प्रश्न : आवेदन का तरीका क्या है?
उत्तर :
संघ लोक सेवा आयोग अमूमन मई माह में विज्ञापन के जरिय विभिन्न राजपत्रित पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा के लिए सुपात्र उम्मीदवार से आवेदन मांगता है। प्रारंभिक परीक्षा एक दिवसीय होती है।
सिविल सेवा परीक्षा के लिए अब आवेदन ऑनलाईन लिये जाते हैं। अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग की http://www.upsconline.nic.in वेबसाइट का इस्तेमाल करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भी कि आवेदकों को केवल एक ही आवेदन पत्र प्रस्तुत करने का परामर्श दिया जाता है। फिर भी किसी अपरिहार्य परिस्थितिवश यदि वह एक से अधिक आवेदन पत्र प्रस्तुत करता है, वह यह सुनिश्चित कर लें कि उच्च आरआईडी वाला आवेदन पत्र हर तरह अर्थात आवेदक का विवरण, परीक्षा केन्द्र, फोटो, हस्ताक्षर, शुल्क आदि से पूर्ण है।
- एक से अधिक आवेदन पत्र भेजने वाले उम्मीदवार ये नोट कर लें कि केवल उच्च आरआईडी (रजिस्ट्रेशन आईडी) वाले आवेदन पत्र ही आयोग द्वारा स्वीकार किए जाएंगे और एक आरआईडी के लिए अदा किए गए शुल्क का समायोजन किसी अन्य आरआईडी के लिए नहीं किया जायेगा।
- सभी उम्मीदवारों को चाहे वे पहले से सरकारी नौकरी में हों या सरकारी औद्योगिक उपक्रमों में हों या इसी प्रकार के अन्य संगठनों में हों या गैर-सरकारी संस्थाओं में नियुक्त हों, अपने आवेदन प्रपत्र आयोग को सीधे आवेदन करना होता है।
- जो व्यक्ति पहले से सरकारी नौकरी में स्थायी या अस्थायी हैसियत से काम कर रहें हों या किसी काम के लिए विशिष्ट रूप से नियुक्त कर्मचारी हों, जिसमें आकस्मिक या दैनिक दर पर नियुक्त व्यक्ति शामिल नहीं है, उनको अथवा जो लोक उद्दमों के अधीन कार्यरत हैं उनको यह अंडरटेकिंग प्रस्तुत करना होता है कि उन्होंने लिखित रूप से अपने कार्यालय/विभाग के अध्यक्ष को सूचित कर दिया है कि उन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है।