मॉरीशस में भारत का पहला विदेशी जन औषधि केंद्र

  • 19 Jul 2024

17 जुलाई,2024 को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मॉरीशस के ग्रैंड बोइस में भारत के पहले विदेशी जन औषधि केंद्र (India’s first overseas Jan Aushadi Kendra) का उद्घाटन किया।

  • इस कार्यक्रम में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ भी मौजूद थे।
  • यह दोनों देशों के मध्य विशेष रूप से स्वास्थ्य क्षेत्र में "घनिष्ठ" द्विपक्षीय सहयोग को प्रमाणित करता है।
  • जन औषधि केंद्र, एक स्वास्थ्य साझेदारी परियोजना है, जिसका उद्देश्य मॉरीशस में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा और कल्याण को बढ़ाने के लिए लागत प्रभावी, भारत में निर्मित दवाओं की आपूर्ति करना है।
  • एस. जयशंकर ने मॉरीशस के ग्रैंड बोइस गांव में मेडिक्लिनिक परियोजना का भी उद्घाटन किया।
  • भारतीय सहायता से वित्तपोषित यह परियोजना क्षेत्र में रहने वाले लगभग 16,000 लोगों को द्वितीयक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी।