जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल कर्मचारियों की निगरानी हेतु 'विशेष कार्यबल’

  • 23 Apr 2021

जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा 21 अप्रैल, 2021 को सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करने वाले या राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से संबंधित किसी मामले में शामिल होने वाले, सरकारी कर्मचारियों की पहचान करने और उनकी जांच करने हेतु ‘विशेष कार्यबल’ (Special Task Force- STF) का गठन किया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: 5 सदस्यीय कार्यबल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) की अध्यक्षता में काम करेगा।

  • यह ‘विशेष कार्यबल’ (STF), संविधान के अनुच्छेद 311 (2) (C) के प्रावधानों के तहत कर्मचारियों के संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की जांच करेगा।
  • कार्यबल ऐसे कर्मचारियों के रिकॉर्ड संकलित करेगा और समयबद्ध तरीके से ऐसे मामलों की तेजी से जांच करेगा।
  • कई सरकारी कर्मचारियों द्वारा कश्मीर में जारी संघर्ष पर खुले आम अपनी राजनीतिक राय व्यक्त करने के कारण यह फैसला लिया गया है।
  • अनुच्छेद 311 (2) (C) के तहत जब राष्ट्रपति/राज्यपाल को यह समाधान हो जाता है कि किसी व्यक्ति को लोक सेवा में बनाए रखना राज्य की सुरक्षा के हित में अनुकूल नहीं है, तो उसकी सेवाएँ, अनुच्छेद 311 (2) में निर्धारित सामान्य प्रक्रिया का पालन किये हुए बगैर, समाप्त की जा सकती हैं।