आई-स्प्रिंट'21

  • 22 Oct 2021

अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) और गिफ्ट सिटी ने 7 अक्टूबर, 2021 को IFSCA की वैश्विक फिनटेक हैकथॉन शृंखला 'आई-स्प्रिंट'21' (I-Sprint’21) की शुरुआत की।


(Image Source: @icreateNextGenTwitter)

महत्वपूर्ण तथ्य: शृंखला का पहला स्प्रिंट "स्प्रिंट01: बैंकटेक" (Sprint01: BankTech) बैंकिंग क्षेत्र के लिए फिनटेक पर केन्द्रित है।

  • स्प्रिंट01: बैंकटेक को IFSCA और गिफ्ट सिटी द्वारा नीति आयोग के सहयोग से संयुक्त रूप से होस्ट किया गया है।
  • यह हैकथॉन वर्चुअल संचालित की जाएगी और दुनिया भर से पात्र फिनटेक के लिए खुला होगा।
  • IFSCA भारत में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSCs) में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय संस्थानों के विकास और विनियमन के लिए एक एकीकृत प्राधिकरण है।
  • IFSCA में बैंकिंग, बीमा, प्रतिभूतियों और फंड प्रबंधन के स्पेक्ट्रम में वित्तीय प्रौद्योगिकियों (फिनटेक) की पहल को बढ़ावा देने का प्रयास किया जाता है।