UPPCS Mains- Special Questions for Sociology (Second Paper)2008


नोट :-

1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न चुनना अनिवार्य है।


2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।

खण्ड-अ (Section-A)

  1. भारतीय समाज के प्रमुख परम्परागत विशेषताओं पर प्रकाश डालिए। भारतीय समाज पर आधुनिक यूरोपीय समाज के प्रभावों की विवेचना कीजिए।
    Elucidate the main characteristic of traditional Indian Society. Discuss the impact of modern European Society on Indian Society.
  2. सामाजिक स्तरीकरण से आप क्या समझते हैं? आधुनिक भारत में जाति-व्यवस्था में हो रहे परिवर्तनों की समीक्षा कीजिए।
    What do you understand by social stratification? Discuss the changes taking place in caste-system in contemporary India.
  3. परम्परागत भारतीय परिवारों की संरचनात्मक एवं प्रकार्यात्मक विशेषताएं बतलाइये। आधुनिक काल में उनमें कौन-कौन से परिवर्तन घटित हो रहे हैं?
    Describe the structural and functional characteristics of traditional Indian family. What are the changes taking place in it today?
  4. शिक्षा के समान अवसर से आप क्या समझते हैं? भारतीय समाज के निर्बल वर्गों की शैक्षणिक समस्याओं पर प्रकाश डालिए।
    What do you understand by equality of educational opportunity? Elucidate the educational Problems of the weaker sections of Indian Society.
  5. खण्ड-ब (Section-B)

  6. उत्तर प्रदेश में समकालीन ग्रामीण शक्ति-संरचना के बदलते प्रतिमानों की विवेचना कीजिए।
    Discuss the contemporary changes taking place in rural power-structure in Uttar Pradesh.
  7. प्रजननता से आप क्या समझते हैं? भारतीय प्रजननता दर की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
    What do you understand by fertility? Describe the main characteristics of fertility rate in India.
  8. महिला सशक्तिकरण क्या है? भारत में महिला सशक्तिकरण के प्रमुख उपाय बताइये।
    What is women's empowerment? Describe the main methods of women's empowerment in India.
  9. आधुनिकीकरण से आप क्या समझते हैं? भारत में सामाजिक परिवर्तन की एक प्रक्रिया के रूप में आधुनिकीकरण का मूल्यांकन कीजिए।
    What do you understand by Modernization? Evaluated Modernization as a process of change in India.