कपूर समिति

भारतीय रिजर्व बैंक ने लघु उद्योग क्षेत्र को ऋण की सुपुर्दगी प्रणाली सुधारने तथा कार्य-विधि के सरलीकरण हेतु उपाय सुझाने के लिए एकल व्यक्ति उच्च स्तरीय समिति नियुक्त की थी, जिसके अध्यक्ष श्री एस-एल-कपूर, समिति ने 126 सिफारिशें की जिनमें लघु उद्योग क्षेत्र को वित्त पोषण से संबंधित व्यापक क्षेत्र शामिल हैं। इसकी निम्नलिखित महत्वपूर्ण सिफारिशें हैं-

  • तदर्थ सीमाएं प्रदान करने हेतु शाखा प्रबंधकों को अधिक शक्तियां प्रदान करना।
  • आवेदन फार्मों का सरलीकरण।
  • ऋण अपेक्षाओं के मूल्यांकन हेतु बैंकों को स्वयं के मानदंड निर्धारित करने की स्वतंत्रता; और अधिक विशेषीकृत लघु उद्योग शाखाएं खोलना। वसूली तंत्र को मजबूत करना।
  • बैंकों द्वारा पिछड़े राज्यों के प्रति अधिक ध्यान देना;