भद्र वन्यजीव अभयारण्य में जंगली हाथियों की 'सॉफ्ट-रिलीज'

  • 26 Mar 2025

25 मार्च 2025 को, कर्नाटक वन विभाग ने हासन, चिकमंगलूर और कोडागु जिलों में फसलों और मानव पर हमले करने वाले लगभग 200 जंगली हाथियों के पुनर्वास का निर्णय लिया। इन हाथियों को भद्र वन्यजीव अभयारण्य में 'सॉफ्ट-रिलीज' किया जाएगा।

मुख्य बिंदु :

  • अभयारण्य का क्षेत्र : 492.30 वर्ग किलोमीटर में फैला यह क्षेत्र पहले से 450 हाथियों का निवास स्थान है, लेकिन 200 और हाथियों को समायोजित करने की क्षमता है।
  • एनक्लोज़र योजना: हाथियों को 20 वर्ग किलोमीटर के एक विशेष एनक्लोज़र में रखा जाएगा, जिसे रेलवे बैरियर्स से संरक्षित किया गया है।
  • पुनर्वास प्रक्रिया: यहाँ पशु चिकित्सकों की निगरानी में हाथियों को कुछ महीनों तक रखा जाएगा, ताकि वे नए वातावरण में खुद को ढाल सकें। इस दौरान उनका मानव संपर्क सीमित रहेगा।
  • पूर्व प्रयोग: पश्चिम बंगाल में इसी तरह की प्रक्रिया के सफल परिणाम प्राप्त हुए थे।