वर्ष 2019 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा श्रेयस (SHREYAS - Scheme for Higher Education Youth in Apprenticeship and Skills) शुरू किया गया। इस योजना का लक्ष्य 2022 तक 50 लाख युवाओं को प्रशिक्षित करना है।
उद्देश्य
उच्च शिक्षा प्रणाली की सीखने की प्रक्रिया में रोजगार प्रासंगिकता की शुरुआत करके छात्रों की रोजगार प्राप्त करने की क्षमता में सुधार करना।
संधारणीय आधार पर शिक्षा और उद्योग/सेवा क्षेत्रकों के मध्य सन्निकट कार्यात्मक लिंक बनाना।
छात्रों को प्रगतिशील तरीके से समय की मांग के अनुरूप कौशल प्रदान करना।
उच्च शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत ‘सीखने के दौरान अर्जन’ (अर्न व्हाइल यू लर्न) की शुरुआत करना।
अच्छी गुणवत्ता के श्रमबलों की सुनिश्चितता में व्यवसाय/उद्योग की सहायता करना।
सरकार के प्रयासों को सुविधाजनक बनाने के साथ छात्र समुदाय को रोजगार से संबद्ध करना।