चैम्पियंस पोर्टल

भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा 1 जून, 2020 को ‘सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों’ (Micro, Small - Medium Enterprises-MSME) की समस्याओं के समाधान में सहायता करने हेतु ‘चैंपियंस’ (CHAMPIONS) नामक एक पोर्टल को लॉन्च किया गया है। इसका पूर्ण रूप ‘उत्पादन और राष्ट्रीय शक्ति बढ़ाने हेतु आधुनिक प्रक्रियाओं का निर्माण और उनका सामंजस्यपूर्ण अनुप्रयोग’ है।

  • इसका उद्देश्य वर्तमान की कठिन परिस्थितियों से उबरने में MSME क्षेत्र के उद्यमों की सहायता करना है।
  • साथ ही इस पोर्टल का उद्देश्य MSMEs को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत बनाने में सहयोग करना है।
  • यह पोर्टल MSMEs को बाजार में उपलब्ध नए अवसरों की पहचान करने, उसके उत्पादन और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय बाजार में उसकी आपूर्ति करने में सहयोग करेगा।
  • जैसे वर्तमान में चिकित्सीय उपकरणों एवं व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण की मांग आदि।