दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (संशोधन) अधिनियम, 2020

वर्ष 2020 में संसद द्वारा दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (Insolvency and Bankruptcy Code-IBC) में कुछ महत्त्वपूर्ण संशोधनों की मंजूरी दी गई है।

  • इस नए संशोधन के तहत 25 मार्च, 2020 के बाद अगले 6 महीने तक किसी भी कंपनी के खिलाफ इनसॉल्वेंसी की प्रक्रिया न शुरू करने की बात कही गई है।
  • यह विधेयक जून 2020 में लागू किये गए दिवाला और शोधन अक्षमता संहिता (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को प्रतिस्थापित करेगा।

उद्देश्य

  • COVID-19 के कारण उत्पन्न हुई अनिश्चितता के बीच उद्योगों का बाजार और उत्पादन की आपूर्ति श्रृंखला में बने रहना बहुत ही आवश्यक है।
  • इस संशोधन के माध्यम से सरकार का उद्देश्य COVID-19 से प्रभावित हुए औद्योगिक क्षेत्र को पुनः गति प्रदान करने हेतु सहयोग देना और साथ ही कंपनियों को बंद होने से बचाना है।