जेपी नड्डा WHO दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष

  • 08 Oct 2024

7-9 अक्टूबर, 2024 के मध्य नई दिल्ली में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्रीय समिति के 77वें सत्र (77th Session of the WHO Regional Committee for South-East Asia) का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा को इस सत्र के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।

  • यह समिति विश्व स्वास्थ्य संगठन की वार्षिक शासी संस्था है, जो दक्षिण-पूर्व एशिया में स्वास्थ्य नीति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
  • इस तीन दिवसीय सत्र में बांग्लादेश,भूटान, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया, भारत, इंडोनेशिया, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड और तिमोर-लेस्ते सहित सदस्य देशों के स्वास्थ्य मंत्री और प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
  • इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े प्रमुख मुद्दों का समाधान करना और पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नीतियों का पता लगाना है।
  • बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गैर-संचारी रोगों (NCDs) की बढ़ती समस्या को ध्यान में रखते हुए कहा कि भारत ने 2010 से राष्ट्रीय गैर-संचारी रोग रोकथाम और नियंत्रण कार्यक्रम लागू किया है।
  • इसके तहत 753 एनसीडी क्लीनिक, 356 दिन केयर सेंटर और 6,238 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो प्रारंभिक रोकथाम पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
  • WHO की क्षेत्रीय निदेशक सायमा वाजिद ने कमजोर वर्गों, बुजुर्गों, दिव्यांगों, अनाथ बच्चों और अन्य हाशिए पर रह रहे लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पर जोर दिया।