने वाले इंटरनेट के डिजाइन की अपनी सीमायें हैं । मेटावर्स को विकसित करने के लिए पारंपरिक इंटरनेट की तुलना में अधिक सक्षम मानक और मानदंड की आवश्यकता होगी।