प्रश्न : अवसरों की गणना कैसे की जाती है?

उत्तर :

सामान्यतः छात्र ऐसे भी सवाल करते हैं कि अवसर को गिना कैसे जाता है। वो कैसे समझें कि उनका एक अवसर समाप्त हो गया। तो आईए जानें कि परीक्षा में बैठने की अवसरों की गणना कैसे की जाती हैै?

1. प्रारंभिक परीक्षा में बैठने को परीक्षा में बैठने का एक अवसर माना जाता है।

2. यदि उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के किसी एक प्रश्न पत्र में वस्तुतः परीक्षा देता है तो उसका परीक्षा के लिए एक अवसर समझा जाता है।

3. अयोग्यता/उम्मीदवारी के रद्द होने के बावजूद उम्मीदवार की परीक्षा में उपस्थिति का तथ्य एक अवसर गिना जाता है।

इसलिए आप सिविल सेवा परीक्षा में तभी बैठें जब आप खुद को पूरी तरह तैयार समझें।

 आप प्रथम प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा पासकर आईएएस बन सकते हैं यद्यपि कि आपकी सही रणनीत हो। ऐसे छात्रें की संख्या कम नहीं है, जो प्रथम प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा के सफल छात्रों की सूची में अपना नाम दर्ज करवा लेने में सफल रहे हैं। कई बार तो टॉप दस में भी ऐसे छात्र दिखाई देते हैं। ऐसे में आपका प्रयास पहली बार में सफल होने का होना चाहिये।