इण्टरनेशनल यूनियन फॉर कन्जर्वेशन ऑन नेचर एण्ड नेचुरल रिसोर्सेज (IUCN) जिसे अब वर्ल्ड कर्न्जेशन यूनियन (WCU) के नाम से जाना जाता है, इसने अपने अस्तित्व के लिए झेल रहे जोखिम के आधार पर प्रजातियों की विभिन्न श्रेणियों की सन् 1988 में विस्तृत सूची तैयार की थी। इस तरह पौधों एवं जन्तुओं की संकटापन्न एवं विलोपन के कगार पर खड़ी प्रजातियों की सूची का समय-समय पर पुनरीक्षण किया जाता है तथा उसमें संशोधनभी किया जाता है। संकटापन्न प्रजातियों की इस तरह की सूची को रेड डेटा बुक या रेड डेटा लिस्ट कहते हैं। ICUN द्वारा जारी की गई संकटापन्न प्रजातियों की रेड लिस्ट में प्रजातियों की निम्न श्रेणियों को शामिल किया गया है।