भारत ने महिला वनडे मैच में रिकॉर्ड बनाया

  • 16 Jan 2025

15 जनवरी 2025 को राजकोट में स्मृति मंधाना की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 435/5 का स्कोर बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया। यह महिला वनडे में किसी भी एशियाई टीम का पहला 400+ स्कोर है।

मुख्य तथ्य:

  • महिला वनडे इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर : यह (435/5 का स्कोर) जो महिला वनडे इतिहास का चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। महिला वनडे का सर्वाधिक स्कोर न्यूजीलैंड द्वारा 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 491/4 है।
  • शतक: ओपनर प्रतीका रावल और कप्तान स्मृति मंधाना शतक बनाए । कप्तान स्मृति मंधाना ने मात्र 70 गेंदों में 135 रन बनाते हुए भारत के लिए सबसे तेज महिला वनडे शतक बनाया। ओपनर प्रतीका रावल ने 154 रन बनाए।
  • भारतीय पुरुष टीम का सर्वोच्च एकदिवसीय स्कोर : भारतीय पुरुष टीम का सर्वोच्च एकदिवसीय स्कोर 5 विकेट पर 418 रन है, जो उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।