पीएम जनमन पर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन

  • 21 Jan 2025

21 जनवरी, 2025 को, केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय नई दिल्ली के भारत मंडपम में जिला मजिस्ट्रेटों (डीएम) का पीएम जनमन (प्रधानमंत्री जनजातीय महादान आंदोलन) पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित गया ।

मुख्य तथ्य:

  • सम्मलेन का फोकस: सम्मेलन पीएम जनमन के तहत छह मुख्य क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिनमें ग्रामीण विकास (आवास और सड़कें), छात्रावास (स्कूल), पेयजल, आंगनवाड़ियों का संचालन और बहुउद्देशीय केंद्रों का संचालन शामिल है।
  • सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना: सम्मेलन का उद्देश्य जिलों के बीच सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना और पीएम जनमन के कार्यान्वयन में सुधार के क्षेत्रों की पहचान करना है।
  • अंतिम छोर तक पहुंचना: इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि पीएम जनमन के लाभ सबसे अधिक हाशिए पर स्थित आदिवासी समुदायों तक पहुंचे।
  • भागीदारी: सम्मेलन में 18 राज्यों के कुल 88 जिले भाग ले रहे हैं।