U.P.P.C.S. Mains Questions Paper Political Science And International Relations First Paper up to 2016
UPPSC Mains Examination - 2016
खण्ड-अ (Section-A)
1.(क) राजनीति विज्ञान की प्रकृति एवं विषय-क्षेत्र की विवेचना कीजिए।
Discuss the nature and scope of Political Science.
(ख) ‘राजनीति शक्ति के लिए संघर्ष है और इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं है।’ व्याख्या कीजिए।
'Politics is the struggle for power and nothing else.' Explain.
(ग) राजनीति विज्ञान के अध्ययन को परंपरागत पद्धतियों की प्रासंगिकता का परीक्षण कीजिए।
Examine the relevance of traditional method for the study of Political Science.
2.(क) सत्ता (प्राधिकार) की प्रकृति और कार्यों की विवेचना कीजिए।
Discuss the nature and function of authority.
(ख) वैधता को परिभाषित कीजिए और इसकी विशेषताओं की विवेचना कीजिए।
Define Legitimacy and discuss it characteristics.
(ग) स्वतंत्रता के विविध प्रकारों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
Critically examine the various kinds of Liberty.
3.(क) बुनियादी लोकतंत्र के लक्ष्य, सिद्धांत और कार्यप्रणाली की विवेचना कीजिए।
Discuss the aims, principles and functioning of Basic Democracy.
(ख) राज्य के कार्यक्षेत्र के रूप में उदारवाद का मूल्यांकन कीजिए।
Evaluate the Liberalism as the sphere of State action.
(ग) मार्क्स द्वारा विवेचित इतिहास की भौतिकवादी व्याख्या पर टिप्पणी कीजिए।
Comment on the materialistic interpretation of history as discussed by Marx.
4. (क) मनु के राजनीतिक विचारों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
Critically examine the political ideas of Manu.
(ख) एक उदारवादी चिंतक के रूप में जॉन लॉक का मूल्यांकन कीजिए।
Evaluate John Locke as a liberal thinker.
(ग) “जे.एस. मिल एक अनिच्छुक प्रजातंत्रवादी था।” इस कथन की विवेचना कीजिए।
"J.S. Mill was a reluctant democrat." Discuss this statement.
खण्ड-ब (Section-B)
5. (क) भारतीय संविधान के ‘मूल संरचना सिद्धांत’ की विवेचना कीजिए।
Discuss the 'Basic-structure theory' of Indian constitution.
(ख) अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली की मुख्य विशेषताओं की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।
Critically explain the main characteristics of the Presidential system of the Government.
(ग) विद्यमान परिदृश्य में भारतीय राजनीतिक प्रणाली में कार्यपालिका की भूमिका की विवेचना कीजिए।
Discuss the role of the Executive in Indian Political System in the prevailing scenario.
6.(क) भारत में निर्वाचन आयोग की भूमिका का मूल्यांकन कीजिए।
Evaluate the role of Election Commission in India.
(ख) भारत में राजनीतिक संस्कृति के विकास के उत्तरदायी कारकों की व्याख्या कीजिए।
Explain the factors responsible for the development of Political culture in India.
(ग) भारत में राजनीतिक विकास की समस्याओं पर टिप्पणी कीजिए।
Comment on the problems Development in India.
7. (क) राजनीतिक चिंतन एवं भारत के राष्ट्रीय आंदोलन में बाल गंगाधर तिलक के योगदान का मूल्यांकन कीजिए।
Assess the contribution of Bal Gangadhar Tilak to Political thought and Indian National Movement.
(ख) गांधीवाद की प्रासंगिकता पर एक संक्षिप्त निबंध लिखिए।
Write a brief essay on the relevance of Gandhism.
(ग) लोकतांत्रिक समाजवाद के विषय में जवाहर लाल नेहरू के विचारों की विवेचना कीजिए।
Discuss the ideas of Jawahar Lal Nehru about Democratic Socialism.
8. (क) भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया की विवेचना कीजिए।
Discuss the Amendment Procedure of Indian Constitution.
(ख) भारत के प्रधानमंत्री की बदलती हुई भूमिका पर प्रकाश डालिए।
Elucidate the changing role of Indian Minister.
(ग) भारत में राष्ट्रीय एकीकारण के सम्मुख उभरती हुई चुनौतियों की विवेचना कीजिए।
Discuss the emerging challenges to National Integration India.
UPPSC Mains Examination - 2015
खण्ड-अ (Section-A)
1. (क) राजनीतिशास्त्र एक विज्ञान, कला एवं दर्शन हैं। समझाइये।
Political Science is a Science, Art and Philosophy. Explain
(ख) राजनीति विज्ञान क अध्ययन के व्यवहारवादी उपागम का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
Critically examine the Behavioural Approach to the study of Political Science.
(ग) राजनीति विज्ञान के अध्ययन के मार्क्सवादी उपागम की वर्तमान में प्रासंगिकता का उल्लेख कीजिए।
Elucidate the relevance of Marxist Approach to the study of Political Science at present.
2. (क) सम्प्रभुता के बहुलवादी सिद्धांत की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।
Critically explain the pluralistic theory of Sovereignty.
(ख) ‘अधिकार वे मांगे हैं जिन्हें समाज स्वीकार करता है।’ व्याख्या कीजिए।
'Rights are claims which society recognizes.' Explain.
(ग) न्याय के विभिन्न सिद्धांतों की व्याख्या कीजिए।
Explain the various theories of Justice.
3. (क) सहभागी प्रजातंत्र की संकल्पना की विवेचना कीजिए।
Discuss the concept of Participatory Democracy.
(ख) ‘आधुनिक युग उदारवाद के प्रति निर्दिष्ट हैं।’ व्याख्या कीजिए।
'The modern age is destined to liberalism.' Explain.
(ग) ‘समाजवाद का अर्थ है सबका विकास।’ इस कथन का परीक्षण कीजिए।
'Socialism means the development of all.' Examine this statement.
4. (क) कौटिल्य के राजनीतिक विचारों का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
Critically examine the political ideas of Kautilya.
(ख) क्या यह कहना उचित है कि प्लेटो पहला फासीवादी विचारका था? समझाइये।
Is it correct to say that Plato was first Fascist thinker? Explain.
(ग) ‘मैकियावेली पहला आधुनिक राजनीतिक चिन्तक था।’ इस कथन की विवेचना कीजिये।
'Machiavelli was first modern political thinker.' Discuss this statement.
खण्ड-ब (Section-B)
5. (क) ‘भारतीय संविधान संघात्मक है, परन्तु इसकी आत्मा एकात्मक है।’ विवेचना कीजिए।
'Indian Constitution is federal, but its soul is unitary.' Discuss.
(ख) ‘संसदीय शासन प्रणाली की मुख्य विशेषताओं का भारत के विशेष संदर्भ में आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।’
Critically examine the main characteristics of Parliamentary form of government with special reference to India.
(ग) आधुनिक समय में भारतीय न्यायपालिका की बढ़ती हुई भूमिका के लिए उत्तरदायी कारकों को स्पष्ट कीजिये।
Elaborate the factor responsible for the increasing role of Indian Judiciary in modern times.
6. (क) ‘राजनीतिक दलों की घटती हुई विश्वसनीयता, भारत में प्रजातंत्र के लिए घातक है।’ समीक्षा कीजिए।
'The declining reliability of the political parties is fatal for the democracy in India.' Examine.
(ख) ‘किसी भी देश के विकास के लिए प्रशासन में सच्चरित्रता परमावश्यक है।’ भारत के विशेष संदर्भ में इस कथन की समीक्षा कीजिए।
'Integrity in administration is essential for the development of any country. Explain this statement with special reference to India.
(ग) ‘राजनीति का अपराधीकरण एवं अपराधियों का राजनीतिकरण किसी भी प्रजातांत्रिक देश के लिए खतरनाक है।’ भारतीय संदर्भ में इस कथन का परीक्षण कीजिये।
'Politicization of criminals and criminalization of politics is dangerous for any democratic country.' Examine this statement in Indian context.
7. (क) महात्मा गांधी के सामाजिक एवं राजनीतिक विचारों का मूल्यांकन कीजिए।
Assess the social and political ideas of Mahatma Gandhi.
(ख) गोपाल कृष्ण गोखले के राजनीतिक विचारों को समझाइये और गांधी पर उनके प्रभाव की विवेचना कीजिये।
Explain the political ideas of Gopal Krishna Gokhale and discuss their impact on Gandhi.
(ग) ‘डॉ० बी० आर० अम्बेडकर को दलितों का मसीहा कहा जाता है।’ इस कथन के आलोक में उनके सामाजिक विचारों का मूल्यांकन कीजिए।
'Dr. B.R. Ambedkar is called a Messiah of dalilts.' Evaluate his social ideas in the light of this statement.
8. (क) भारतीय संविधान में वर्णित संवैधानिक उपचारों के अधिकार संविधान की आत्मा है। समझाइये।
Right to Constitutional Remedies as described in the Indian Constitution is the soul of the Constitution. Explain.
(ख) ‘भारत का राष्ट्रपति तानाशाह नहीं बन सकता।’ समझाइये।
'The President of India cannot become a dictator.' Explain.
(ग) ‘जब केन्द्र में सरकार बदले तो राज्यों के राज्यपालों को अवश्य त्यागपत्र दे देना चाहिए।’ इस कथन के सन्दर्भ में भारतीय राज्यों के राज्यपालों की स्थिति का मूल्यांकन कीजिए।
'When there is change of Government at the centre the Governors of States must resign.' In the context of this statement assess the position of Governors in Indian States.
UPPSC Mains Examination - 2014
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित पर टिप्पणियां कीजिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न होः
Comment on the following in not more than 200 words each:
(क) कौटिल्य का ‘सप्तांग सिद्धांत’
'Saptang Principle' of Kautilya.
(ख)‘‘राज्य का आधार इच्छा है शक्ति नहीं।’’ (टी० एच० ग्रीन) समझाइए।
"Will, not force, is the basis of the state." (T.H. Green) Explain.
(ग) राजनीति विज्ञान की ‘सत्ता’ की अवधारणा की विवेचना कीजिए।
Discuss the concept of 'authority', in Political science.
(घ) “मनुष्य स्वतंत्र पैदा होता है और वह सर्वत्र बंधनों में जकड़ा हुआ है।” (रूसो) समझाइये।
"Man is born free and everywhere he is in chains." -(Rousseau) Explain.
2. अरस्तू को राजनीतिक विज्ञान का जनक क्यों माना जाता है? व्याख्या कीजिए।
Why is Aristotle regarded as the Father of Political Science? Discuss.
3. हाब्स के संप्रभुता के सिद्धांत की विवेचना कीजिए। उसे व्यक्तिवादी विचारक क्यों कहा जाता है?
Discuss the theory of sovereignty of Hobbes. Why is he known as an Individualist Thinker?
4. मार्क्स का कहना है कि उसने हीगल के द्वन्द्वात्मक दर्शन को सिर के बल उल्टा खड़ा पाया, उसने इसे पैरों के बल सीधा खड़ा कर दिया। समझाइए।
Marx claims that he found Hegelian Dialectical method standing on its head, and that he put it back on its feet. Explain.
खण्ड-ब (Section-B)
5. निम्न में से किन्हीं दो पर टिप्पणियां लिखिएः
Comment on any two of the following:
(अ) राजनीतिक आधुनिकीकरण
Political modernization
(ब) शासन की संघात्मक व्यवस्था।
Federal system of government
(स) गांधीजी के प्रन्यास-सिद्धांत की अवधारणा।
Gandhiji's concept of Trusteeship.
6. भारत में ‘न्यायिक-पुनरावलोकन’ के सिद्धांत एवं व्यवहार की विवेचना कीजिए।
Examine the theory and practice of the Judicial-Review in India.
7. “जाति की भूमिका राष्ट्रीय स्तर की राजनीति पर उतनी नहीं है जितनी स्थानीय और राज्य राजनीति पर है।” माइकल बैंचर। उपर्युक्त कथन के प्रकाश में भारतीय प्रजातंत्र में जाति की भूमिका की विवेचना कीजिए।
'Caste plays a major role in state and local politics but it is marginal at all Indian level.' -(Michael Brechar). Discuss the role of caste in India Democracy in the light of the above statement.
8.राज्यसभा की शक्तियों का परीक्षण कीजिए एवं द्वितीय सदन के संदर्भ में उसकी भूमिका को इंगित कीजिए।
Examine the power of Rajya Sabha and identify its role as a second chamber.
UPPSC Mains Examination - 2013
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित पर टिप्पणियां कीजिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न होः
Comment on the following in not more than 200 words each:
(अ) राजनीति विज्ञान एक दर्शन के रूप में
Political Science as a Philosophy.
(ब) परम्परागत उपागम की प्रमुख विशेषताएं
Main Characteristics of the traditional approach.
(स) नकारात्मक और सकारात्मक स्वतंत्रता
Negative and Positive liberty.
(द) अरस्तू का न्याय सिद्धांत
Aristotle's theory of justice.
2. संप्रभुता को परिभाषित कीजिए तथा सार्वजनिक संप्रभुता की अवधारणा को स्पष्ट कीजिए।
Define sovereignty and explain the concept of popular sovereignty.
3. मार्क्स की विचारधारा में विसंबंधन के आधार को स्पष्ट कीजिए तथा राज्य के उपकरणात्मक सिद्धांत का मूल्यांकन कीजिए।
Explain the basic of Alienation in Marxian ideology and evaluate his instrumental theory of State.
4. टी० एच० ग्रीन के स्वतंत्रता और सामान्य इच्छा संबंधी विचारों का मूल्यांकन कीजिए।
Evaluate the view of T.H. Green on Liberty and General will.
खण्ड-ब (Section-B)
5. निम्न में से किन्हीं दो पर टिप्पणियां लिखिएः
Comment on any two of the following:
(क) अध्यक्षात्मक शासन की विशेषताएं
Features of Presidential Government.
(ख) भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन की पद्धति
Election procedure of President of India
(ग) जाति प्रथा पर बी० आर० अम्बेडकर के विचार
Views of B.R. Ambedkar on caste system
6. राजनीतिक विकास की संकल्पना की विवेचना कीजिये। लूसियन पाई द्वारा बताये गये राजनीतिक विकास में आने वाले संकटों को समझाइये।
Discuss the concept of Political Development. What are the crisis in Political development as explained by Lucian Pye.
7. “बाल गंगाधर तिलक राजनीति में क्रांतिकारी किन्तु सामाजिक सुधारों के क्षेत्र में अनुदार थे।” विवेचना कीजिए।
"Bal Gangadhar Tilak was a revolutionary in politics but a conservative in the sphere of social reforms." Discuss.
8. “भारत में राजनीतिक दल हैं किन्तु कोई दलीय व्यवस्था नहीं है।” इस कथन की समीक्षा कीजिये।
"In India there are political parties but no party system." Comment on this statement.
UPPSC Mains Examination - 2012
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित पर टिप्पणियां लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न होः
Comment on the following in not more than 200 words each:
(अ) व्यवहारवाद परम्परागत राजनीति विज्ञान के विरुद्ध एक विरोध है।
Behaviouralism is a protest against traditional Political Science.
(ब) सत्ता आदेश देने का अधिकार और आदेश के पालन करवाने की शक्ति है।
Authority is the right to give orders and power to ensure obedience.
(स) प्रत्येक राज्य इसके लिए जाना जाता है कि वह कौन से अधिकार देता है और उन्हें बनाये रखता है।
Every State is known by the rights that it maintains.
(द) बेन्थम के अनुसार सरकार के कार्य।
Functions of Government according to Bentham.
2. उदारवाद को परिभाषित कीजिये तथा वर्तमान संदर्भों में उसके महत्त्व को बतलाइये।
Define liberalism and discuss its importance in present contexts.
3. प्रजातंत्र की मुख्य समस्याओं को स्पष्ट कीजिये तथा उन्हें दूर करने के उपाय बतलाइये।
Explain major problems of democracy and suggest ways to improve them.
4. हॉब्स और लॉक में मानव स्वभाव और सामाजिक समझौते पर विचारों की तुलना कीजिय।
Compare Hobbes and Locke views on human nature and social contract.
खण्ड-ब (Section-B)
5. निम्न में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिएः
Comment on any two of the following:
(क) आधुनिकता
Modernization
(ख) संसदात्मक प्रकार की सरकार राजनैतिक अस्थिरता की ओर बढ़ती है।
Parliamentary form of Government leads to political instability
(ग) नेहरू के प्रजातांत्रिक समाजवाद पर विचार
Nehru's ideas on democratic socialism
6. गांधी के व्यक्ति और ‘साध्य’ एवम् ‘साधन’ पर विचार एवम् उनके महत्त्व को स्पष्ट कीजिये।
Explain Gandhi's ideas on individual and on 'ends' and 'means' and their importance.
7. भारतीय राजनीति में जाति की भूमिका स्पष्ट कीजिये।
Discuss role of caste in Indian Politics.
8. भारत के संविधान में मौलिक अधिकारों को स्पष्ट करते हुए उनके महत्व पर प्रकाश डालिये।
Explain the Fundamental Rights at discussed in India's Constitution and examine their importance.
UPPSC Mains Examination - 2011
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं चार पर टिप्पणियां लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न होः
Comment on any four of the following in not more than 200 words each:
(अ) राजनीति संघर्षों के समाधान की क्रियाविधि है।
Politics is a conflict-resolution mechanism.
(ब) उदारवाद और समाजवाद का अन्तर लगभग समाप्त हो गया है।
There is hardly any difference between liberalism and socialism.
(स) लोकतंत्र में नागरिक समाज की पहल की वैधता।
Legitimacy of civil society initiatives in democracy.
(द) हाब्स एक व्यक्तिवादी था।
Hobbes was an individualist.
2. लोकतन्त्र के प्रति नारीवादी दृष्टिकोण क्या है? क्या समाज में महिलाओं की स्वतंत्रता, समानता और अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए उनकी राजनीति में समान सहभागिता अपरिहार्य है?
What is feminist approach to democracy? Is equal participation of women in politics inevitable to ensure them liberty, equality and rights in society?
3. जे० एस० मिल तथा हीगल दोनों को स्वतंत्रता प्रिय थी, पर स्वतंत्रता की उनकी अवधारणाएं परस्पर विरोधी थी। इस कथन का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
Freedom was dear to both J.S. Mill and Hegel, but their approaches to freedom were diametrically opposite. Critically examine this statement.
4. राजनीति विज्ञान के अध्ययन को परम्परागत एवं व्यवहारवादी उपागमों के कठोर खांचों में बांटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसका आलोचनात्मक विश्लेषण कीजिए।
The rigid compartmentalisation of approaches to the study of political science into traditional and behavioral is infortunate. Critically analyse this statement.
खण्ड-अ (Section-A)
5. निम्न में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिएः
Write note on any two of the following:
(क) भारत में क्षैतिज संघवाद।
Horizontal federalism in India.
(ख) राज्य अनुदानित चुनाव।
State funding of elections.
(ग) महात्मा गंधीः एक आधुनिकतावादी।
Mahatma Gandhi: A modernist.
(घ) राजनीतिक संस्कृति एवं राजनीतिक समाजीकरण।
Political culture and political socialization.
6. भारतीय राजनीति में मतदाताओं को गतिमान करने हेतु ‘जाति’ कब तक एक प्रभावी कारक की भूमिका निभाती रहेगी? क्या पंचायत स्तर के चुनावों से यह अपेक्षा की जा सकती है कि वे जाति-राजनीति को वर्ग राजनीति की ओर ले जायें? तर्क दीजिए।
How long caste is going to stay as an important variable in mobilizing electors in Indian politics? Can we expect panchayat elections to transform caste-politics into class-politics? Give arguments.
7. राजनीतिज्ञ स्वयं को ‘जन-सेवक’ तथा नौकरशाह अपने को ‘लोक-सेवक’ कहते हैं, पर विकासशील देशों में वे प्रायः ‘स्वामी-मानसिकता’ से ग्रस्त होते हैं। आलोचनात्मक परीक्षण करें।
Politicians call themselves 'public servant' and bureaucrats 'civil servant', but they both suffer generally from a 'master-syndrome' in developing countries. Critically examine.
8. मिनर्वा मिल्ज विवाद के संदर्भ में भारतीय उच्चतम न्यायालय द्वारा समर्थित संविधान के मूल ढांचे की अवधारणा को स्पष्ट कीजिए तथा इसके महत्त्व का विश्लेषण कीजिए।
In the context of the Minerva Mills case explain the concept of the basic structure of the constitutions propounded by the Supreme Court and analyse its importance.
UPPSC Mains Examination - 2010
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियां लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न होः
Comment on any three of the following in not more than 200 words each:
(अ) राजनीति के अध्ययन के परम्परागत उपागमों की कमियां।
Weakness of traditional approaches to the study of politics.
(ब) लोक प्रभुसत्ता की अवधारणा।
The concept of popular sovereignty.
(स) न्याय की नारीवादी दृष्टिकोण।
Feminist view of Justice.
(द) प्रजातंत्र का अभिजनवादी सिद्धांत
Elitist theory of democaracy.
2. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दीजिये। प्रत्येक उत्तर 300 शब्दों से अधिक न हो।
Answer any two of the following in not more than 300 words each:
(अ) “समाजवाद अधिक इस्तेमाल की गई ऐसी टोपी है जिसकी मूल आकृति की कोई भी परिभाषा नहीं कर सकता है।” -सी० ई० एम० जोड़
"Socialism is a much used hat, whose original shape no one can define." –CEM Joad
(ब) “पत्नियों के साम्यवाद जैसी कोई विलक्षण धारणा (प्लेटो के अतिरिक्त) किसी ने अब तक प्रस्तुत नहीं की है” -अरस्तु
"Non else (except Plato) has introduced such novelties as communism of wives." -Aristotle
(स) “मिल एक खोखली स्वतंत्रता का पैगम्बर था।” - बार्कर
"Mill was the prophet of empty liberty."
3. मैक्यावली के राजनीति और नैतिकता सम्बन्धी विचारों की व्याख्या करें।
Discuss Mechiavelli's views on politics and morality.
4. विसंबंधन के समाप्त करने और अ-विसबंधन की अवस्था पर पहुंचने के लिस मार्क्स के नुस्खे की समीक्षा करें।
Examine Marx's Prescription for ending alienation and reaching the stage of de-alienation.
खण्ड-ब (Section-B)
5. निम्न में किन्हीं तीन पर टिप्पणियां लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न होः
Comment on any three of the following in not more than 200 words each:
(क) राजनीति का अपराधीकरण और अपराधियों का राजनीतिकरण।
Criminalisation of politics and politicisation of criminals.
(ख) राजनीति विकास के महत्त्वपूर्ण संकेतक।
Important indicators of political development.
(ग) न्यायपालिका की स्वतंत्रता एवं जवाबदेही।
Judicial independence and accountability.
(घ) अध्यक्षात्मक सरकार।
Presidential form of Government.
6. निम्न में से किन्हीं दो पर टिप्पणियां लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक न होः
Answer any two of the following in not more than 300 words each:
(क) गांधी के राज्य संबंधी विचार।
Gandhi's views on State.
(ख) अम्बेडकर के सामाजिक न्याय संबंधी विचार।
Ambedkar's views on social justice.
(ग) गोखले के सार्वजनिक जीवन/राजनीति के अध्यात्मीकरण संबंधी विचार।
Gokhale's views on spiritualisation of public life/politics.
7. आज की राजनीति की प्रकृति एवं तरीका संविधान सभा की भावी भारतीय शासन व्यवस्था की तस्वीर से बिल्कुल भिन्न है। विवेचना कीजिये।
The nature and style of present day politics is vastly different form the Constitutent Assembly's vision of Indian polity. Comment.
8. राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की क्षेत्रीय, सांस्कृतिक तथा राजनैतिक आकांक्षाओं को समझने में असफलता के कारण क्षेत्रीय दलों का प्रादुर्भाव एवं विकास हुआ है। विवेचना कीजिये।
The failure of national political parties to understand the regional, cultural and political aspirations is responsible for the emergence and growth of regional political parties. Comment.
UPPSC Mains Examination - 2009
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियां लिखिए, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न होःComment on any Three of the following in not more than 200 words each:
(क) राज्य का अस्तित्व जीवन के लिए है और इसकी निरंतरता सद्जीवन के लिए है। -अरस्तू
State exists for life and continues for the sake of good life. -Aristotle.
(ख) नकारात्मक स्वतंत्रता की अवधारणा।
The concept of negative liberty.
(ग) राजा को मैकियावेली की सलाह।
Machiavelli's advice to the Price.
(घ) संप्रभुता के सिद्धान्त पर वैश्वीकारण का प्रभाव।
The impact of Globalization on the theory of Sovereignty.
2. उदारवाद एवं मार्क्सवाद में ‘सम्पत्ति’, ‘राज्य’ एवं ‘प्रजातंत्र’ के संदर्भ में क्या मतभेद हैं। एक बेहतर समाज की स्थापना के लिए आप किस सिद्धांत को ठीक समझते है? अपने उत्तर के कारणों को स्पष्ट करें।
What are the differences between Liberalism and Marxism in the context of 'Property', 'State' and 'democracy'? Which theory do you think is better for establishing a good society? Give reasons for your answer.
3. प्लेटो और अरस्तू के विचारों में क्या अन्तर है? आपके अनुसार उनके विचारों में अन्तर का क्या कारण हो सकता है?
What are the difference in the ideas of Plato and Aristotle. According to you what could be the reasons for the difference in their ideas?
4. मार्क्स के क्रांति के सिद्धांत पर एक आलोचनात्मक निबंध लिखें। क्या आज के संदर्भों में इस सिद्धांत की कोई प्रासंगिकता हो सकती है?
Write a critical essay on Marxist Theory of Revolution. Does this theory has any relevance in the contemporary contexts?
खण्ड-ब (Section-B)
5. निम्न में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिएः
Comment on any two of the following:
(अ) राजनीतिक संस्कृति स्थायित्व एवं अवस्था का भी कारण है।
Political culture is the cause of stability as well as turbulence.
(ब) न्यायिक सक्रियता।
Judicial Activism.
(स) डॉ० बी० आ० अंबेडकर के राजनीतिक विचार।
Political ideas of Dr. B.R. Ambedkar.
(द) पंचायती राज एवं सामाजिक परिवर्तन।
Panchayati Raj and Social change.
6. तिलक के राष्ट्रवाद के विषय में विचार बतायें। किस प्रकार तिलक का राष्ट्रवाद के प्रति दृष्टिकोण अरविन्दो घोष के दृष्टिकोण से भिन्न था?
Discuss Tilak's views on Nationalism. How was Tilak's approach to Nationalism different from that of Aurobindo Ghose?
7. गांधी के सत्य एवं अहिंसा संबंधी विचारों की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिए।
Critically explain the idea of Gandhi about Trust and Non-violence.
8. भारत में मिलीजुली राजनीति से प्रधानमंत्री की सत्ता का ह्रास हुआ है। क्या आप इस मत से सहमत हैं? अपने उत्तर के समर्थन में तर्क दीजिये।
Coalition politics has undermined the authority of the Prime Minister of India. Do you agree with this view? Give reasons in support of your answer.
UPPSC Mains Examination - 2008
Section-A (खण्ड-अ)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियां लिखिए, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न होः
Comment upon any three of the following in not more than 200 words each:
(क) “न्याय एक ऐसी कड़ी है जो समाज के तंतुओं को व्यक्ति के साथ सामंजस्यपूर्ण ढंग से संयुक्त करती है जिनमें से प्रत्येक (व्यक्ति) ने अपने प्राकृतिक रूझान और प्रशिक्षण के अनुसार जीवन के कार्य को ढूंढ लिया होता है।” -प्लेटो
"Justice is the bond which holds a society together in harmonious union of individuals, each of whom has found his life work inaccordance with his natural fitnes and his tranning." –Plato
(ख) “सामान्य इच्छा जहां सामान्य है वहां इच्छा नहीं है और जहां है वहां सामान्य नहीं है।” -रूसो
"General will insofar as it is General, it is not will and insofar as it is will, it is not general." -Rousseau.
(ग) “राजनीतिक सिद्धांत में लॉक का सर्वप्रमुख अनुदान है- प्राकृतिक अधिकारों का सिद्धान्त।” -डनिंग
"Locke's major contribution to political philosophy is his theory of natural rights." –Dunning
(घ) “शक्ति को शक्ति द्वारा नियंत्रित किया जाना चाहिए।” -माण्टेस्क्यू
"Power must be checked by power." –Montesquieu
2. कौटिल्य व मैकियावेली के विचारों का तुलनात्मक अध्ययन प्रस्तुत कीजिये।
Discuss the ideas of Kautilya and Machiavelli in a comparative manner.
3. आस्टिन के सम्प्रभुता सिद्धांत की बहुलवादी विचारकों ने किन आधारों पर आलोचना की है?
On what grounds the Pluralist thinkers have criticized Austin's theory of sovereignty?
4. सोवियत संघ का विघटन मार्क्सवाद के ऊपर उदारवाद की विजय को चिन्हित करता है। क्या आप इस मत से सहमत हैं? तर्कसंगत दीजिए।
The collapse of the Soviet Union marked the triumph of Liberalism over Marxism. Do you agree with this view? Give reasons in support of your answer.
Section-B (खण्ड-ब)
5. भारतीय संसदात्मक शासन कार्यप्रणाली में व्याप्त दोषों को देखते हुए क्या अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली भारतीय राजनैतिक व्यवस्था के लिए उपयोगी सिद्ध होगी? तर्क सम्मत उत्तर लिखिए।
Keeping in view the defects in the working of the Parlimentary system in India will the Presidential system of Government prove useful for the Indian political system? Give reason in support of your answer.
6. वर्तमान युग में महात्मा गांधी के विचारों की प्रासंगिकता पर एक निबंध लिखिए।
Write an essay on the relevance of the ideas of Mahatma Gandhi in the present era.
7. राजनीतिक संस्कृति की अवधारणा को समझाते हुए भारतीय राजनीतिक वर्ग की विशेषताओं पर प्रकाश डालिये।
Explain Political culture and throw light on the characteristic features of Indian political class.
8. किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखियेः
Write notes on any two of the following:
(अ) भारतीय राजनीति में सम्प्रदायवाद
Communalism in Indian Politics.
(ब) बाबा साहेब अम्बेडकर का राजनीतिक सुझाव
Political ideas of Baba Seheb Ambedkar.
(स) भारतीय राजनैतिक दलों का स्वरूप
Nature of Indian political parties.
UPPSC Mains Examination - 2007
Section - A / (खण्ड-अ)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियां लिखिये जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न हो।
Comment upon any three of the following in not more than 200 words each:
(अ) “एक आनुभाविक खोज के रूप में राजनीति विज्ञान शक्ति के निर्धारण और साझेदारी का अध्ययन है।” -लासवेल और केपलान।
"Political Science as an empirical inquiry is the study of shaping and sharing of power." –Lasswell and Kaplan.
(ब) “अपने शरीर एवं मस्तिष्क के ऊपर व्यक्ति सम्प्रभु है।” -जे० एस० मिल
"Over his own body and mind the individual is sovereign." –J.S. Mill
(स) “राज्य व्यक्ति का पूर्ववर्ती है।” -अरस्तू
"State is prior to individual." –Aristotle
(द) “मनुष्य स्वतंत्र जन्म लेता है और वह सर्वत्र बंधनों में आबद्ध है।” -रूसो
"Man is born free and everywhere he is in chains" –Rousseau
2. “मूल्यों के सत्तात्मक आबंटन” की दृष्टि से डेविड ईस्टन की राजनीतिक व्यवस्था की अवधारणा का परीक्षण कीजिये।
Examine David Easton's concept of political system as an "Authoritative Allocation of Values."
3. हॉब्स के राजनीतिक चिन्तन के संबंध में सेबाइन के निम्नलिखित कथन का परीक्षण कीजियेः
Examine the following statement of Sabine regarding the political thought of Hobbes:
4. “सम्प्रभु की निरपेक्ष शक्ति-वस्तुतः उसके व्यक्तिवाद की आवश्यक पूरक थी।“
"The absolute power of the sovereign…was really the necessary complement of his individualism."
Section - B / (खण्ड - ब)
5. निम्नलिखत पर टिप्पणियां लिखियेः
Write short notes on the following:
(अ) “राजनीतिक दलों के अस्तित्व के अभाव में संसदीय प्रणाली का कार्यसंचालन असम्भव होगा।” - लीकॉक
"Without existence of political parties the functioning of Parliamentary Government would be impossible." –Leacock
(ब) “राजनीतिक संस्कृति राजनीतिक व्यवस्था के सदस्यों के मध्य राजनीति के प्रति व्यक्ति की अभिवृत्तियों और अभिविन्यासों का प्रतिमान है।” -आमण्ड और पावेल
"Political culture is the pattern of individual attitudes and orientations towards politics among the members of a political system." –Almond and Powell
(स) “भारतीय संविधान को संघात्मकता के तंग ढांचे में नहीं ढाला गया है”। -अम्बेडकर
"The Indian Constitution has not been set in a light mould of federalism." -Ambedkar
6. यह कहना कहां तक सत्य है कि ‘गांधीजी एक व्यवहारिक आदर्शवादी थे?’ इस सम्बन्ध में अपना मत दीजिए।
How far is it correct to say that "Gandhiji was a practical idealist" Give your views in this regards.
7. लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण से आप क्या समझते हैं? भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में इस दिशा में निकटतम अतीत में क्या प्रयास किये गये हैं? इन प्रयासों द्वारा विकासशील प्रशासन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में कहां तक सफलता प्राप्त हुई है?
What do you mean by democratic decentralisation? What efforst have been made inthe Indian political system in this directioninthe recent past? To what extent these efforts have succeeded in achieving the goals of 'development administration'?
8. सुझाव देते हुए अपने तर्क प्रस्तुत कीजिएः
Offer suggestions and advance your arguments
(अ) भारतीय राजनीति में उभरता ‘नया राजनीतिक वर्ग
Emerging 'new political class' in Indian Politics
(ब) चुनावी राजनीति में हिंसा
Violence in Electroal Politics
UPPSC Mains Examination - 2006
Section–A (खण्ड-अ)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियां लिखिए, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न होः
Comment upon any three of the following in not more than 200 words each.
(क) “कौटिल्य मात्र एक कूटनीतिज्ञ ही नहीं था बल्कि राजनीति की पाठशाला का संस्थापक भी था” -ए० एस० अल्टेकर
'Kautilya was not only a famous statesman but also the founder of a school of Politics.' –A.S. Altekar
(ख) “जिसको अरस्तू आदर्श राज्य कहता है वह प्लेटो का दूसरे दर्जे का श्रेष्ठ राज्य है।” -सेबाइन
"What Aristotle calls the Ideal state is Plato's second best state?" –Sabine
(ग) “मैकियावेली स्पष्टदर्शी तो था, परन्तु वह दूरदर्शी नहीं था। उसने इस दृष्टिकोण से वस्तुओं को देखने का प्रयास नहीं किया कि उन्हें कैसा होना चाहिए। उसने उन्हें सदा उनके यथार्थ रूप में देखा...... उसने चालाकी, या धूर्तता, को एक राजनीतिज्ञ की कला मान लेने की भूल की।” -मरे
"Machiavelli was clear sighted, but not foresighted. He never saw things as they should have been. He always saw them as they in reality were…. He mistook cunningness for the craft of statesmanship." –Murray
2. निम्नलिखित का आलोचनात्मक विवेचन कीजिएः
Critically discuss the following:
(क) प्रजातंत्र का नव-उदारवादी सिद्धांत
Neo-Liberal Theory of Democracy.
(ख) मैक्स वेबर का राजनीतिक वैधता विश्लेषण
Max Weber's Analysis of political legitimacy.
(ग) जे० एस० मिल के स्वतंत्रता संबंधी विचार
J.S. Mill's views on liberty.
3. किन्हीं दो की व्याख्या करते हुए उनका मूल्यांकन कीजिएः
Explain and evaluate any two:
(क) राजनीतिक आधुनिकीकरण एवम् सामाजिक परिवर्तन
Political Modernisation and social change.
(ख) राजनीतिशास्त्र का व्यवहारवादी उपागम; और
Behavioural approach of Political Science; and
(ग) न्याय के समाजवादी सिद्धांत
Socialist theories of justice.
4. यह कहना कहां तक न्यायोचित है कि ‘एकलवाद एक हानिकर अथवा व्यर्थ सिद्धांत है’। इस कथन के आलोक में सम्प्रभुता के बहुलवादी सिद्धांत का परीक्षण कीजिए।
"How far it is justified to say that 'Monism is a pernicious or Futile doctrine'. Examine pluralist theory of sovereignty in the light of this statement.
Section-B (खण्ड-ब)
5. निम्नलिखित पर टिप्पणियां लिखिएः
Write comments on the following:
(क) अनुच्छेद 356 और राज्यों की स्वायत्तता;
Article 356 and autonomy of state.
(ख) न्यायिक सक्रियता और संसद की सर्वोच्चता; तथा
Judicial Activism and supremacy of the Parliament.
(ग) विकास-प्रशासन में नौकरशाही की भूमिका
Role of bureaucracy in the development administration.
6. स्पष्ट रूप से व्याख्या कीजिएः
Explain clearly:
(क) राष्ट्रवाद के विकास और स्वतंत्रता के लिए संघर्ष में तिलक की भूमिका; तथा
The role of Tilak in the rise of nationalism and struggle for freedom; and
(ख) भारतीय संविधान के निर्माण और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष में बी० आर० अम्बेडकर की भूमिका।
The role of B.R. Ambedkar in the making of Indian Constitution and struggle for social justice.
7. भारत में प्रधानमंत्रीय सरकार का तेजी से विकास हुआ है। उभरती गठबंधन की राजनीति और प्रधानमंत्री की सत्ता में आप किस प्रकार समन्वय करेंगे?
The Prime ministerial Government has fast emerged in India. How would you reconcile emerging coalition politics with the Prime Minister's authority?
8. निम्नलिखित की व्याख्या कीजिएःExplain the following:
(क) भारत की राजनीति में जाति की बढ़ती भूमिका; तथा
Increasing role of caste in India's Politics.
(ख) भारत में क्षेत्रवाद और क्षेत्रीय राजनीतिक दल
Regionalism and regional political parties in India.
UPPSC Mains Examination - 2005
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियां लिखिए, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न होः
Comment on any three of the following in not more than 200 words each:
(अ) “पूरे समाज में एक ऐसी प्रक्रिया स्पष्टतः दिखलाई देती है जिससे मूल्यों का बाधकतापूर्वक आवंटन किया जाता है।” -ईस्टन"
There is discernible a process, whereby values are authoritatively allocated for the whole society." –Easton
(ब) “जब तक दार्शनिक राजा नहीं होंगे अथवा दुनिया के राजा और राजकुमार दर्शन की शक्ति और आत्मा से अनुप्राणित नहीं होंगे राज्यों से तथा मानव जाति से दुर्गुणों का अन्त नहीं होगा।” -प्लेटो
"Untill Philosophers are kings or the kings and princes of the world have the spirit and power of Philosophy the cities will never cease from evil not the human race." –Plato
(स) “मनुष्य की चेतना उसके अस्तित्व का निर्धारण नहीं करती किन्तु इसके विपरीत मनुष्यों का सामाजिक अस्तित्व उनकी चेतना का निर्माण करता है।” -मार्क्स
"It is not the Consciousness of men that determines their existence, but on the contrary their Social existence determines their consciousness." –Marx
(द) “प्रकृति ने मानव जाति को प्रसन्नता और पीड़ा नामक दो सार्वभौम स्वामियों के शासन में स्थापित किया है। एक ओर सही गलत के मापदण्ड और दूसरी ओर कारणों और प्रभावों की शृंखला इनके सिंहासन से बंधी हुई है।” -बेन्थम
"Nature has placed mankind under the governance of two Sovereign masters, Pain and Pleasure. The standard of right and wrong on the one hand and the chain of causes and effects on the other, are fastened to their throne." –Bentham
2. “एक लोकतांत्रिक समग्रता में हमें तीन विभिन्न तत्त्वों में अन्तर करना चाहिएः”
"In a democratic whole we must make a distinction between three diverse elements."
(अ) एक ऐसी वास्तविकता, जिसमें अभिजन वर्ग त्वरित गति से चक्रित होता रहता है।
a reality, that is rapid circulation of elites,
(ब) एक ऐसी आकांक्षा, जिसे समानता कहा जा सकता है और
an desire, that is equality and
(स) एक ऐसी गलतफहमी, जिसे जनता की प्रत्यक्ष सरकार के रूप में विज्ञापित की जाती हैं -एफ० बुर्जियो
an illusion, that is paraded as direct government of the masses. –F Burzio
सोदाहरण विवेचना कीजिए।Discuss and illustrate.
3. निम्नलिखित अवधारणाओं का परीक्षण कीजिएः
Examine the following concepts:
(अ) स्वतंत्रता ही विकास है।(अमृत्य सेन)
Freedom As Development. (Amritya Sen)
(ब) केवल समानता ‘न्याय’ नहीं ला सकती हैं।(जॉन राल्स)
Equality is not Justice. (John Rawls)
4. सामाजिक समझौते के सैद्धांतिक घेरे में मानव प्रकृति, सिविल समाज और सार्वभौमिकता एवं अधिकारों के अन्तर संबंधों को समझने का जो प्रयास पाश्चात्य राजनीतिक दर्शन में हुआ है, उसे समझाकर लिखिये।
Explain the efforts made in the Western Political philosophy to understand human nature, Civil Society and inter-relationship between sovereignty and right in the theoretical framework of Social Contract.
खण्ड-ब (Section-B)
5. निम्नलिखित पर टिप्पणियां लिखिएः
Write short on the following:
(अ) राजनीतिक विकास के लिए अनुकूल राजनीतिक संस्कृति
Political Sulture conductive to Political Development.
(ब) ‘सत्य’ की गांधीय अवधारणा
Gandhian concept of 'Truth'.
(स) भारतीय न्यायपालिका एक तीसरे सदन के रूप में
'Third Chamber Judiciary' in India.
6. संघवाद की सैद्धान्तिक तत्त्ववादी विवेचना करते हुए भारत के त्रिस्तरीय संघवाद का योगदान मूल्यांकित कीजिए।
Discuss the theoretical nuances of Federalism and evaluate the contribution of three Tier Federation of India to Constitutional theory.
7. “भारत की गठबंधन राजनीति ने इंग्लैण्ड की वेस्ट मिनिस्टर संसदीय व्यवस्था को एक ईस्ट मिनिस्टर संसदीयता में बदल दिया है।” क्यों और कैसे?
"The Alliance Politics of India has revised the West Minister Parliamentary system of U.K. into as East Minister Model of Parliamentarianism." How and why?
8. दो सुझाव देते हुए अपने तर्क प्रस्तुत कीजिएः
Offer Two suggestions and advance your arguments:
(अ) भारत में नौकरशाही का नया स्वरूप।
(a) A new structure of Bureaucracy in India.
(ब) भारत में पंथ निरपेक्ष समाज का शुद्धीकरण।
(b) Strengthening of Secular society in India.
UPPSC Mains Examination - 2004
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियां लिखिए, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न होः
Comment on any three of the following in not more than 200 words each:
(अ) राज्य पृथ्वी पर ईश्वर है। -(हीगल)
State is God on Earth. -(Hegel)
(ब) राज्य का आधार शक्ति नहीं, इच्छा है। -(ग्रीन)
Will, not force, is the basis of the State. -(Green)
(स) प्राकृतिक अवस्था सबके साथ सबका युद्ध है। -(हॉब्स)
The state of nature is war of all against all. -(Hobbes)
(द) क्योंकि समाज संघात्मक है सत्ता को भी संघात्मक होना चाहिये। -(लास्की)
Because the society is federal, the authority must also be federal. –(Laski)
2. राजनीतिक जीवन के अध्ययन के मार्क्सवादी दृष्टिकोण का परीक्षण कीजिए
Examine the Marxian approach to the study of political life.
3. शक्ति को परिभाषित करते हुए इसकी विशेषताओं और स्रोतों को स्पष्ट कीजिए। शक्ति और सत्ता में विभेद कीजिए।
Define Power and explain its characteristics and source. Distinguish between Power and Authority.
4. मैकियावली का सिद्धांत ‘स्थान और काल दोनों दृष्टियों से संकीर्ण है’ इस कथन की व्याख्या कीजिए।
Machiavelli's theory is 'narrowly local and narrowly dated'. Examine this statement.
खण्ड-ब (Section-B)
5. निम्नलिखित पर टिप्पणियां लिखिएः
Write short notes on the following:
(अ) भारतीय संविधान का अनुच्छेद 32
Article 32 of the Indian Constitution.
(ब) एक मानववादी के रूप में जवाहर लाल नेहरू
Jawahar Lal Nehru as a humanist.
(स) क्षेत्रीय राजनीति के बढ़ते प्रभाव ने राष्ट्रीय राजनीति में अस्थिरता उत्पन्न की है।
The instability in national politics is due to rising influence of regional politics.
6. न्यायिक सक्रियता की व्याख्या कीजिए तथा भारत में कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के पारस्परिक संबंधों पर इसके प्रभाव का मूल्यांकन कीजिए।
Explain the concept of Judicial Activism and evaluate us impact on the relationship of Executive and Judiciary in India.
7. “हाल के वर्षों में राज्यपाल का पद अधिक विवादास्पद हो गया है।” उपयुक्त उदाहरणों की सहायता से इस कथन की व्याख्या कीजिए।
"The office of Governor has become more controversial in recent years." Explain this statement with the help of suitable examples.
8. राजनीतिक तथा सामाजिक सुधारों के बारे में तिलक के विचारों का परीक्षण कीजिए
Examine the views of Tilak on political and social reforms.
UPPSC Mains Examination - 2003
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियां लिखिए, जिनमें प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न होः
Comment on any THREE of the following in not more than two hundred words each.
(अ) “संत थॉमस एक्विनाज एक ईसाई अरस्तू था।”
"Saint Thomas Acquinas was a Christianised Aristotle."
(ब) “रूसो, लॉक के निष्कर्षों को हॉब्स की मनोदशा के साथ जोड़ता है।”
"Rousseau combines the conclusions of Locke with the temper of Hobbes."
(स) “प्लेटो का दार्शनिक राजा न तो बाद में जोड़ा गया है और न ही वह कोई अतिरिक्त विचार है, वह तो उसके तर्क की चरम परिणति है।”
"The Philosopher King of Plato is neither an addition nor an insertion, but a Logical apex of the whole argument."
(द) बेन्थम का उपयोगिता का सिद्धांत।
Bentham's doctrine of utility.
2. सम्प्रभुता के बहुलवादी सिद्धांत का परीक्षण कीजिए।
Examine pluralist theory of sovereignty.
3. लोकतंत्र के सिद्धांतों पर एक आलोचनात्मक टिप्पणी लिखिए।
Write a critical note on the theories of democracy.
4. “न्याय” और “समानता” की अवधारणाओं का मूल्यांकन व्यक्ति के प्राकृतिक अधिकारों के रूप में कीजिए।
Assess the concepts of 'Justice' and 'Equality' as Natural Rights of the individual.
खण्ड-ब (Section-B)
5. निम्नलिखित पर टिप्पणियां लिखिएःWrite short notes on the following:
(अ) राजनीतिक संस्कृति और विकास
Political Culture and Development
(ब) न्यायपालिका-एक तृतीय सदन के रूप में
Judiciary as a Third Chamber
(स) भारत में आतंकवाद एवं लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण
Terrorism and emocratic Nation Building in India.
6. भारत में गठबंधन सरकार की संसदीय और असंसदीय विशेषताओं की विवेचना करते हुए देश में सहकारी संघवाद के विकास में उसकी भूमिका समझाइये।
Discuss the Parliamentary and Unparliamentary features of Coalition Government in India and explain its role in the development of Cooperative Federalism in the country.
7. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को महात्मा गांधी का योगदान समझाते हुए जिन्ना और अम्बेडकर के साथ उनके मतभेदों पर टिप्पणी कीजिए।
Explain the contribution of Mahatma Gandhi to India Freedom Struggle and comment upon his differences with Jinnah and Ambedkar.
8. उत्तर प्रदेश की चुनावी राजनीति में जातीय समीकरणों पर एक निबन्ध लिखिए।
Write an essay on the caste equations in the electroal politics of Uttar Pradesh.
UPPSC Mains Examination - 2002
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियां लिखिये, जिनमें प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक की न होः
Comment on any THREE of the following in not more than two hundred words each.
(क) प्राकृतिक अवस्था सबके साथ सबका युद्ध है। -(हॉब्स)
"The State of nature is war of all against all." -(Hobbes)
(ख) राज्य वर्ग संघर्ष की असाम्यता का परिणाम है। -(लेनिन)
"State is the result of the irreconcilability of class antagonism." -(Lenin)
(ग) राज्य पृथ्वी पर ईश्वर का आगमन है। -(हीगल)
"The State is march of God on earth." -(Hegal)
(घ) राज्य व्यक्ति का वृहत्तम स्वरूप है। -(प्लेटो)
"State is man writ large." -(Plato)
2. राजनीतिशास्त्र के अध्ययन के लिये कौन सी विविध पद्धतियां हैं? उनका मूल्यांकन कीजिये।
What are the different approaches to the study of Political Science? Examine them.
3. मैकियावली का दर्शन ‘राज्य के सिद्धांत की अपेक्षा राज्य की सुरक्षा का सिद्धान्त है।’ व्याख्या कीजिये।
Machiavelli's philosophy is 'the theory of preservation of State rather than a theory of the State.' Explain.
4. “स्वतंत्रता और समानता एक दूसरे के पूरक हैं। क्योंकि समानता के बिना स्वतंत्रता संभव नहीं है।” इस वक्तव्य की विवेचना कीजिये।
"Liberty and equality compliment each other because without equality it is not possible to have liberty." Examine the above statement.
5. प्लेटो का रिपब्लिक - “विश्व विद्यालय, परिवार और चर्च है।” स्पष्ट कीजिए।
Plato's Republic is a "University, a family and a Church." Explain.
खण्ड-ब (Section-B)
6. निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखियेः
Write short notes on the following:
(क) “वेबर का नौकरशाही का सिद्धांत”
"Weber's theory of Bureaucracy."
(ख) “न्यायिक सक्रियतावाद”
"Judicial Activism"
(ग) “भारतीय राजनीति में दबाव गुटों की भूमिका”
"Role of Pressure groups in Indian Politics"
7. के. सी. व्हीयर के कथन कि भारत पूरक संघात्मक लक्षणों सहित एक एकात्मक राज्य है न कि पूरक एकात्मक लक्षणों सहित संघात्मक राज्य का, आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।
Critically examine the statement of K.C. Wheare that India is a Unitary State with subsidiary federal features rather than a federal State with subsidiary unitary features.
8. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की संविधान के संरक्षक एवं अधिकारों के रक्षक के रूप में भूमिका का वर्णन कीजिये।
Discuss the role of the Supreme Court of India as a guardian of the Constitution and protector of Fundamental Rights.
9. भारतीय राजनीति दलीय व्यवस्था के उभरते स्वरूप का वर्णन कीजिए तथा उनके भीतर क्रियाशील हित-समूहों की विवेचना कीजिए।
Describe the emerging trends of Indian political parties system and discuss about the interest-groups functioning within them.
10. पण्डित नेहरू ने किन सिद्धांतों के आधार पर राष्ट्रीय मतैक्य स्थापित किया था? क्या आज की परिस्थिति में वे सिद्धांत प्रासंगिक हैं?
On which principles did Pandit Nehru established a national consensus? Are those principles relevant in present day situation. Explain.
UPPSC Mains Examination - 2001
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिये। प्रत्येक टिप्पणी 200 शब्दों से अधिक न हों।
Write notes on the following is not more than 200 words each:
(अ) “अपनी प्रजा के सुख में राजा का सुख है, प्रजा के कल्याण में उसका कल्याण है” -(कौटिल्य)
"In the happiness of his subjects lies the King's happiness, in their welfare his welfare." –(Kautilya)
(ब) “इच्छा, न कि शक्ति राज्य का आधार है।” -(टी.एच. ग्रीन)
Will, not force, is the basis of State. –(T.H. Green)
(स) “विधि इच्छा से अप्रभावित विवेक है।” -(अरिस्टोटल)
"Law is reason unaffected by desire" –(Aristotle)
2. सम्प्रभुता के बहुलवादी सिद्धांत की आलोचनात्मक समीक्षा कीजिये।
Give a critical analysis of the Pluralistic views of Sovereignty.
3. बेन्थम के राजनीतिक विचारों के महत्व का परीक्षण कीजिये।
Examine the importance of the political ideas of Bentham.
4. लोक-सम्प्रभुता सिद्धांत के दार्शनिक आधार एवं मानव जाति के लिए उसके महत्त्व की विवेचना कीजिए।
Discuss the philosophical basis of the doctrine of popular sovereignty, and its significance for mankind.
5. उदारतावाद के सिद्धांत की वर्तमान दशा का, विशेषकर उसकी स्वतंत्रता, प्रजातंत्र और न्याय की संकल्पनाओं के संदर्भ में समीक्षात्मक विश्लेषण कीजिये।
Critically analyse the current state of the theory of Liberalism with specific reference to its concepts of Liberty, Democracy and Justice.
खण्ड-ब (Section-B)
6. निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखियेः
Write notes on the following:
(क) अम्बेडकर का सामाजिक न्याय का सिद्धांत
Ambedkar's theory of social justice
(ख) भारत में राजनीतिक आधुनिकीकरण
Political modernization in India
(ग) जिन्नाह का दो राष्ट्र सिद्धांत
Jinnah's two-nation theory
7. “राजनीतिक सुधार सामाजिक सुधारों के पहले हों, बाद में नहीं।” तिलक के इस कथन की विवेचना कीजिये।
"Political reform must precede and not follow social reforms must precede and not follow social reforms." Discuss this statement of Tilak.
8. उत्तर प्रदेश में पंचायत राज संस्थाओं के संगठन और उनकी प्रगति का विवरण दीजिये और इस बात का परीक्षण कीजिए कि ग्रामीण पुनर्निर्माण और ग्रामीण विकास में वे कहां तक सहायक हैं?
Describe the organisation and progress of Panchayati Raj institutions in Uttar Pradesh and examine the extent to which they serve as instruments of rural reconstruction and rural development. Discuss.
9. “न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति संयुक्त स्वतंत्र न्यायपालिका भारत के संविधान की प्रमुख विशेषता है।” विवेचना कीजिये।
"An independent Judiciary, having the power of 'Judicial Review' is a prominent feature of the Indian Constitution." Discuss.
10. भारत में जातिवाद, साम्प्रदायिकतावाद और प्रादेशिकतावाद ने राजनीतिक समाजीकरण और विकास पर कहां तक और किस प्रकार प्रतिकूल प्रभाव डाला है।
How far and in what ways casteism, Communalism and Regionalism have adversely affected the process of political socialization and development in India?
UPPSC Mains Examination - 2000
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए। प्रत्येक टिप्पणी 200 शब्दों से अधिक न होः
Write notes on the following in not more than 200 words each:
(अ) मूल्य-तथ्य प्रभेद।
Value-fact Dichotomy
(ब) ‘अधिकतम व्यक्तियों का अधिकतम सुख।’
'The greatest good of the greatest number.'
(स) ‘मिल एक अनिच्छुक लोकतंत्रवादी है।’ -वेपर
'Mill is a reluctant democrat.' -Wapper
2. ‘शक्ति’ की अवधारणा का परीक्षण कीजिए। यह ‘प्रभाव’ तथा ‘सत्ता’ से किस प्रकार भिन्न है?
Examine the concept of 'Power'. How is it different form 'Influence' and 'Authority?'
3. ‘लोकतांत्रिक समाजवाद’ के बुनियादी सिद्धांतों का विवेचन कीजिए। यह मार्क्सवाद से किस प्रकार भिन्न है?
Examine the basic principles of 'Democratic Socialism'. How does it differ form Marxism?
4. सामाजिक न्याय की अवधारणा समझाइए। यह समानता और स्वतंत्रता के अधिकारों की पूर्व स्थिति किस प्रकार है? सोदाहरण स्पष्ट कीजिए।
Explain the concept of social justice. How does it respect a pre-condition for rights of equality and liberty? Illustrate your answer.
5. कौटिल्य द्वारा वर्णित के सप्तांग सिद्धांत का विवेचन कीजिए।
Discuss the Saptang theory of state as described by Kautilya.
खण्ड-ब (Section-B)
6. निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए।
Write notes on the following:
(अ) बहुल कार्यपालिका
Plural Executive
(ब) राजनीतिक संस्कृति
Political Culture
(स) उत्तर प्रदेश में सम्पन्न पंचायत चुनाव
Panchayat Election in Uttar Pradesh
7. तिलक तथा गोखले के राजनीतिक विचारों का तुलनात्मक अध्ययन कीजिए।Make a comparative study of the political views of Tilak and Gokhale.
8. अन्ततः संवैधानिक कानून नहीं अपितु राजनीतिक तत्व भारत में केन्द्र राज्य सम्बन्धों को निर्धारित करते हैं। क्या आप इस मत से सहमत है? कारण सहित उत्तर दीजिए।
It is not constitutional law but political factors which ultimately determine a Union-State relations in India. Do your agree with this view? Give reason in support of your answer.
9. संविधान के अभिभावक के रूप में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय की भूमिका का परीक्षण कीजिए।
Examine the role of the India Supreme Court as the guardian of the Constitution.
10. भारत में स्थायी दलीय व्यवस्था की समस्या तथा संभावना का विवेचन कीजिए।
Discuss the problem and prospect of stable party system in India.
UPPSC Mains Examination - 1999
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणी लिखिए। प्रत्येक टिप्पणी 200 शब्दों से अधिक न होः
Write note on any three of the following in not more than 200 words each:
(अ) “समस्त पदार्थ आसानी से और पर्याप्त मात्रा में तथा उच्च कोटि के उत्पादित होते हैं, जबकि एक व्यक्ति उसी कार्य को करे जो उसके लिए स्वाभाविक हो तथा उसे उचित समय पर करे और अन्य कार्यों को छोड़ दें।” -(प्लेटो)
"All things are produced more plentifully and easily and of a better quality when one man does one thing which is natural to him and does it at the right time and leaves other things." -(Plato)
(ब) “विद्रोह का कारण सदैव असमानता में पाया जाता है।” -(अरस्तू)
"The cause of sedition is alway to be found in inequaltiy." -(Aristotle)
(स) “राज्य का आधार शक्ति नहीं, इच्छा है।” -(ग्रीन)
"Will not force, is the basis of the State." -(Green)
(द) “लोग की रक्षा के लिए ईश्वर ने राजा की सृष्टि की।” -(मनु)
"For the protection of people, the Lord created a king. " -(Manu)
2. “राजनीति विज्ञान का प्रारम्भ तथा अन्त राज्य के साथ होता है।“ व्याख्या कीजिए।
"Political Science begins and ends with the State." Explain it.
3. ऑस्टिन के सम्प्रभुता-सिद्धांत का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
Critically examine the Austinian theory of sovereignty.
4. प्राकृतिक अधिकार के सिद्धांत का परीक्षण कीजिए।
Examine theory of natural rights.
5. लोकतंत्र के सफल क्रियान्वयन की विभिन्न शर्तों की विवेचना कीजिए।
Discuss the various conditions for the successful working of democracy.
खण्ड-ब (Section-B)
6. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिएः
Write notes on any two of the following.
(अ) भारतीय संघवाद में उभरती प्रवृत्तियां,
Emerging trends in Indian Federalism.
(ब) अध्यक्षात्मक सरकार,
Presidential Government.
(ए) भारतीय राजनीति में हिंसा।
Violence in Indian Politics.
7. भारतीय संविधान के निर्माण में अम्बेडकर की भूमिका की विवेचना कीजिए।
Discuss the role of Ambedkar in framing the Constitution of India.
8. वर्तमान संदर्भों में गांधीजी के सामाजिक एवं राजनीतिक विचारों की प्रासंगिकता पर अपने विचार अभिव्यक्त कीजिये।
Give your opinion about the relevance of Gandhian social and political thoughts in the present context.
9. “प्रशासनिक विचार प्रक्रिया में आज भी नौकरशाही की ही प्रबलता है।” विवेचना कीजिए।
"Bureaucracy continues to dominate the contemporary administrative thought process." Discuss.
10.‘दबाव समूह’ अवधारणा की व्याख्या कीजिये तथा इसकी भूमिका का वर्णन कीजिये।
Explain the concept of 'Pressure Group' and decscribe its role.
UPPSC Mains Examination - 1998
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणी लिखिये। प्रत्येक टिप्पणी 200 शब्दों से अधिक न हो।
Write notes any three of the following in not more than 200 words each:
(अ) ‘रिपब्लिक’ शिक्षा पर कभी भी लिखी गई सर्वश्रेष्ठ पुस्तक है। -(रूसो)
"The Republic is pre eminently the finest treatise on education over written." -(Rousseau)
(ब) राज्य उन्नत जीवन के लिए विद्यमान है न कि केवल जीवन के लिये। -(अरस्तू)
The state exists for the sake of good life and not for the sake of life alone.
(स) “अपनी प्रजा के सुख में राजा का सुख है, प्रजा के कल्याण में उसका कल्याण है।” -(कौटिल्य)
"In the happiness of his subjects lies the king's happiness in their welfare his welfare." -(Kautilya)
(द) ‘जब राज्य होगा तो स्वतंत्रता नहीं हो सकती, जब स्वतंत्रता रहेगी तो कोई राज्य अस्तित्व में नहीं रहेगा’। -(लेनिन)
"While the state exists there is not freedom which there is freedom there will be no state." –(Lenin)
2. ‘व्यवहारवाद सामान्य विचार के रूप में मनुष्य की समस्याओं के समाधान हेतु नहीं लिया जा सकता है।’ इस कथन की आलोचनात्मक व्याख्या कीजिये।
'Behaviourism, is a conceptual framework cannot be applied to the study of human problem'. Critically examine this statement.
3. शक्ति को परिभाषित कीजिये। राजनीतिक व्यवस्था पर इसके असन्तुलित वितरण के प्रभावों का विश्लेषण उपयुक्त उदाहरणों की सहायता से कीजिए।
Define power and analyse with the help of suitable examples the effect of uneven distribution of power on the working of political system.
4. क्या आप इस दृष्टिकोण से सहमत हैं कि लॉक एक संगत राजनैतिक दर्शन का प्रतिपादन न कर सका? तर्क सहित उत्तर दीजिये।
Do you agree with the view that Locke could not give a consistent political philosophy? Give reasons for your answer.
5. “बैंथम के सिद्धांत में संशोधन कर मिल ने उपयोगितावाद की सरलता और विषयनिष्ठता का अन्त कर दिया।” इस कथन की मीमांसा कीजिये।
"In an attempt to reform Bentham's theory. Mill destroyed the simplicity and objectivity of utilitarianism." Analyse the statement.
खण्ड-ब (Section-B)
6. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणियां लिखियेः
Write notes on any two of the following:
(अ) भारतीय संविधान प्रथमतः और मूलतः एक सामाजिक दस्तावेज है।
Indian Constitution is primarily and basically a social document.
(ब) हमारे राजनीतिक जीवन में अब भी जाति मूल और प्रभावी सामाजिक इकाई है।
Castes are the basic social units still effective in our political life.
(स) राजनैतिक समाजीकरण के अभिकरण।
7. आमण्ड द्वारा व्याख्यायित राजनीतिक संस्कृति के विभिन्न प्रकारों में से भारत में कौन सा प्रकार हो सकता है? इस परिप्रेक्ष्य में राजनीतिक विश्लेषण में राजनीतिक संस्कृति की उपयोगिता पर प्रकाश डालिये।
Which of the types of Political culture as envisaged by Almond is applicable in India? In this perspective explain the utility of political culture in the political analysis.
8. जवाहरलाल नेहरू का राजनीतिक चिन्तन महात्मा गंधी के विचार से कहां तक प्रभावित था, विश्लेषण कीजिये।
To what extent Jawahar Lal Nehru's political philosophy was influenced by the ideas of Mahatma Gandhi. Explain.
9. भारत में निर्वाचन प्रणाली के दोषों को इंगित कीजिए। क्या सूची प्रणाली वर्तमान चुनाव प्रणाली का उपयुक्त विकल्प हो सकती है?
Point out the defects in the electoral system in India. Can the list system be a suitable alternative to the existing election system?
10. भारत में क्षेत्रीयतावाद की प्रकृति एवं भूमिका का परीक्षण कीजिये। किस सीमा तक इसने राष्ट्रीय एकीकरण को अवरूद्ध किया है?
Discuss the nature and role of regionalism in India. To what extent has it hampered national integration?
UPPSC Mains Examination - 1997
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणी लिखिये। जिनमें प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न होः
Comment on any three of the following in not more than 200 words each.
(अ) “अंग्रेजी भाषी लोगों ने जिन राजनीतिक दार्शनिकों को जन्म दिया है, उन सभी में कदाचित हॉब्स महानतम है।” -(सेबाइन)
"Hobbes, probably is the greatest writer on political philosophy that the English speaking people have produced." -(Sabine)
(ब) “लॉक के राजदर्शन में हर बात व्यक्ति के इर्द-गिर्द धूमती है।” -(वागन)
"Everything in Locke's political philosophy revolves round the individual." -(Vaughan)
(स) “राज्य वर्ग-संघर्ष की असाम्यता का परिणाम है।” -(लेनिन)
"State is the result of irreconcilability of class-antagonism." -(Lenin)
(द) “क्योंकि समाज संघात्मक है, सत्ता को भी अवश्य ही संघात्मक होना चाहिए।” -(लास्की)
"Because the society is federal, the authority must also be federal." -(Laski)
2. राजनीति विज्ञान के अध्ययन में मार्क्सवादी उपागम का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिये।
Critically evaluate Marxist Approach to th study of political Science.
3. राजनीति विज्ञान में औचित्यपूर्णता की अवधारणा पर एक लघु निबंध लिखिए।
Write a short essay on the concept of legitimany in Political Science.
4. मैकियावेली का दर्शन ‘राज्य के सिद्धांत की अपेक्षा राज्य की सुरक्षा का सिद्धांत है।’ इस कथन को समझाइये और परीक्षण कीजिये।
Machiavelli's doctrine is 'the theory of preservation of State rather than a theory of the State.' Explain the examine this statement.
5. लोकतांत्रिक समाजवाद के मूल सिद्धांतों का परीक्षण कीजिये। किन महत्वपूर्ण मामलों में यह मार्क्सवाद से भिन्न है? व्याख्या कीजिये।
Examine the basic principles of Democratic Socialism. In what important aspects does it differ form Marxism?
खण्ड-ब (Section-B)
6. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखिए-
Write notes on any two of the following:
(अ) “भारतीय राजनीति ने जाति को प्रभावित किया है और जाति ने भारतीय राजनीति को।”
"Indian Politics has influenced caste and caste has influenced Indian Politics."
(ब) “वेबर का नौकरशाही का सिद्धांत।”
"Weber's theory of Bureaucracy."
(स) भारत में “पंचायती राज का क्रियान्वयन।
"Working of Panchayati Raj" in India.
7. जब केन्द्र और राज्यों में दो विभिन्न राजनीतिक दलों की सत्तायें हों, तब व्यावहारिक रूप में, राज्य कहां तक स्वतंत्रता का अनुभव करते है? व्याख्या कीजिये।
How far the State feel independent in actual practics when there are governments of two different political parties in the Centre and the States? Explain.
8. “अशांति के इस युग में गांधीवाद मानवता का एकमात्र सहारा है।” विवेचना कीजिये।"In this age of unrest Gandhism is the only hope for humanity. " Analyse.
9. भारत के विशेष संदर्भ में दबाव गुटों की भूमिका तथा कार्यविधियों की व्याख्या कीजिये।
"Discuss, with special reference to India, the role of Pressure Groups and the methods used by them."
10. भारत में राज्यपाल की भूमिका का परीक्षण कीजिए। क्या राज्यपाल कभी अपने स्वविवेक के अनुसार कार्य कर सकता है? व्याख्या कीजिए
Examine the role of Governer in India. Can he, in any way, act according to his own direction? Explain.
UPPSC Mains Examination- 1996
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणी लिखिये, जिनमें प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न होः
Comment on any three of the following in not more than 200 each:
(अ) “प्राकृतिक अवस्था सब के साथ सबका युद्ध है।” -(हॉब्स)
"The state of nature is war of all against all." -(Hobbes)
(ब) “राज्य का आधार, शक्ति नहीं, संकल्प है।” -(ग्रीन)
"Will, not force, is the basis of the State." -(Green)
(स) “मध्ययुग के राजनीतिक और सामाजिक पक्षों को अगस्टीन के बिना समझा नहीं जा सकता।” -(जे० एन० फिन्स)
"One cannot understand the Middle Ages on its political and understand the Middle Ages on its. " -(J. N. Figgs)
(द) “अधिकार इसलिए लागू किये जाते हैं क्योंकि वे अधिकार हैं। वे इसलिए अधिकार नहीं हैं कि उन्हें लागू किया जाता है।”-(एन० आर० वाइल्ड)
"Rights are enforced because they are rights. They are not rights because they are enforced." -(N.R. wilde)
2. मनुस्मृति में वर्णित प्रमुख राजनीतिक विचारों का संक्षिप्त विवरण दीजिये और एक आलोचना भी प्रस्तुत कीजिए।
Give a brief account of the major political ideas contained in the Manusmriti and add a critique also.
3. मूल्यों के सत्तात्मक आवंटन की दृष्टि से डेविड ईस्टन की राजनीतिक व्यवस्था की अवधारणा का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये।
Critically examine David Easton's concept of Political System as an Authoritative Allocation of Values.
4. राजनीतिक चिन्तन के इतिहास में मैकियाबेली के महत्व की व्याख्या कीजिये। क्या यह कहना ठीक है कि मैकियाबेली का सिद्धांत “स्थान और काल दोनों दृष्टियों से संकीर्ण है?”
Discuss the importance of Machiavelli in the history of theory is "narrowly local and narrowly dated?"
5. “अभिजन” की अवधारणा का परीक्षण कीजिये। एक जनतंत्र में वे लोग क्या-क्या भूमिकायें निभाते हैं?
Examine the concept of 'Elites'. What roles do they play in a democracy?
खण्ड-ब (Section-B)
6. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखियेः 40
Write notes on any two of the following:
(अ) “राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धांत पवित्र घोषणा मात्र नहीं, बल्कि राज्य की नीति के मार्गदर्शन के लिये स्पष्ट निर्देश है।”
"The Directive Principles of State policy are not mere pious declaration but clear directions for the guidance of State policy."
(ब) “भारत में राज्यसभा किसी संघात्मक उद्देश्य को पूरा नहीं करती”।
"The Rajya Sabha in India does not serve any federal purpose."
(स) “यदि पंचायती राज और जिला प्रशासन को ग्रामीन शासन को द्वैध व्यवस्था में अपना सह-अस्तित्व निभाना है तो उन्हें एक नया सम्बन्ध विकसित करना चाहिए।”
"The Panchayati Raj and District Administration should develop a new relationship, if they have to co-exist in this dyarchical system of rural governance."
7. राजनीतिक विकास एवं संस्कृति की अवधारणाओं का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये
Critically examine the concepts of Political Development and Political Culture.
8. गोपालकृष्ण गोखले और बाल गंगाधर तिलक के प्रमुख राजनीतिक विचारों में अन्तर स्पष्ट कीजिये।
Contract the major political ideas of Gopal Krishna Gokhale with that of Bal Gangadhar Tilak.
9. संघ सरकार में बहुदलीय शासन के वर्तमान प्रयोग ने भारत में वेस्टमिन्स्टिर संसदीयता को किस प्रकार संशोधित किया है? राष्ट्रवाद, पंथनिरपेक्षता तथा क्षेत्रवाद को दिये गये इसके योगदान का मूल्यांकन कीजिये।
How has the present coalition experiment in federal government revised the west minister Parliamentarianism in India? Evaluate its contribution to Nationalism, Secularism and Regionalism.
10. भारत में ‘न्यायिक सक्रियतावाद’ पर एक निबन्ध लिखिये।
Write an essay on 'Judicial Activism.'
UPPSC Mains Examination - 1995
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणी लिखिये, जिनमें प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न होः
Comment on any three of the following in not more than 200 words each:
(अ) ‘जब तक दार्शनिक राजा नहीं होंगे अथवा जब तक संसार के राजाओं और शासकों में दर्शन की भावना और शक्ति न हो, तब तक राज्यों को उनके दोषों से मुक्ति नहीं मिलेगी।’ -(प्लेटो)
'Until philosophers are kings or kings and princes of this world have the spirit and power of philosophy……cities will never have rest from the evil. -(Plato)
(ब) ‘मनुष्य एक राजनीतिक प्राणी है।’-(अरस्तू)
'Man is a political animal'. -(Aristotle)
(स) ‘प्रकृति ने मनुष्यों को दो सार्वभौम शक्ति सम्पन्न स्वामियों के अधीन रखा है- दृःख तथा सुख।’ -(ग्रीन)
'Nature has placed mankind under the governanace of two sovereign master-pain and pleasure.'-(Green)
2. व्यवहारवादी तथा उत्तर व्यवहारवादी क्रांतियों की प्रकृति तथा उनके योगदान का परीक्षण कीजिये। क्या उन्हें क्रांति की संज्ञा देना उचित है?
Examine the nature and contribution of Behaviouralism and Post-behaviouralism. Is it correct to call them as revolutions?
3. प्राकृतिक अवस्था में व्यक्ति के प्राकृतिक अधिकार-जीवन, स्वतंत्रता और सम्पत्ति है।ष् (लॉक) विवेचना कीजिये।
"The natural rights of an individual in the state of nature are life, liberty and estate." (Locke) Discuss.
4. कौटिल्य द्वारा प्रतिपादित ‘मण्डल’ तथा ‘षाड्गुण्य’ सिद्धान्त का परीक्षण कीजिये।
Examine the theory of 'Mandal' and 'Shadgunya' as propounded by Kautilya.
5. ‘राज्य का लोप हो जायेगा’ (ऐंगल्स) स्पष्ट कीजिये।
'The State will wither away.' (Engels) Explain.
खण्ड-ब(Section-B)
6. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी लिखियेः
Write short notes on any two of the following:
(अ) ‘भारत में अनेक राजनीतिक दल हैं किन्तु कोई दल व्यवस्था नहीं है।
'India has several political parties but no party system.'
(ब) न्यायिक पुनर्निरीक्षण का संवैधानिक महत्व।
Constitutional significance of judicial review.
(स) समाजवाद पर नेहरू के विचार।
Nehru's views on Socialism.
7. ‘दबाव समूह’ क्या है? भारतीय राजनीति में ‘दबाव समूह’ की भूमिका का परीक्षण कीजिये।
What are 'Pressure Croups'? Examine the role of 'Pressure Groups' in Indian politics.
8. आधुनिक शासन में नौकरशाही की भूमिका की विवेचना कीजिये।
Discuss the role of bureaucracy in modern government.
9. तुलनात्मक राजनीति के अध्ययन के परम्परागत उपागमों की सीमाओं का वर्णन कीजिये।
Describe the limitations of the traditional approaches to the study of Comparative Politics.
10. अमेरिका और भारत की संघात्मक व्यवस्थाओं की तुलना कीजिये।
Compare the Federal Systems of U.S.A. and India.
UPPSC Mains Examination - 1994
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणी लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न हो।
Comment on any three of the following in not more than 200 words each.
(अ) “राज्य व्यक्ति का वृहद रूप है।” -(प्लेटो)
"The State is the individual write large" -(Plaato)
(ब) “राज्य का अस्तित्व अच्छे जीवन के लिये है, न कि मात्र जीवन के लिए।” -(अरस्तू)
"State exists for the sake of good life and not sake of life only." -(Aristotle)
(स) “मनुष्य स्वतंत्र जन्म लेता है और सर्वत्र शृंखलाओं में आबद्ध है।” -(रूसो)
"Man was born free and he is every where in chains." -(Rousseau)
(द) “मौजूदा समाज का इतिहास वर्ग-संघर्ष का इतिहास है।” -(मार्क्स)
"The history of all hitherto existing society is the history of class struggle." -(Marx)
2. राजनीतिशास्त्र के क्षेत्र तथा उसकी प्रकृति का परीक्षण कीजिए।
Examine the scope and nature of Political Science.
3. “आदर्श रूप में सम्प्रभुता की जो परिकल्पना वैधानिक सिद्धान्त में की गई है, वह व्यवहार में सम्भव नहीं है।” व्याख्या कीजिये।
"Sovereignty as ideally conceived in legal theory no where actually exists." Explain.
4. फासीवाद के दार्शनिक आधारों का विवेचन कीजिये।
Discuss the philosophical foundations of Fascism.
5. फासीवाद-लेनिनवाद में माओ-त्से-तुंग के योगदान की समीक्षा कीजिये। क्या आपके विचार में माओ-त्से-तुंग के कुछ विचार मार्क्सवाद की नींव पर आघात पहुंचाते हैं?
Assess the contribution of Mao-Tse-Tung to Marxism Leninism. Do you think that some of his ideas out at the very foundations of Marxism.
खण्ड-ब (Section-B)
6. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिएः
Write short notes on any two of the following:
(अ) “व्यवस्थापिका और कार्यपालिका शक्तियों की एक-दूसरे से स्वतंत्रता उसी प्रकार अध्यक्षात्मक शासन का विशेष लक्षण है, जिस प्रकार इन दोनों का संयोग तथा घनिष्ठता संसदीय शासन का मूल सिद्धान्त है।” -(बेजहॉट)
"The independence of the legislative and executive powers is the specific quality of Presidential Government just as their fusion and combination is the precise principle of Cabinet Government."-(Bagehot)
(ब) “राजनीतिक संस्कृति राजनीतिक व्यवस्था के सदस्यों के बीच राजनीति के प्रति व्यक्ति की अभिवृत्तियों और अभिविन्यासों का प्रतिमान है।” -(आमण्ड और पावेल)
"Political culture is the pattern of individual attiudes and orientations towrads politics among the memebers of a political system." -(almond and Powell)
(स) “भारत अब एक प्रभुत्व की व्यवस्था से प्रतियोगी प्रभुत्व की ओर बढ़ रहा है।” -(रजनी कोठारी)
"India has been now moving from a dominant party system to a system of competitive dominance."-(Rajni Kothari)
7. व्यस्थापिका के पतन के लिये उत्तरदायी कारकों का विवेचन कीजिये क्या यह एक स्वस्थ प्रवृत्ति है? परीक्षण कीजिये।
Discuss the factots responsible for the 'Decline of Legislature.' Is it a healthy trend? Examine.
8. यह कहना कहां तक सत्य है कि ‘गांधी जी एक व्यावहारिक आदर्शवादी थे? इसे सम्बन्ध में अपने मत का उल्लेख कीजिये।
How far is it corect to say that 'Gandhiji was practica idealist?' Give your views in this regard.
9. भारत की संघीय व्यवस्था में उभरती हुई प्रवृत्तियों का परीक्षण कीजिय।
Examine the emerging trends in the federal system of India.
10. भारतीय धर्मनिरपेक्षता की प्रकृति का परीक्षण कीजिए। क्या यह कहान सत्य है कि इसने अल्पसंख्यकों के पुष्टीकरण का रूप ले लिया है।
Examine the nature of Indian Secularism. It is correct to say that is ha sasumed the form of appeasemtn of minorities.
UPPSC Mains Examination - 1993
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियां लिखिये जिनमें से प्रत्येक दो सौ से अधिक न होः
Comment on any three of the following in not more than 200 words each:
(अ) प्लेटो में सुकरात ने पुनः जन्म लिया।
In Plato Socrates lived again.
(ब) मैक्यावली अपने युग का शिशु था।
Machiavelli was the child of his own age
(स) राज्य जैसा कि पृथ्वी पर है ईश्वरीय चेतना है।
State is the Divine Idea as it exists on earth
(द) कानून सबकी भलाई के लिये विवेक के अध्यादेश हैं।
Law is an Ordinance of reason for the common good.
2. ब्यवहारवाद की अवधारणात्मक संरचना के रूप में मनुष्य की समस्याओं के अध्ययन के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकताष्। इसकी व्याख्या कीजिए।
"Behaviouralism as a conceptual framework, can not be applied to be study of human problems." Discuss.
3. सत्ता से आप क्या समझते हैं? इसके विभिन्न प्रकारों की व्याख्या कीजिये।
What is meant by Authority? Discuss the types of Authority.
4. लॉक के महत्व के बारे में निम्नलिखित कथन का परीक्षण कीजियेः “एक महान परम्परा की अन्तिम आवाज उसकी (लॉक की) थी और दूसरी महान परम्परा की पहली आवाज उसकी थी।”
Examine the following statement about the importance of Locke. "His is the last great voice one great tradition and the first great voice of another great tradition."
5. “मार्क्स ने साम्यवाद को एक अस्त-व्यस्त स्थिति में पाया और उसे एक आंदोलन बना दिया। उसके द्वारा उसे एक दर्शन मिला, एक दिशा मिली” (लास्की)। व्याख्या कीजिये।
"Marx found communism in a chaos and lifted it to a movement. Through him it acquired a philosophy and direction." (Laski) Discuss.
खण्ड-ब (Section-B)
6. निम्नलिखित से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिये-
Write short notes on any two of the following:
(अ) संवैधानिक सरकार का अर्थ संविधान की व्याख्या के अनुसार सरकार से कुछ अधिक है।
Constitutional Government means something more the 'Government according to the terms of Constitution.'
(ब) एक राजनीतिक दल संगठित जनमत है-(बर्क)
'A' Political party is an organized pubic opinion – (Burke)
(स) मात्र राष्ट्रवाद ही राष्ट्रीय आन्दोलन का आधार है?
Only nationalism is the basis of national movement.
7. प्रकार्यात्मकता क्या है? आमण्ड के संरचनात्मक एंव प्रकार्यात्मक विश्लेषण की व्याख्या करते हुए उसकी उपलब्धियों एवं सीमाओं का मूल्यांकन करें।
What is functionalism? Discuss Almond's Functional and Structural Analysis and evaluate its achievement and limitations.
8. राजनीतिक विकास को परिभाषित कीजिये एवं समसामयिक विश्व में इसकी प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले कारकों की व्याख्या कीजिये।
Define political development, and discuss the factors that affect its process in the contemporary world.
9. जवाहर लाल नेहरू एक माहन विश्ववादी एवं चिन्तक हैं? पुष्टि कीजिये।
Jawahar Lal Nehru is a great Internationlist and Thinker. Explain.
10. लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण से आप क्या समझते हैं? भारतीय राजनीति व्यवस्था में इस दिशा में इन दिनों क्या प्रयास किए गये हैं? क्या इसके द्वारा विकासशील प्रशासन के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है?
What do you mean by democratic decentralization? Discuss the recent efforts made in the Indian political system? Do you feel that it will be helpful in achieving the goals of 'Development administration?'
UPPSC Mains Examination - 1992
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियां लिखिये, जिनमें से प्रत्येक खण्ड 200 शब्दों से अधिक न हो।
Comment on any three of the following in not more than 200 words each:
(अ) “नगर-राज्य का अस्तित्व प्राकृतिक है।” -(अरस्तू)
"The polis exists by nature?" -(Aristotle)
(ब) “लोक शासन का मुख्य उद्देश्य सम्पत्ति का संरक्षण है।”
"The preservation of property is the chief end of Civil Society." -(Locke)
(स) “विधियां वस्तुओं की प्रकृति से उत्पन्न आवश्यक सम्बन्ध है।” -(माण्टेस्क्यू)
"Laws are the necessary relations arising our of the nature of things." -(Montesquieu)
(द) “साम्राज्यवाद पूंजीवाद का अन्तिम चरण है।” -(लेनिन)
"Imperialism is the final stage of capitalism." -(Lenin)
2. उदारवादी लोकतंत्र के मुख्य सिद्धांतों की व्याख्या कीजिये। प्राविधिक रूप से विकसित समूह-समाज में लोकतंत्र को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं?
"Discuss the main principles of liberal democracy. What are the problems faced by democracy in the technologically advanced mass society."
3. बेन्थम के राज्य-सिद्धांत की व्याख्या कीजिये। इस सिद्धांत को सदुपयोगितावाद क्यों कहा जाता है?
Elucidate Bentham's theory of the State. Why is this theory called Utilitarianism.
4. राजनीतिशास्त्र के अध्ययन में मुख्य उपागमों का संक्षिप्त विवरण दीजिये। व्यवस्थावादी उपागम की उपयोगिता का परीक्षण कीजिये।
Give a brief account of various approaches to the study of Political Science. Examine the utility of systems approach.
5. निम्नलिखित में से किन्हीं दो में अन्तर स्पष्ट कीजियेः
Distinguish between any two of the following:
(अ) प्लेटो और मार्क्स के साम्यवाद पर विचार।
Views of Plato and Marx on 'Communism.'
(ब) एक्विनास और हॉब्स के प्राकृतिक विधि पर विचार।
Views of Aquians and Hobbes on 'Natural Law.'
(स) हीगल और लास्की के ‘राष्ट्र-राज्य’ पर विचार।
Views of Hegal and Laski on 'Nation State.'
खण्ड-ब (Section-B)
6. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखियेः
Write short notes on any two of the following:
(अ) “यह निर्विवाद रूप से यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि संविधानों के वर्गीकरण का अत्यन्त सीमित महत्व है।” -(व्हियर)
"It must be conceded at once that classification of Constitutions has but a limited value." -(Wheare)
(ब) “सत्याग्रह गतिशील है, निष्क्रिय प्रतिरोध गति-शून्य।” -(गांधी)
"Satyagrah is dynamic, passive resistance is static." - (Gandhi)
(स) सम्प्रदायवाद और जातिवाद एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। यह जन्म पर आधारित राजनीति है।
Communalism and casteism are the two faces of the same coin. It is politics based on birth.
7. तुलनात्मक राजनीति के अध्ययन के परम्परागत उपागम की क्या त्रुटियां हैं? आधुनिक उपागम के क्या लक्ष्य हैं?
What are the shortcoming of the traditional approach to the study of comparative politics? What does the modern approach intend to achieve?
8. गोखले के सामाजिक तथा राजनीतिक विचारों का परीक्षण कीजिये तथा परम्परा-आधुनिकता संवाद के संदर्भ में उनकी स्थिति का मूल्यांकन कीजिये।
Examine the social and political ideas of Gokhale and evaluate his position in the context of Tradition Modernity. Dialogue.
9. “राज्यपाल संवैधानिक औचित्य का प्रहरी और वह कड़ी है जो भारत की एकता को बनाये रखते हुए राज्य को केन्द्र से जोड़ती है।” के० एम० मुंशी-व्याख्या कीजिये।
"The Governor is the watch-dog of constitutional properiety and the link which binds the State to the Centre, thus securing the unity of India." K.M. Munshi.
10. भारतीय धर्मनिरपेक्षता की प्रकृति का विवेचन कीजिये तथा उन शक्तियों का परीक्षण कीजिये जिन्होंने भारत में धार्मिक कट्टरतावाद में वृद्धि की है।
Discuss the nature of Indian secularism and examine the forces that have given rise to religious fundamentalism in India.
UPPSC Mains Examination - 1991
खण्ड-अ (Section-A)
1. निम्नलिखित किन्हीं तीन पर टिप्पणियां लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न होः
Comment on any three of the following in not more than 200 words each.
(अ) एक राजा जो अपने को कायम रखने की इच्छा रखता है उसे सदैव इच्छा रहना ही नहीं जानना चाहिए। “किन्तु आवश्यकतानुसार अच्छा या बुरा बन जाना चाहिए।” -मेकियावेली
"A prince who desire to maintain himself must learn to be not always good. but to be so or not as necessity may require." -Machiavelli.
(ब) “स्वतंत्रता उन कार्यों को करने अथवा उपभोग करने की सकारात्मक शक्ति या क्षमता है जो करने अथवा उपभोग करने के योग्य है।” -ग्रीन
"Liberty is the positive power or capacity of doing or enjoying something worth doing or enjoying."-Green.
(स) “प्रकृति ने मानवजाति को दो संप्रभु स्वामियों के शासन में रखा है : दुःख तथा सुख।”
“Nature has placed mankind under the governance of the two sovereign masters pain and pleasure.”-Bentham.
(द) ष्वर्ग-संघर्ष अनिवार्यतः सर्वहारा वर्ग का अधिनायकतत्व स्थापित करता है।-मार्क्स
"The class struggle necessarily leads to the dictator-ship of the proletariat." -Marx.
2. राजनीतिशास्त्र के अध्ययन में व्यवहारवादी उपागम के मुख्य सिद्धांतों की व्याख्या कीजिए। इस उपागम की क्या सीमायें है?
Discuss the main tenets of the behavioural approach of the study of political science. What are the limitations of this approach?
3. आधुनिक उदारवाद के आधार के रूप में लॉक के राजनीतिक विचारों का परीक्षण कीजिए।
Examine Lock's political theory as the basis of modern liberalism.
4. संत थॉमस एक्वीनास तथा मार्सीलियों ऑफ पेडुवा के राजनीतिक विचारों पर अरस्तु के प्रभाव का विवेचन कीजिए।
Discuss Aristotle's influence on the political thought to St. thomas Acquinas as Marsillio of Pudua.
5. निम्नलिखित किन्हीं दो में अन्तर स्पष्ट कीजियेःDistinguish between any two of the following:-
(अ) संप्रभुता पर ऑस्टिन तथा लास्की के विचार।
The views of Anstin and Laski on Sovereignty;
(ब) सामाजिक समझौते पर हॉब्स तथा रूसो के विचार।
Hobbes and Roussau on social Contract.
(स) काण्ट तथा हेगेल के स्वतंत्रता पर विचार।
Ideas of Kant and Hegel on Feeedom.
खण्ड-ब (Section-B)
6. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियां लिखिएः-
Write short notes on any two of the following:
(अ) “राजनीतिक दलों के अभाव में संसदीय शासन-प्रणाली सम्भव नहीं है।” -लीकॉक
"Without of existence of political parties the functioning of parliamentary government would be impossible." -Leacock
(ब) “भारतीय संविधान को संघात्मकता के तंग ढ़ांचे में नहीं ढाला गया है।” -अम्बेडकर
"The Indian Constitution has not been set in a tight mould of federalism. -Ambedkar"
(स) “समाजवाद के अतिरिक्त मुझे कोई दूसरा ऐसा उपाय नहीं दृष्टिगोचर हो रहा है जिसके माध्यम से भारतवासियों की निर्धनता, अपार बेरोजगारी, अधोगति तथा अधीनता का अन्त किया जा सके।” -जवाहरलाल नेहरू
"I see no way of ending the poverty, the vast unemployment, the degradation and the subjection of the Indian people except through socialism." -Jawahar Lal Nehru.
7. नौकरशाही की भूमिका तथा उसके महत्व पर मैक्स वेबर के विचारों का आलोचनात्मक मूल्यांकन कीजिये।
Give a critical evalution of the views of Max Weber on the role and importance of bureaucracy.
8. स्वराज्य तथा राष्ट्रवाद पर बाल गंगाधर तिलक के विचारों को स्पष्ट कीजिए।
Explain the ideas of Bal Gangadhar Tilak on Swarajya and nationalism.
9. संसद् तथा मंत्रीपरिषद् के साथ भारतीय प्रधानमंत्री के वास्तविक संबंधों का आलोचनात्मक विश्लेषण कीजिए।
Give a critical analysis of the actual relationship of the Indian Prime Minister with the Parliament and the Council Indian politics.
10. भारतीय राजनीति में जाति तथा क्षेत्रवाद के प्रभाव की आलोचनात्मक विवेचना कीजिए।
Discuss critically the influence of caste and regionalism in Indian politics.
UPPSC Mains Examination - 1990
खण्ड-क (Section-A)
1. निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियां लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 200 शब्दों से अधिक न हो।
(अ) “चूंकि समाज संघात्मक है, सत्ता अथवा संप्रभुता को भी संघात्मक होना चाहिए।” -(लास्की)
"Because society is federal, authority, must be federal also." -H.J. Laski
(ब) “अपने शरीर एवं मस्तिष्क का प्रत्येक व्यक्ति संप्रभु है”। -(मिल)
"Over his own body and mind the individual is sovereign." -J.S. Mill
(स) “एक लोकतांत्रिक समग्रता में हमें तीन विभिन्न तत्वों में अवश्य अन्तर करना चाहिए। (i) एक ऐसी वास्तविकता जिसमें अभिजन त्वरित गति से चकित होते हैं, (ii) एक ऐसी भ्रांति जिसे जनसाधारण को प्रत्यक्ष सरकार समझा जाता है और (iii) एक ऐसी वान्छ जिसे समानता कहते हैं।” -(एक बुर्जियो)
"In a democratic whole we must make a distinction between three diverse elements (1) a reality that is rabid Circulation of elites. (2) an illusion, that is, direct government of the masses and (3) a desire that is, equality."
2. “व्यवस्था सिद्धांत” के विशेष सन्दर्भ में राजनीति विज्ञान के अध्ययन के कुछ आधुनिक उपागमों की विवेचना कीजिए।
"Examine some of the recent approaches to the study of Political Science with special reference to Systems Theroy."
3. राजतंत्र की उत्पत्ति तथा प्रकृति पर कौटिल्य तथा मनु के विचारों की तुलना कीजिए।
Compare the ideas of Kautilya and Manu in the origin and nature of Kingship.
4. रूसो का राजनीतिक दर्शन हॉब्स की मनोदशा तथा लोक के निष्कर्षों को किस प्रकार संयोजित करता हैं?
How does the political philosophy of Russeau combine the temper of Hobbes with the conclusions of Locke?
5. निम्न में से किन्हीं दो में अन्तर स्पष्ट कीजिएः-
Distinguish between any two of the following?
(अ) फासीवाद और मार्क्सवाद में राज्य की अवधारणा
The concept of the State in Fascism and Marxism.
(ब) युद्ध के विषय में हीगल और ग्रीन की विचार दृष्टि
Views of Hegal and Green on War.
(स) प्लेटो और अरस्तू के न्याय पर विचार
Views of Plato and Aristotle on justice.
खण्ड-ब (Section-B)
6. “राजनीतिक विकास” की व्याख्या कीजिए। राजनीतिक संस्कृति और आधुनिकीकरण की अवधारणाएं विकासशील देशों में राजनीतिक विकास के विषय में हमारी अन्तर्दृष्टि को महान बनाने में किस प्रकार सहायक है?
Define Political Development. How do the concepts of Political Culture and modernisation help in depending our insights about political development in developing countries.
7. भारतीय धर्मनिरपेक्षता की प्रवृत्ति का परीक्षण कीजिए। राजनीतिक दल व्यवस्था के विकास ने इसके विकास अथवा विकृति में किस प्रकार योगदान दिया है? सोदाहरण स्पष्ट कीजिए।
Examine the nature of Indian Secularism. How has the growth of political party system contributed to its growth or distortion? Illustrate your answer.
8. भारत में संसदीय लोकतंत्र के व्यवहार में नौकरशाही की भूमिका का मूल्यांकन कीजिए।
Evaluate the role of Bureaucracy in the working of the Parliamentary democarcy in India.
9. भारत का उच्चतम न्यायालय किस प्रकार ‘संविधान के संरक्षण’ तथा ‘नागरिकों के अधिकारों के रक्षक’ के रूप में कार्य करता है।
How does the Supreme Court of India function as the "guardian of the Constitution" and the "protector of the rights of the citizens"?