अभ्यास “साइबर सुरक्षा-2024”

  • 25 May 2024

22 मई, 2024 को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने 'अभ्यास साइबर सुरक्षा-2024' (Exercise Cyber Suraksha-2024) में भाग लिया।

  • यह व्यापक साइबर रक्षा अभ्यास, रक्षा साइबर एजेंसी द्वारा 20 से 24 मई 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित किया गया।
  • इसका उद्देश्य सभी साइबर सुरक्षा संगठनों की साइबर रक्षा क्षमता को और अधिक विकसित करना तथा सभी हितधारकों के बीच तालमेल को बढ़ावा देना है।
  • अभ्यास साइबर सुरक्षा-2024 का लक्ष्य प्रतिभागियों को उनके साइबर रक्षा कौशल, तकनीक और क्षमताओं को बढ़ाकर सशक्त बनाना है।
  • यह अभ्यास विभिन्न सैन्य और प्रमुख राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिभागियों के बीच सहयोग और एकीकरण बढ़ाने पर केंद्रित था।
  • यह अभ्यास साइबर रक्षा ढांचे की योजना और तैयारी में संयुक्त कौशल और तालमेल को बढ़ावा देगा।