वर्ष 2014 में उत्तर-पूर्वी राज्यों के स्कूली छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग एवं गणित को आगे बढ़ाने और राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न संस्थानों में इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों के लिए इंटर्नशिप के अवसरों की सुविधा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से ईशान विकास (Ishan Vikas) को प्रारम्भ किया गया। इसके तहत उत्तर-पूर्व के चयनित स्कूली बच्चों को उपर्युक्त सुविधा प्राप्त करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (IISER) और राष्ट्रीय उन्नत अध्ययन संस्थान (NIAS) के साथ संपर्क में लाया गया है।