भारतीय रिजर्व बैंक ने लघु उद्योग क्षेत्र को ऋण की सुपुर्दगी प्रणाली सुधारने तथा कार्य-विधि के सरलीकरण हेतु उपाय सुझाने के लिए एकल व्यक्ति उच्च स्तरीय समिति नियुक्त की थी, जिसके अध्यक्ष श्री एस-एल-कपूर, समिति ने 126 सिफारिशें की जिनमें लघु उद्योग क्षेत्र को वित्त पोषण से संबंधित व्यापक क्षेत्र शामिल हैं। इसकी निम्नलिखित महत्वपूर्ण सिफारिशें हैं-