सेबी

भारत में पूंजी बाजार की शीर्ष नियामक संस्था भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्डहै, जिसका गठन 12 अप्रैल, 1992 को सेबी अधिनियम, 1992 के अधीन की गई थी। सेबी का मुख्यालय मुंबई में है। सेबी का कार्य प्रतिभूतियों को जारी करवाना, निवेशकों और बाजार मध्यस्थों से संबंधित होता है। सेबी के अन्य कार्यों में शेयर बाजारों के व्यवसाय को विनियमित करना, शेयर दलालों, व्यावसायिक बैंकरों आदि का निरीक्षण करना तथा प्रतिभूति मार्केट की अनुचित व्यापार प्रणालियों का निषेध करना है।