औद्योगिक उत्पादन सूचकांक

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Industrial Production Index), भारतीय अर्थव्यवस्था में विभिन्न क्षेत्रों के वृद्धि या विकास का विवरण प्रस्तुत करता है, यथा- रिफाइनरी उत्पाद, खनिज खनन, बिजली, विनिर्माण, सीमेंट आदि।

  • इसे सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office) द्वारा, मासिक रूप से संकलित और प्रकाशित किया जाता है।
  • यह सूचकांक अर्थव्यवस्था का एक समग्र संकेतक है जो कि प्रमुख क्षेत्र (ब्वतम ैमबजवते) एवं उपयोग आधारित क्षेत्र के आधार पर आंकड़े उपलब्ध कराता है। इसके आकलन के लिये आधार वर्ष ‘2011-2012’ है।
  • आईआईपी में आठ कोर उद्योग का भारांश घटते के क्रम में निम्न प्रकार से हैः रिफाइनरी उत्पाद झ विद्युत झ इस्पात झ कोयला झ कच्चा तेल झ प्राकृतिक गैस झ सीमेंट झ उर्वरक।
  • औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) का उपयोग भारतीय रिजर्व बैंक, वित्त मंत्रालय तथा अन्य सरकारी एजेंसियों व संगठनों द्वारा सार्वजनिक नीति-निर्माण में किया जाता है।
  • आठ प्रमुख उद्योगों (आईसीआई) का मासिक सूचकांक कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट तथा बिजली जैसे चयनित आठ प्रमुख उद्योगों में उत्पादन के सामूहिक एवं व्यक्तिगत प्रदर्शन को मापता है। यह भारतीय अर्थव्यवस्था के आठ सबसे बुनियादी औद्योगिक क्षेत्रों का सूचकांक है और आईआईपी में भार का 40-27 प्रतिशत शामिल है।