भारत का पहला जिला सुशासन सूचकांक

  • 31 Jan 2022

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 22 जनवरी, 2022 को वर्चुअल माध्यम में केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के 20 जिलों के लिए 'भारत का पहला जिला सुशासन सूचकांक' जारी किया।

(Image Source: https://twitter.com/dcjammuofficial)

महत्वपूर्ण तथ्य: यह भारत के सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों के लिए जिला स्तर पर शासन के समान मानदंड के लिए एक रोडमैप प्रदान करता है।

  • जम्मू और कश्मीर का जिला सुशासन सूचकांक प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (DARPG), भारत सरकार द्वारा केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर सरकार के सहयोग से तैयार किया गया है।

सूचकांक के बारे में: इस सूचकांक में 116 डेटा बिंदुओं के साथ 58 संकेतक वाले दस शासन क्षेत्रों के तहत प्रदर्शन शामिल हैं।

  • ये दस शासन क्षेत्र हैं- कृषि और संबद्ध क्षेत्र, वाणिज्य और उद्योग, मानव संसाधन विकास, सार्वजनिक स्वास्थ्य, सार्वजनिक अवसंरचना और उपयोगिताएँ, समाज कल्याण और विकास, वित्तीय समावेशन, न्यायपालिका और सार्वजनिक सुरक्षा, पर्यावरण और नागरिक केंद्रित शासन।
  • सूचकांक में जम्मू जिला शीर्ष स्थान पर रहा है। इसके बाद डोडा दूसरे, सांबा तीसरे, पुलवामा चौथे और श्रीनगर पांचवें स्थान पर हैं।
  • 'राजौरी जिला' जम्मू और कश्मीर के जिला सुशासन सूचकांक में अंतिम 20वें स्थान पर है।