टेक्सटाइल ग्रैंड चैलेंज 2019

  • 28 Aug 2020

( 27 August, 2020, , www.pib.gov.in )


कपड़ा मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय कपास बोर्ड और उद्योग और औद्योगिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) की स्टार्ट अप इंडिया टीम के सक्रिय सहयोग से टेक्सटाइल ग्रैंड चैलेंज 2019 का आयोजन किया गया।

उद्देश्य: प्‍लास्टिक थैलों को हटाने के लिए जूट बायोमास, जूट प्लांट आधारित बायो- पॉलीमर और कपास फाइबर के कचरे का उपयोग करके किफायती और कम वजन वाले कैरी बैग तैयार करने के लिए स्टार्ट-अप/ व्‍यवसायियों के नवीन विचारों को आगे लाना।

  • इसके अंतर्गत (i) एक बार उपयोग में आने वाले प्‍लास्टिक थैलों का विकल्‍प और (ii) घरेलू रूप से विकसित प्राकृतिक फाइबर जैसे जूट और कपास का उपयोग करके बहु-उपयोग वाले प्लास्टिक थैलों के विकल्‍प के लिए नवीन समाधान मांगे गए थे।