प्रश्न : क्या है हिंदी माध्यम छात्रों की वर्तमान स्थिति?

उत्तर :

पदों की संख्या के लगभग दोगुने छात्रों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है। साक्षात्कार कुल 275 अंकों का होता है। अमूमन प्रतिवर्ष 2600 से 3000 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल होते हैं। परंतु इनमें हिंदी माध्यम के छात्रों की संख्या की बात करें तो वह काफी कम है। वर्ष 2014 के सिविल सेवा साक्षात्कार में कुल 2825 छात्र शामिल हुये थे जिनमें हिंदी माध्यम से महज 370 छात्र ही शामिल हुये थे, जबकि मुख्य परीक्षा में हिंदी माध्यम से कुल 2191 छात्र सम्मिलित हुये थे। अर्थात महज 17 प्रतिशत हिंदी माध्यम के छात्र साक्षात्कार तक पहुंच सके। हालांकि यह भी हो सकता है कि जो छात्र मुख्य परीक्षा में हिंदी माध्यम से शमिल हुये हों, उनमें से कई छात्रों ने साक्षात्कार में अंग्रेजी माध्यम को चुना हो। परंतु इनकी संख्या काफी कम है। वैसे साक्षात्कार के आंकड़ों से हिंदी माध्यम के छात्रों की स्थिति का अंदाजा तो कम से कम लगाया ही जा सकता है।