वर्ष 2018-19 के बजट में ऑपरेशन ग्रीन्स की शुरुआत की गई, ताकि देश में साल भर बिना मूल्य अस्थिरता के TOPO (टमाटर, प्याज और आलू) फसलों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। इस योजना का उद्देश्य TOP फसलों का उत्पादन बढ़ाना और इसकी मूल्य श्रृंखला का संवर्द्धन है।
रणनीति
लघु अवधि मूल्य स्थिरीकरण उपायः मूल्य स्थिरीकरण उपाय को लागू करने के लिए नेफेड शीर्ष एजेंसी होगा। निम्नलिखित दो घटकों पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय 50 प्रतिशत सब्सिडी देगाः
उद्देश्य टीओपी फसल उत्पादक किसानों के उचित मूल्य प्राप्ति को संभव बनाना और लक्षित हस्तक्षेपों द्वारा शीर्ष उत्पादन क्लस्टरों और उनके एफपीओ को मजबूत कर उन्हें बाजार के साथ जोड़ना।
|