विद्यार्थी उद्यमशीलता कार्यक्रम 2.0

  • 17 Aug 2020

( 11 August, 2020, , www.pib.gov.in )


अटल नवाचार मिशन (एआईएम), नीति आयोग ने डेल टेक्नोलॉजीज के साथ भागीदारी में अटल टिंकरिंग लैब्स (एटीएल) के युवा नवाचारकर्ताओं (अन्वेषकों) के लिए 11 अगस्त, 2020 को विद्यार्थी उद्यमशीलता कार्यक्रम 2.0 (एसईपी 2.0) का शुभारम्भ किया।

  • नवाचार मिशन का उद्देश्य: देश में एक मिलियन नए अन्वेषक और संभावित रोजगार प्रदाता तैयार करना।
  • महत्वपूर्ण तथ्य: एसईपी 2.0 से विद्यार्थी अन्वेषकों को डेल के स्वयंसेवकों से परामर्श सहयोग, प्रोटोटाइपिंग और परीक्षण सहयोग; यूजर फीडबैक; बौद्धिक संपदा पंजीकरण और प्रक्रियाओं और उत्पादों का पेटेंट संरक्षण हासिल करने; तथा विनिर्माण सहयोग के साथ ही बाजार में उत्पाद के लॉन्च में भी सहयोग मिलेगा।
  • एसईपी 1.0: इसकी शुरुआत जनवरी, 2019 में हुई थी। 10 महीने लंबे कार्यक्रम के माध्यम से एक देशव्यापी प्रतियोगिता ‘एटीएल मैराथन’ में विद्यार्थियों ने सामुदायिक चुनौतियों की पहचान की और एटीएल के अंतर्गत जमीनी स्तर पर नवाचार और समाधान तैयार किए।