RBI द्वारा 3 प्रमुख पहलों का अनावरण

  • 30 May 2024

28 मई, 2024 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रिजर्व बैंक की 3 प्रमुख पहलों ‘प्रवाह पोर्टल’, ‘रिटेल डायरेक्ट मोबाइल ऐप’ एवं ‘फिनटेक रिपॉजिटरी’ का अनावरण किया।

  • इन पहलों की घोषणा पहले RBI के विकास और विनियामक नीतियों पर द्विमासिक वक्तव्य के हिस्से के रूप में क्रमशः अप्रैल 2023, अप्रैल 2024 और दिसंबर 2023 में की गई थी।
  • प्रवाह पोर्टल, किसी भी व्यक्ति या संस्था के लिए विभिन्न विनियामक अनुमोदनों हेतु सहज तरीके से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाएगा।
  • रिटेल डायरेक्ट मोबाइल ऐप, खुदरा निवेशकों को रिटेल डायरेक्ट प्लेटफॉर्म तक सहज और सुविधाजनक पहुंच प्रदान करेगा तथा सरकारी प्रतिभूतियों (G-Secs) में लेनदेन में आसानी प्रदान करेगा।
  • फिनटेक रिपॉजिटरी में नियामक दृष्टिकोण से क्षेत्र की बेहतर समझ के लिए भारतीय फिनटेक फर्मों पर डेटा के समृद्ध भंडार की जानकारी होगी और उचित नीति दृष्टिकोण तैयार करने में सुविधा होगी।