सन् 1991 में गठित दी ग्लोबल एनवायरमेंट फेसिलिटी विकासशील देशों की वैश्विक पर्यावरण की सुरक्षा के कार्यक्रमों के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध कराती है। जीईएफ, जैव-विविधता, जलवायु परिवर्तन, अंतरराष्ट्रीय जल, भूमि अपरदन, ओजोन परत के क्षरण और कार्बनिक प्रदूषण की रोकथाम संबंधी परियोजनाओं के द्वारा आर्थिक सहायता देती है। पर्यावरण की सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के उद्देश्य को लेकर संयुक्त राष्ट्र की सहायक वैश्विक पर्यावरण सुविधा ने हरित शहरी कार्याप्रणालियों को प्रोत्साहन देने के लिए चार भारतीय शहरों में पायलट परियोजनाओं को प्रारंभ करने पर सहमति जताई है।