अभ्यास

  • 28 Oct 2021

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 22 अक्टूबर, 2021 को ओडिशा में बंगाल की खाड़ी के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR), चांदीपुर से ‘अभ्यास’ (ABHYAS) नामक हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट (HEAT) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

(Image Source: PIB)

महत्वपूर्ण तथ्य: ‘अभ्यास’ हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट का इस्तेमाल कई मिसाइल सिस्टम के मूल्यांकन के लिए किया जा सकता है।

  • अभ्यास को DRDO के वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (ADE), बेंगलुरू द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है।
  • ‘अभ्यास’ उड़ान परीक्षण विकासात्मक उड़ान परीक्षणों के एक भाग के रूप में किया गया है।

विशेषताएं: यह गैस टर्बाइन इंजन द्वारा संचालित है, जिससे विमान सबसोनिक गति से लंबी उड़ान भर सकता है।

मार्गदर्शन और नियंत्रण के लिए उड़ान नियंत्रण कंप्यूटर (एफसीसी) के साथ नेविगेशन के लिए लक्ष्य विमान को MEMS आधारित जड़त्वीय नेविगेशन प्रणाली (आईएनएस) से लैस किया गया है।