महिला वैज्ञानिक ने धूल के कणों में खोजा परमाणु हथियारों का समाधान

  • 14 Oct 2020

( 13 October, 2020, , www.pib.gov.in )


  • नई दिल्ली स्थित नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की डॉ. मीरा चड्ढा ने पहली बार गणितीय मॉडल के जरिए यह साबित करने की कोशिश की, कि परमाणु हथियारों के घातक प्रभाव को धूल के कणों की मदद से कम या हल्का किया जा सकता है।
  • ‘प्रोसीडिंग्स ऑफ रॉयल सोसाइटी ऐ, लंदन’ में हाल में प्रकाशित उनके अध्ययन के अनुसार किसी गहन विस्फोट (खासकर परमाणु विस्फोट) से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा और उससे होने वाले विनाश के क्षेत्र (त्रिज्या) को धूल के कणों से कम किया जा सकता है। उन्होंने दिखाया कि कैसे इस प्रक्रिया में विस्फोट की तीव्रता में कमी आती है।