प्रश्न : क्या है आईएएस की परीक्षा प्रणाली?
उत्तर :
•सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के लिए यह जान लेना अत्यंत आवश्यक है कि आखिर आईएएस की परीक्षा प्रणाली क्या है। इसके लिए सबसे पहले परीक्षा की मूलभूत जानकारियों से परिचित होना जरूरी है। जो लोग एक-दो प्रयास दे चुके हैं वे इससे सुपरिचित होते हैं पर जो छात्र इस क्षेत्र में आना चाहते हैं या स्नातक में हैं उनके लिए इससे परिचित होना जरूरी है। बिना परीक्षा की बेसिक्स को समझे आपका सारा प्रयत्न बेकार जाएगा। सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल आईएएस एकेडमी को ऐसे ढ़ेरों पत्र एवं ई-मेल प्रतिमाह आते हैं जिनसे ज्ञात होता है कि बहुत से छात्र सिविल सेवा परीक्षा की सामान्य बातों से भी परिचित नहीं होते। यहां तक कि उम्र व अवसर जैसे तथ्यों से भी वे अवगत नहीं होते। परीक्षा की बारिकियों को समझना तो दूर की बात है। लेकिन ऐसे छात्रों की जिज्ञासाओं पर हंसने के बजाये हमें उनकी प्रशंसा करनी चाहिये क्योंकि वो अपने मन में उत्पन्न सारे संदेहों को परीक्षा में प्रवेश से पूर्व दूर करना चाहते हैं और यह एक प्रशंसनीय कदम हैं।
•देश के छोटे-छोटे कस्बों व गांवों में रहने वाले छात्रों से परीक्षा की सभी बारिकियों से परिचित होने की अपेक्षा करना उचित नहीं है। पर इतना जरूर है कि सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इसकी प्रक्रियाओं से अवगत तो अवश्य रूप से होना चाहिये। यदि आप इन प्रक्रियाओं से अवगत नहीं है और परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आप क्रिकेट के उस बॉलर के समान हैं जिसे वाईड व नो बॉल की भी जानकारी नहीं है और बॉलिंग करने के लिए तैयार है। ऐसे में एक मार्गदर्शक के रूप में क्रॉनिकल आईएएस अकेडमी का यह कर्तव्य बनता है कि आपको सिविल सेवा परीक्षा की उन बारिकियों से परिचय करवाएं जो कि सिविल सेवा परीक्षा के एक अभ्यर्थी से अपेक्षा की जाती है।