यह विश्व के चार बड़े एवं विकासशील देशों- ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, भारत और चीन का समूह है, जिसकी स्थापना 28 नवंबर, 2009 को की गई थी। इसमें सम्मिलित देशों के नाम पर ही इसका नामकरण बेसिक-जी4 किया गया था। यह समूह इस दिशा में प्रयासरत है कि वैश्विक स्तर पर कार्बन उत्सर्जन में कमी लाई जाए और इसके लिए एक ऐसी सहमति बने, जो सर्वमान्य हो। इस समूह द्वारा जलवायु परिवर्तन पर विकासशील देशों को वित्तीय मदद दिए जाने के लिए एक सर्वमान्य नीति बनाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है।