नायक समिति

1991 में लघु उद्योगों (अब एमएसई) द्वारा वित्त प्राप्त करने से संबंधित मुद्दों की जांच हेतु नायक समिति का गठन किया था समिति ने अपनी रिपोर्ट 1992 में प्रस्तुत की।

  • लघु उद्योगों (अब एमएसई) की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सभी जिलों को एक ही काउंटर पर सभी सुविधाएं प्रदान करने की योजना उपलब्ध कराई जाए।
  • विशेषीकृत लघु उद्योग (अब एमएसई) बैंक शाखाएं खोलें अथवा बड़ी संख्या में लघु उद्योग (अब एमएसई) उधार खातों वाली शाखाओं को लघु उद्योग (अब एमएसई) विशेषीकृत शाखाओं में परिवर्तित करें।
  • रुग्ण लघु उद्योग (अब एमएसई) इकाइयों की पहचान करें और उनमें सुधार के लिए तुरन्त आवश्यक कार्रवाई करें ।