Civil Services Mains Examination GS Paper II up to 2023
Civil Services Examination 2023
1 "Constitutionally guaranteed judicial independence is a prerequisite of democracy." Comment (Answer in 150 words) 10
"सवैधानिक रूप से न्यायिक स्वतंत्रता की गारंटी लोकतंत्र की एक पूर्व शर्त है।" टिप्पणी कीजिए। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)
2. Who are entitled to receive free legal aid? Assess the role of the National Legal Services Authority (NALSA) in rendering free legal aid in India (Answer in 150 words) 10
निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने के हकदार कौन है? निःशुल्क कानूनी सहायता के प्रतिपादन में राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण (एन.ए.एल.एस.ए.) की भूमिका का आंकलन कीजिए।(उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)
3. "The states in India seem reluctant to empower urban local bodies both functionally as well as financially." Comment. (Answer in 150 words) 10
"भारत के राज्य शहरी स्थानीय निकायों को कार्यात्मक एवं वित्तीय दोनों ही रूप से सशक्त बनाने के प्रति अनिच्छुक प्रतीत होते है।" टिप्पणी कीजिए।(उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)
4. "Compare and contrast the British Indian approaches to Parliamentary sovereignty." (Answer in 150 words) 10
"ससदीय संप्रभुता के प्रति ब्रिटिश एवं भारतीय दृष्टिकोणों की तुलना करें और अंतर बताएं।" (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)
5. Discuss the role of Presiding Officers of state legislatures in maintaining order and impartiality in conducting legislative work and in facilitating best democratic practices. (Answer in 150 words) 10
विधायी कार्यों के संचालन में व्यवस्था एवं निष्पक्षता बनाए रखने में और सर्वोत्तम लोकतांत्रिक परम्पराओं को सुगम बनाने में राज्य विधायिकाओं के पीठासीन अधिकारियों की भूमिका की विवेचना कीजिए। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)
6. The crucial aspect of development process has been the inadequate attention paid to Human Resource Development in India. Suggest measures that can address this inadequacy. (Answer in 150 words) 10
मानव संसाधन विकास पर पर्याप्त ध्यान नहीं दिया जाना भारत की विकास प्रक्रिया का एक कठोर पक्ष रहा है। ऐसे उपाय सुझाइए जो इस अपर्याप्तता को दूर कर सके। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)
7. Discuss the role of the Competition Commission of India in containing the abuse of dominant position by the Multi-National Corporations in India. Refer to the recent decisions. (Answer in 150 words) 10
भारत में बहुराष्ट्रीय निगमों के द्वारा प्रभावशाली स्थिति के दुरुपयोग को रोकने में भारत के प्रतिस्पर्धा आयोग की भूमिका पर चर्चा कीजिए। हाल के निर्णयें का संदर्भ लें। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)
8. e-governance, as a critical tool of governance, has ushered in effectiveness, transparency and accountability in governments. What inadequacies hamper the enhancement of these features? (Answer in 150 words) 10
अभिशासन के एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में ई-शासन ने सरकारों में प्रभावशीलता, पारदर्शिता और जवाबदेयता का आगाज कर दिया है। कौन-सी अपर्याप्तताएं इन विशेषताओं की अभिवृद्धि में बाधा बनती हैं? (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)
9. 'Vinus of Conflict is affecting the functioning of the SCO'
In the light of the above statement point out the role of India in mitigating the problems. (Answer in 150 words ) 10
‘संघर्ष का विषाणु एस.सी.ओ. के कामकाज को प्रभावित कर रहा है’
उपरोक्त कथन के आलोक में समस्याओं को कम करने में भारत की भूमिका बताइये। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)
10. Indian diaspora has scaled new heights in the West.
Describe its economic and political benefits for India. (Answer in 150 words) 10
भारतीय प्रवासियों ने पश्चिम में नई ऊंचाइयों को छुआ है।
भारत के लिये इसके आर्थिक और राजनीतिक लाभों का वर्णन करें। (उत्तर 150 शब्दों में दीजिए)
11. "The Constitution of India is a living instrument with capabilities of enormous dynamism. It is a constitution made for progressive society." Illustrate with special reference to the expanding horizons of the right to life and personal liberty. (Answer in 250 words) 15
"भारत का संविधान अत्यधिक गतिशीलता की क्षमताओं के साथ एक जीवंत यंत्र है। यह प्रगतिशील समाज के लिये बनाया गया एक संविधान है।" जीने के अधिकार तथा व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार में हो रहे निरंतर विस्तार के विशेष संदर्भ में उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए। (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
12. Explain the constitutional perspectives of Gender Justice with the help of relevant Constitutional Provisions and case laws. (Answer in 250 words) 10
प्रासंगिक संवैधानिक प्रावधानों और निर्णय विधियों की मदद से लैंगिक न्याय के संवैधानिक परिप्रेक्ष्य की व्याख्या कीजिए।(उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
13. Account for the legal and political factors responsible for the reduced frequency of using Article 356 by the Union Governments since mid 1990s. (Answer in 250 words) 15
संघीय सरकारों द्वारा 1990 के दशक के मध्य से अनुच्छेद 356 के उपयोग की कम आवृत्ति के लिये जिम्मेदार विधिक एवं राजनीतिक कारकों का विवरण प्रस्तुत कीजिए। (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
14. Discuss the contribution of civil society groups for women's effective and meaningful participation and representation in state legislatures in India. (Answer in 250 words) 15
भारत में राज्य विधायिकाओं में महिलाओं की प्रभावी एवं सार्थक भागीदारी और प्रतिनिधित्व के लिये नागरिक समाज समूहों के योगदान पर विचार कीजिए। (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
15. Explain the significance of the 101st Constitutional Amendment Act. To what extent does it reflect the accommodative spirit of federalism? . (Answer in 250 words) 15
101वें संविधान संशोधन अधिनियम का महत्व समझाए। यह किस हद तक संघवाद के समावेशी भावना को दर्शाता है? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
16. Explain the structure of the Parliamentary Committee system. How far have the financial committees helped in the institutionalisation of Indian Parliament? (Answer in 250 words) 15
संसदीय समिति प्रणाली की संरचना को समझाइए। भारतीय संसद के संस्थानीकरण में वित्तीय समितियों ने कहां तक मदद की? (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
17. "Development and welfare schemes for the vulnerable, by its nature, are discriminatory in approach." Do you agree? Give reasons for your answer. (Answer in 250 words) 15
वंचितों के विकास और कल्याण की योजनाएं अपनी प्रकृति से ही दृष्टिकोण में भेदभाव करने वाली होती है।" क्या आप सहमत हैं? अपने उत्तर के पक्ष में कारण दीजिए। (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
18 . Skill development programmers have succeeded in increasing human resources supply to various sectors. In the context of the statement analyses the linkages between education, skill and employment. (Answer in 250 words) 15
विभिन्न क्षेत्रों में मानव संसाधनों की आपूर्ति में वृद्धि करने में कौशल विकास कार्यक्रमों ने सफलता अर्जित की है। इस कथन के संदर्भ में शिक्षा, कौशल और रोजगार के मध्य संयोजन का विश्लेषण कीजिए। (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
19. 'The expansion and strengthening of NATO and a stronger US-Europe strategic partnership works well for India.'
What is your opinion about this statement? Give reasons and examples to support your answer. (Answer in 250 words) 15
"नाटो का विस्तार एवं सुदृढीकरण, और एक मजबूत अमेरिका-यूरोप रणनीतिक साझेदारी भारत के लिये अच्छा काम करती है।"
इस कथन के बारे में आपकी क्या राय है? अपने उत्तर के समर्थन में कारण और उदाहरण दीजिये। (उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
20. 'Sea is an important Component of the Cosmos'
Discuss in the light of the above statement the role of the IMO (International Maritime Organisation) in protecting environment and enhancing maritime safety and security. (Answer in 250 words) 15
‘समुद्र ब्रह्मांड का एक महत्त्वपूर्ण घटक है’
उपरोक्त कथन के आलोक में पर्यावरण रक्षण और समुद्री संरक्षा एवं सुरक्षा को बढ़ाने में आई. एम. ओ. (अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन) की भूमिका पर चर्चा करें।(उत्तर 250 शब्दों में दीजिए)
Civil Services Examination 2022
1. The Rights of Persons with Disabilities Act, 2016 remains only a legal document without intence sensitization of government functionaries and citizens regarding disability. Comment.
दिव्यांगता के संदर्भ में सरकारी पदाधिकारियों और नागरिकों की गहन संवेदनशीलता के बिना दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 केवल विधि दस्तावेज बनकर रह जाता है। टिप्पणी कीजिए।
2. Besides the welfare schemes, India needs deft management of inflation and unemployment ot serve the poor and the underprivileged sections of the society. Discuss.
कल्याणकारी योजनाओं के अतिरिक्त भारत को समाज के वंचित वर्गों और गरीबों की सेवा के लिए मुद्रास्फीति और बेरोजगारी के कुशल प्रबंधन की आवश्यकता है। चर्चा कीजिए।
3. The Right of Children to Free and Compulsory Education Act, 2009 remains inadequate in promoting incentive-based system for children's education without generating awareness about the importance of schooling. Analyse.
स्कूल शिक्षा के महत्त्व के बारे में जागरूकता उत्पन्न किए बिना, बच्चों की शिक्षा में प्रेरणा-आधारित पद्धति के संवर्धन में निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 अपर्याप्त है। विश्लेषण कीजिए।
4. The Gati-Shakti Yojana needs meticulous coordination between the government and the private sector to achieve the goal of connectivity. Discuss.
गति-शक्ति योजना को संयोजकता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सरकार और निजी क्षेत्र के मध्य सतर्क समन्वय की आवश्यकता है। विवेचना कीजिए
5. Do you agree with the view that increasing dependence on donor agencies for development reduces the importance of community participation in the development process? Justify your answer.
क्या आप इस मत से सहमत हैं कि विकास हेतु दाता अभिकरणों पर बढ़ती निर्भरता विकास प्रक्रिया में सामुदायिक भागीदारी के महत्त्व को घटाती है? अपने उत्तर के औचित्य को सिद्ध कीजिए।
6. Reforming the government delivery system through the Direct Benefit Transfer Scheme is a progressive step, but it has its limitations too. Comment.
प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना के माध्यम से सरकारी प्रदेय व्यवस्था में सुधार एक प्रगतिशील कदम है, किन्तु इसकी अपनी सीमाएं भी हैं। टिप्पणी कीजिए।
6. 'India is an age-old friend of Sri Lanka.' Discuss India's role in the recent crisis in Sri Lanka in the light of the preceding statement.
‘भारत श्रीलंका का बरसों पुराना मित्र है।’ पूर्ववर्ती कथन के आलोक में श्रीलंका के वर्तमान संकट में भारत की भूमिका की विवेचना कीजिए।
7. Do you think that (BIMSTEC) is a parallel organisation like the SAARC? What are the similarities and dissimilarities between the two? How are Indian foreign policy objectives realized by forming this new organisation?
आपके विचार में क्या बिमस्टेक (BIMSTEC) सार्क (SAARC) की तरह एक समानांतर संगठन है? इन दोनों के बीच क्या समानताएं और असमानताएं है? इस नए संगठन के बनाए जाने से भारतीय विदेश नीति के उद्देश्य कैसे प्राप्त हुए हैं?
8. How will 12U2 (India, Israel, UAE and USA) grouping transform India's position in global politics?
12U2 (भारत, इजराइल, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका) समूहन वैश्विक राजनीति में भारत की स्थिति को किस प्रकार रूपांतरित करेगा?
9. 'Clean energy is the order of the day.' Describe briefly India's changing plicy towards climate change in various international for a in the context of geopolitics.
‘स्वच्छ ऊर्जा आज की जरूरत है।’ भू-राजनीति के सन्दर्भ में, विभिन्न अन्तर्राष्ट्रीय मंचों में जलवायु परिवर्तन की दिशा में भारत की बदलती नीति का संक्षिप्त वर्णन कीजिए।
10. "The most significant achievement of modern law in India is the constitutionalization of environmental problem by the Supreme
"भारत में आधुनिक कानून की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पर्यावरणीय समस्याओं का संविधानीकरण है।"
11. "Right of movement and residence throughout the territory of India are freely available to the Indian citizens, but these rights are not absolute." Comment.
फ्भारत के सम्पूर्ण क्षेत्र में निवास करने और विचरण करने का अधिकार स्वतंत्र रूप से तभी भारतीय नागरिकों को उपलब्ध है, किन्तु ये अधिकार असीम नहीं है। टिप्पणी कीजिए।
12. To what extent, in your opinion, has the decentralization of powder in India changed the governance landscape at the grassroots?
आपकी राय में, भारत में शक्ति विकेन्द्रीकरण ने जर्मनी-स्तर पर शासन-परिदृश्य को किस सीमा तक परिवर्तित किया है?
13. Discuss thr role of the Vice-President of India as the Chariman of the Rajya Sabha.
राज्य सभा के सभापति के रूप में भारत के उप-राष्ट्रपति की भूमिका की विवेचना कीजिए।
14. Discuss thr role of the National Commission for Backward Classes in the wake of its transformation from a statutory body to a constitutional body.
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सर्वाधिक निकाय से संवैधानिक निकाय में रूपांतरण को ध्यान में रखते हुए इसकी भूमिका की विवेचना कीजिए।
15. Discuss the procedures to decide the disputes arising out of the election of a Member of the Parliament or State Legislature under The Representation of the People Act, 1951. What are the grounds on which the election of any returned candidate may be declared void? What remedy is available to the aggrieved party against the decision? Refer to the case laws.
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अन्तर्गत संसद अथवा राज्य विधायिका के सदस्यों के चुनाव से उभरे विवादों के निर्णय की प्रक्रिया का विवेचन कीजिए। किन आधारों पर किसी निर्वाचित घोषित प्रत्याशी के निर्वाचन को शून्य घोषित किया जा सकता है? इस निर्णय के विरुद्ध पीड़ित पक्ष को कौन-सा उपचार उपलब्ध है? वाद विधियों का सन्दर्भ दीजिए।
16. Discuss the essential conditions for exercise of the legislative powers by the Governor. Discuss the legality of re-promulgation of ordinances by the Governor without placing them before the Legislature.
राज्यपाल द्वारा विधायी शक्तियों के प्रयोग की आवश्यक शर्तों का विवेचन कीजिए। विधायिका के समक्ष रखे बिना राज्यपाल द्वारा अध्यादेशों के पुनःप्रख्यापन की वैधता की विवेचन कीजिए।
17. "While the national political parties in India favour centralization, the regional parties are in favour of State autonomy." Comment.
"भारत में राष्ट्रीय राजनैतिक दल केन्द्रीयकरण के पक्ष में हैं, जबकि क्षेत्रीय दल राज्य-स्वायत्तता के पक्ष में।" टिप्पणी कीजिए।
18. Critically examine the procedures through which the Presidents of India and France are elected.
भारत और फ्रांस के राष्ट्रपति के निर्वाचित होने की प्रक्रिया का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
19. Discuss the role of the Election Commission of India in the light of the evolutio
आदर्श आचार-संहिता के उद्भव के आलोक में, भारत के निर्वाचन आयोग की भूमिका का विवेचन कीजिए।
Civil Services Examination 2021
1. "Earn while you learn' scheme needs to be strengthened to make vocational education and skill training meaningful." Comment.
‘‘व्यावसायिक शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण को सार्थक बनाने के लिए ‘सीखते हुए कमाना (अर्न व्हाइल यू लर्न)’ की योजना को सशक्त करने की आवश्यकता है।’’ टिप्पणी कीजिए।
2. Can the vicious cycle of gender inequality, poverty and malnutrition be broken through microfinancing of women SHGs? Explain with examples.
क्या लैंगिक असमानता, गरीबी और कुपोषण के दुश्चक्र को महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों को सूक्ष्म वित्त (माइक्रोफाइनेंस) प्रदान करके तोड़ा जा सकता है? सोदाहरण स्पष्ट कीजिए।
3. Has digital illiteracy, particularly in rural areas, coupled with lack of Information and Communication Technology (ICT) accessibility hindered socio-economic development? Examine with justification.
क्या ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष रूप से डिजिटल निरक्षरता ने सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (आइ.सी.टी.) की अल्प उपलब्धता के साथ मिलकर सामाजिक-आर्थिक विकास में बाधा उत्पन्न किया है? औचित्य सहित परीक्षण कीजिए।
4. "Though women in post-Independent India have excelled in various fields, the social attitude towards women and feminist movement has been patriarchal." Apart from women education and women empowerment schemes, what interventions can help change this milieu?
‘‘यद्यपि स्वातंत्र्योत्तर भारत में महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल की है, इसके बावजूद महिलाओं और नारीवादी आन्दोलन के प्रति सामाजिक दृष्टिकोण पितृसत्तात्मक रहा है।" महिला शिक्षा और महिला सशक्तिकरण की योजनाओं के अतिरिक्त कौन-से हस्तक्षेप इस परिवेश के परिवर्तन में सहायक हो सकते हैं?
5. Can Civil Society and Non-Governmental Organizations present an alternative model of public service delivery to benefit the common citizen? Discuss the challenges of this alternative model.
क्या नागरिक समाज और गैर-सरकारी संगठन, आम नागरिक को लाभ प्रदान करने के लिए लोक सेवा प्रदायगी का वैकल्पिक प्रतिमान प्रस्तुत कर सकते हैं? इस वैकल्पिक प्रतिमान की चुनौतियों की विवेचना कीजिए।
6. "If the last few decades were of Asia's growth story, the next few are expected to be of Africa's." In the light of this statement, examine India's influence in Africa in recent years.
‘‘यदि विगत कुछ दशक एशिया के विकास की कहानी के रहे, तो परवर्ती कुछ दशक अफ्रीका के हो सकते हैं।’’ इस कथन के आलोक में हाल के वर्षों में अफ्रीका में भारत के प्रभाव का परीक्षण कीजिए।
7. "The USA is facing an existential threat in the form of a China, that is much more challenging than the erstwhile Soviet Union." Explain.
‘‘संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन के रूप में एक ऐसे अस्तित्व के खतरे का सामना कर रहा है जो तत्कालीन सोवियत संघ की तुलना में कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण है।’’ विवेचना कीजिए।
8. Critically examine the aims and objectives of SCO. What importance does it hold for India?
एस.सी.ओ. के लक्ष्यों और उद्देश्यों का विश्लेषणात्मक परीक्षण कीजिए। भारत के लिए इसका क्या महत्व है?
9. The newly tri-nation partnership AUKUS is aimed at countering China's ambitions in the Indo-Pacific region. Is it going to supersede the existing partnerships in the region? Discuss the strength and impact of AUKUS in the present scenario.
भारत-प्रशांत महासागर क्षेत्र में चीन की महत्वाकांक्षाओं का मुकाबला करना नई त्रि-राष्ट्र साझेदारी AUKUS का उद्देश्य है। क्या यह इस क्षेत्र में मौजूदा साझेदारी का स्थान लेने जा रहा है? वर्तमान परिदृश्य में AUKUS की शक्ति और प्रभाव की विवेचना कीजिए।
10. 'Constitutional Morality' is rooted in the Constitution itself and is founded on its essential facets. Explain the doctrine of 'Constitutional Morality' with the help of relevant judicial decisions.
‘संवैधानिक नैतिकता’ की जड़ संविधान में ही निहित है और इसके तात्विक फलकों पर आधारित है। ‘संवैधानिक नैतिकता’ के सिद्धांत की प्रासंगिक न्यायिक निर्णयों की सहायता से विवेचना कीजिए।
11. Discuss the desirability of greater representation to women in the higher judiciary to ensure diversity, equity and inclusiveness.
विविधता, समता और समावेशिता सुनिश्चित करने के लिए उच्चतर न्यायपालिका में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने की वांछनीयता पर चर्चा कीजिए।
12. How have the recommendations of the 14th Finance Commission of India enabled the states to improve their fiscal position?
भारत के 14वें वित्त आयोग की संस्तुतियों ने राज्यों को अपनी राजकोषीय स्थिति सुधारने में कैसे सक्षम किया है?
13. To what extent, in your view, the Parliament is able to ensure accountability of the executive in India?
आपकी दृष्टि में, भारत में कार्यपालिका की जवाबदेही को निश्चित करने में संसद कहां तक समर्थ है?
14. "Pressure groups play a vital role in influencing public policy making in India." Explain how the business associations contribute to public policies.
‘‘भारत में सार्वजनिक नीति बनाने में दबाव समूह महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।’’ समझाइए कि व्यवसाय संघ, सार्वजनिक नीतियों में किस प्रकार योगदान करते हैं।
15. "Besides being a moral imperative of a Welfare State primary health structure is a necessary precondition for sustainable development." Analyze.
‘‘एक कल्याणकारी राज्य की नैतिक अनिवार्यता के अलावा, प्राथमिक स्वास्थ्य संरचना धारणीय विकास की एक आवश्यक पूर्व शर्त है।" विश्लेषण कीजिए।
16. The jurisdiction of the Central Bureau of Investigation (CBI) regarding lodging an FIR and conducting probe within a particular State is being questioned by various States. However, the power of the States to withhold consent to the CBI is not absolute. Explain with special reference to the federal character of India.
एक राज्य-विशेष के अन्दर प्रथम सूचना रिपोर्ट दायर करने तथा जांच करने के केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सी.बी.आई.) के क्षेत्रधिकार पर कई राज्य प्रश्न उठा रहे हैं। हालांकि, सी.बी.आई. जांच के लिए राज्यों द्वारा दी गई सहमति को रोके रखने की शक्ति आत्यांतिक नहीं है। भारत के संघीय ढांचे के विशेष संदर्भ में विवेचना कीजिए।
17. Though the Human Rights Commissions have contributed immensely to the protection of human rights in India, yet they have failed to assert themselves against the mighty and powerful. Analyzing their structural and practical limitations, suggest remedial measures.
यद्यपि मानवाधिकार आयोगों ने भारत में मानव अधिकारों के संरक्षण में काफी हद तक योगदान दिया है, फिर भी वे ताकतवर और प्रभावशालियों के विरुद्ध अधिकार जताने में असफल रहे हैं। इनकी संरचनात्मक और व्यावहारिक सीमाओं का विश्लेषण करते हुए सुधारात्मक उपायों के सुझाव दीजिए।
18. Analyze the distinguishing features of the notion of Right to Equality in the Constitutions of the USA and India.
संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के संविधानों में समता के अधिकार की धारणा की विशिष्ट विशेषताओं का विश्लेषण कीजिए।
19. Explain the constitutional provisions under which Legislative Councils are established. Review the working and current status of Legislative Councils with suitable illustrations.
उन संवैधानिक प्रावधानों को समझाइए जिनके अंतर्गत विधान-परिषदें स्थापित होती हैं। उपयुक्त उदाहरणों के साथ विधान-परिषदों के कार्य और वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन कीजिए।
20. Do Department - related Parliamentary Standing Committees keep the administration on its toes and inspire reverence for parliamentary control? Evaluate the working of such committees with suitable examples.
क्या विभागों से संबंधित संसदीय स्थायी समितियां प्रशासन को अपने पैर की उंगलियों पर रखती हैं और संसदीय नियंत्रण के लिए सम्मान प्रदर्शन हेतु प्रेरित करती है? उपयुक्त उदाहरणों के साथ ऐसी समितियों के कार्यों का मूल्यांकन कीजिए।
Civil Services Examination 2020
1. In order to enhance the prospects of social development, sound and adequate health care policies are needed in the fields of geriatric and maternal health care. Discuss
सामाजिक विकास की संभावनाओं को बढ़ाने के क्रम में, विशेषकर जराचिकित्सा एवं मातृ स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में सुदृढ़ और पर्याप्त स्वास्थ्य देखभाल संबंधी नीतियों की आवश्यकता है। विवेचन कीजिए।
2. Critically examine the role of WHO in providing global health security during the COVID-19 pandemic.
कोविड-19 महामारी के दौरान वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करने में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लू.एच.ओ.) की भूमिका का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
3. Which steps are required for constitutionalization of a Commission? Do you think imparting constitutionality to the National Commission for Women would ensure greater gender justice and empowerment in India? Give reasons.
एक आयोग के सांविधानिकीकरण के लिए कौन-कौन से चरण आवश्यक हैं? क्या आपके विचार में राष्ट्रीय महिला आयोग को सांविधानिकता प्रदान करना भारत में लैंगिक न्याय एवं सशक्तिकरण और अधिक सुनिश्चित करेगा? कारण बताइए।
4. “The Incidence and intensity of poverty are more important in determining poverty based on income alone”. In this context analyze the latest United Nations Multi Poverty Index report.
‘‘केवल आय पर आधारित गरीबी के निर्धारण में गरीबी का आपतन और तीव्रता अधिक महत्वपूर्ण है।’’ इस संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र बहुआयामी गरीबी सूचकांक की नवीनतम रिपोर्ट का विश्लेषण कीजिए।
5. “Micro-Finance as an anti-poverty vaccine, is aimed at asset creation and income security of the rural poor in India”. Evaluate the role of Self Help Groups in achieving twin objectives along with empowering women in rural India.
‘‘सूक्ष्म-वित्त एक गरीबी-रोधी टीका है जो भारत में ग्रामीण दरिद्र की परिसंपत्ति निर्माण और आयसुरक्षा के लिए लक्षित है।’’ स्वयं सहायता समूहों की भूमिका का मूल्यांकन ग्रामीण भारत में महिलाओं के सशक्तिकरण के साथ-साथ उपरोक्त दोहरे उद्देश्यों के लिए कीजिए।
6. National Education Policy 2020 is in conformity with the Sustainable Development Goals-4 (2030). It intends to restructure and re-orient the education system in India. Critically examine the statement.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 धारणीय विकास लक्ष्य-4 (2030) के साथ अनुरूपता में है। उसका ध्येय भारत में शिक्षा प्रणाली की पुनः संरचना और पुनः स्थापना है। इस कथन का समालोचनात्मक निरीक्षण कीजिए।
7. “Indian diaspora has a decisive role to play in the politics and economy of America and European Countries”. Comment with examples.
‘अमेरिका एवं यूरोपीय देशों की राजनीति और अर्थव्यवस्था में भारतीय प्रवासियों को एक निर्णायक भूमिका निभानी है।’ उदाहरणों सहित टिप्पणी कीजिए।
8. ‘Quadrilateral Security Dialogue’ is transforming itself into a trade block from a military alliance, in present times. Discuss
‘चतुर्भुजीय सुरक्षा संवाद (क्वाड)’ वर्तमान समय में स्वयं को सैनिक गठबंधन से एक व्यापारिक गुट में रूपान्तरित कर रहा है - विवेचना कीजिए।
9. What is the significance of Indo-US defence deals over Indo-Russian defence deals? Discuss with reference to stability in the Indo-Pacific region
भारत-रूस रक्षा समझौतों की तुलना में भारत-अमेरिका रक्षा समझौतों की क्या महत्ता है? हिन्द-प्रशान्त महासागरीय क्षेत्र में स्थायित्व के संदर्भ में विवेचना कीजिए।
10. Indian Constitution exhibits centralising tendencies to maintain unity and integrity of the nation. Elucidate in the perspective of the Epidemic Diseases Act, 1897; The Disaster Management Act, 2005 and recently passed Farm Acts.
राष्ट्र की एकता और अखण्डता बनाए रखने के लिए भारतीय संविधान केन्द्रीयकरण करने की प्रवृत्ति प्रदर्शित करता है। महामारी अधिनियम, 1897; आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 तथा हाल में पारित किए गए कृषि क्षेत्र के अधिनियमों के परिप्रेक्ष्य में सुस्पष्ट कीजिए।
11. Judicial legislation is antithetical to the doctrine of separation of powers as envisaged in the Indian Constitution. In this context justify the filing of large number of public interest petitions praying for issuing guidelines to executive authorities.
न्यायिक विधायन, भारतीय संविधान में परिकल्पित शक्ति पृथक्करण सिद्धान्त का प्रतिपक्षी है। इस संदर्भ में कार्यपालक अधिकरणों को दिशा-निर्देश देने की प्रार्थना करने संबंधी बड़ी संख्या में दायर होने वाली, लोक हित याचिकाओं का न्याय औचित्य सिद्ध कीजिए।
12. How far do you think cooperation, competition and confrontation have shaped the nature of federation in India? Cite some recent examples to validate your answer.
आपके विचार में सहयोग, स्पर्धा एवं संघर्ष ने किस प्रकार से भारत में महासंघ को किस सीमा तक आकार दिया है? अपने उत्तर को प्रमाणित करने के लिए कुछ हालिया उदाहरण उद्धृत कीजिए।
13. The judicial system in India and UK seem to be converging as well as diverging in recent times. Highlight the key points of convergence and divergence between the two nations in terms of their judicial practices.
हाल के समय में भारत और यू.के. की न्यायिक व्यवस्थाएं, अभिसरणीय एवं अपसरणीय होती प्रतीत हो रही है। दोनों राष्ट्रों की न्यायिक कार्यप्रणालियों के आलोक में अभिसरण तथा अपसरण के मुख्य बिंदुओं को आलोकित कीजिए।
14. Rajya Sabha has been transformed from a ‘useless stepney tyre’ to the most useful supportive organ in past few decades. Highlight the factors as well as areas in which this transformation could be visible.
विगत कुछ दशकों में राज्य सभा एक ‘उपयोगहीन स्टैपनी टायर’से सर्वाधिक उपयोगी सहायक अंग में रूपांतरित हुआ है। उन मारकों तथा क्षेत्रों को आलोकित कीजिए जहां यह रूपांतरण दृष्टिगत हो सकता है।
15. There is a need for simplification of procedure for disqualification of persons found guilty of corrupt practices under the Representation of Peoples Act”. Comment
‘‘लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत भ्रष्ट आचरण के दोषी व्यक्तियों को अयोग्य ठहराने की प्रक्रिया के सरलीकरण की आवश्यकता है।’’टिप्पणी कीजिए।
16. ‘Once a Speaker, Always a Speaker’! Do you think this practice should be adopted to impart objectivity to the office of the Speaker of Lok Sabha? What could be its implications for the robust functioning of parliamentary business in India?
‘एकदा स्पीकर, सदैव स्पीकर’! क्या आपके विचार में लोकसभा अध्यक्ष पद की निष्पक्षता के लिए इस कार्यप्रणाली को स्वीकारना चाहिए? भारत में संसदीय प्रयोजन की सुदृढ़ कार्यशैली के लिए इसके क्या परिणाम हो सकते हैं?
17. “Recent amendments to the Right to Information Act will have profound impact on the autonomy and independence of the Information Commission”. Discuss.
‘‘सूचना का अधिकार अधिनियम में किए गए हालिया संशोधन सूचना आयोग की स्वायत्तता और स्वतंत्रता पर गंभीर प्रभाव डालेंगे।’’
18. “The emergence of Fourth Industrial Revolution (Digital Revolution) has initiated e-Governance as an integral part of the government”. Discuss
‘‘चौथी औद्योगिक क्रांति (डिजिटल क्रांति) के प्रादुर्भाव ने ई-गवर्नेंस को सरकार का अविभाज्य अंग बनाने में पहल की है।’’ विवेचन कीजिए।
19. “Institutional quality is a crucial driver of economic performance”. In this context, suggest reforms in Civil Service for strengthening democracy.
‘‘आर्थिक प्रदर्शन के लिए संस्थागत गुणवत्ता एक निर्णायक चालक है।’’ इस संदर्भ में लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के लिए सिविल सेवा में सुधारों के सुझाव दीजिए।
20. The strength and sustenance of local institutions in India has shifted from their formative phase of ‘Functions , Functionaries and Funds’ to the contemporary stage of ‘Functionality’. Highlight the critical challenges faced by local institutions in terms of their functionality in recent times.
भारत में स्थानीय निकायों की सुदृढ़ता एवं संपोषिता ‘प्रकार्य, कार्यकर्त्ता व कोष’ की अपनी रचनात्मक प्रावस्था से ‘प्रकार्यात्मकता’की समकालिक अवस्था की ओर स्थानान्तरित हुई है। हाल के समय में प्रकार्यात्मकता की दृष्टि से स्थानीय निकायों द्वारा सामना की जा रही अहम चुनौतियों को आलोकित कीजिए।
Civil Services Examination 2019
1. Despite Consistent experience of high growth, India still goes with the lowest indicators of human development. Examine the issues that make balanced and inclusive development elusive.
उच्च संवृद्धि के लगातार अनुभव के बावजूद, भारत के मानव विकास के निम्नतम संकेतक चल रहे हैं। उन मुद्दों का परीक्षण कीजिए, जो संतुलित और समावेशी विकास को पकड़ में आने नहीं दे रहे हैं।
2. There is a growing divergence in the relationship between poverty and hunger in India. The shrinking of social expenditure by the government is forcing the poor to spend more on non-food essential items squeezing their food-budget – Elucidate.
भारत में निर्धनता और भूख के बीच संबंध में एक बढ़ता हुआ अंतर है। सरकार द्वारा सामाजिक व्यय को संकुचित किए जाना, निर्धनों को अपने खाद्य बजट को निचोडते हुए खाद्येतर अत्यावश्यक मदों पर अधिक व्यय करने के लिए मजबूर कर रहा है। स्पष्ट कीजिए।
3. Implementation of Information and Communication technology (ICT) based projects/programmes usually suffers in terms of certain vital factors. Identify these factors and suggest measures for their effective implementation.
सुचना और संप्रेषण प्रौद्योगिकी (आई-सी-टी-) आधारित परियोजनाओं/ कार्यक्रमों का कार्यान्वयन आम तौर पर कुछ विशेष महत्वपूर्ण कारकों की दृष्टि से ठीक नहीं रहता है। इन कारकों की पहचान कीजिए और उनके प्रभावी कार्यान्वयन के उपाय सुझाइए।
4. ‘In the context of neo-liberal paradigm of developmental planning, multi-level planning is expected to make operations cost-effective and remove many implementation blockages’- Discuss
विकास योजना के नव उदारी प्रतिमान के संदर्भ में, आशा की जाती है कि बहु-स्तरीय योजनाकरण संक्रियाओें को लागत प्रभावी बना देगा और अनेक क्रियान्वयन रूकावटों को हटा देगा। चर्चा कीजिए।
5. The need for cooperation among various service sectors has been an inherent component of development discourse. Partnership bridges the gap among the sectors. It also sets in motion a culture of ‘collaboration’ and ‘team spirit’. In the light of statements above examine India’s development process.
विभिन्न सेवा क्षेत्रकों के बीच सहयोग की आवश्यकता विकास प्रवचन का एक अंतर्निहित घटक रहा है। साझेदारी क्षेत्रकों के बीच पुल बनाती है। यह सहयोग और टीम भावना की संस्कृति को भी गति प्रदान कर देती है। उपरोक्त कथनों के प्रकाश में भारत के विकास प्रक्रम का परीक्षण कीजिए।
6. Performance of welfare schemes that are implemented for vulnerable sections is not so effective due to absence of their awareness and active involvement at all stages of policy process. Discuss
सुभेद्य वर्गों के लिए क्रियान्वित की जाने वाली कल्याण योजनाओं का निष्पादन उनके बारे में जागरूकता के न होने और नीति प्रक्रम की सभी अवस्थाओं पर उनके सक्रिय तौर पर सम्मिलित न होने के कारण इतना प्रभावी नहीं होता है। चर्चा कीजिए।
7. ‘The time has come for India and Japan to build a strong contemporary relationship, one involving global and strategic partnership that will have a great significance for Asia and the world as a whole.’ Comment.
भारत और जापान के लिए समय आ गया है कि एक ऐसे मजबूत समसामयिक संबंध का निर्माण करे, जिसका वैश्विक एवं रणनीतिक साझेदारी को आवेष्टित करते हुए एशिया एवं सम्पूर्ण विश्व के लिए बड़ा महत्व होगा। टिप्पणी कीजिए। (150 शब्द, 10 अंक)
8. What introduces friction into the ties between India and United States is that Washington is still unable to find for India a position in its global strategy, which would satisfy India’s national self-esteem and ambitions’. Explain with suitable examples.
भारत और यूनाइटेड स्टेट्स के बीच संबंधों में खटास के प्रवेश का कारण वाशिंगटन का अपनी वैश्विक रणनीति में अभी तक भी भारत के लिए किसी ऐसे स्थान की खोज करने में विफलता है, जो भारत के आत्म-समादर और महत्वाकांक्षा को संतुष्ट कर सके। उपयुक्त उदाहरणों के साथ स्पष्ट कीजिए। (250 शब्द, 15 अंक)
9. ‘Too little cash, too much politics, leaves UNESCO fighting for life.’ Discuss the statement in the light of US’ withdrawal and its accusation of the cultural body as being ‘anti-Israel bias’.
आवश्यकता से कम नगदी, अत्यधिक राजनीति ने यूनेस्को को जीवन रक्षण की स्थिति में पहुंचा दिया है। अमेरिका द्वारा सदस्यता परित्याग करने और सांस्कृतिक संस्था पर इजराइल विरोधी पूर्वाग्रह होेने का दोषारोपण करने के प्रकाश में इस कथन की विवेचना कीजिए। ( 150 शब्द, 10 अंक)
10. Do you think Constitution of India does not accept principle of strict separation of powers rather it is based on the principle of ‘checks and balance’? Explain.
क्या आपके विचार में भारत का संविधान शक्तियों के कठोर पृथक्करण के सिद्धांत को स्वीकार नहीं करता है, बल्कि यह नियंत्रण एवं संतुलन के सिद्धांत पर आधारित है? व्याख्या कीजिए। ( 150 शब्द, 10 अंक)
11. The Central Administrative Tribunal which was established for redressal of grievances and complaints by or against central government employees, nowadays is exercising its powers as an independent judicial authority.” Explain.
केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण जिसकी स्थापना केन्द्रीय सरकार के कर्मचारियों द्वारा या उनके विरूद्ध शिकायतों एवं परिवादों के निवारण हेतु की गइ्र थी, आजकल एक स्वतंत्र न्यायिक प्राधिकरण के रूप में अपनी शक्तियों का प्रयोग कर रहा है। व्याख्या कीजिए। ( 150 शब्द, 10 अंक)
12. What can France learn from the Indian Constitution’s approach to secularism?
धर्मनिरपेक्षता को भारत के संविधान के उपागम से फ्रांस क्या सीख सकता है? ( 150 शब्द, 10 अंक)
13. On what grounds a people’s representative can be disqualified under the representation of people act, 1951? Also mention the remedies available to such person against his disqualification.
किन आधारों पर किसी लोक प्रतिनिधि को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अधीन निरर्हित किया जा सकता है? उन उपचारों का भी उल्लेख कीजिए जो ऐसे निरर्हित व्यक्ति को अपनी निरर्हता के विरूद्ध उपलब्ध है। ( 250 शब्द, 15 अंक)
14. “Parliament’s power to amend the constitution is a limited power and it cannot be enlarged into absolute power”. In the light of this statement explain whether parliament under article 368 of the constitution can destroy the Basic structure of the constitution by expanding its amending power?
संविधान का संशोधन करने की संसद की शक्ति एक परिसीमित शक्ति है और इसे आत्यंतिक शक्ति के रूप में विस्तृत नहीं किया जा सकता है। इस कथन के आलोक में व्याख्या कीजिए कि क्या संसद संविधान के अनुच्छेद 368 के अंतर्गत अपनी संशोधन की शक्ति का विशदीकरण करके संविधान के मूल ढांचे को नष्ट कर सकती है? ( 250 शब्द, 15 अंक)
15. “The Attorney-General is the chief legal adviser and lawyer of the Government of India.” Discuss
महान्यायवादी भारत की सरकार का मुख्य विधि सलाहकार और वकील होता है। चर्चा कीजिए। ( 250 शब्द, 15 अंक)
16. Individual parliamentarian’s role as the national law maker is on a decline, which in turn, has adversely impacted the quality of debates and their outcome. Discuss.
राष्ट्रीय विधि निर्माता के रूप में अकेले एक संसद सदस्य की भूमिका अवनति की ओर है, जिसके फलस्वरूप वादविवादों की गुणता और उनके परिणामों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ भी चुका है। चर्चा कीजिए। ( 250 शब्द, 15 अंक)
17. “The reservation of seats for women in the institution of local self-government has had a limited impact on the patriarchal character of the Indian political process”. Comment.
स्थानीय स्वशासन की संस्थाओं में महिलाओं के लिए सीटों के आरक्षण का भारत के राजनीतिक प्रक्रम के पितृतंत्रत्मक अभिलक्षण पर एक सीमित प्रभाव पड़ा है। टिप्पणी कीजिए। (250 शब्द,15 अंक)
18. From the resolution of contentious issues regarding distribution of legislative powers by the courts, ‘Principle of Federal Supremacy’ and ‘Harmonious Construction’ have emerged. Explain.
न्यायालयों के द्वारा विधायी शक्तियों के वितरण से संबंधित मुद्दों को सुलझाने से, परिसंघीय सर्वोच्चता का सिद्धांत और समरस अर्थान्वयन उभर कर आए हैं। स्पष्ट कीजिए। ( 150 शब्द , 10 अंक )
19. What are the methods used by the farmer’s organizations to influence the policy-makers in India and how effective are these methods?
भारत में नीति निर्माताओं को प्रभावित करने के लिए किसान संगठनों द्वारा क्या-क्या तरीके अपनाए जाते हैं और वे तरीके कितने प्रभावी हैं? (150 शब्द, 10 अंक)
Civil Services Examination 2018
1. Appropriate local community-level healthcare intervention is a prerequisite to achieve ‘Health for All’ in India. Explain.
भारत में सभी के लिए स्वास्थ्य को प्राप्त करने के लिए समुचित स्थानीय सामुदायिक स्तरीय स्वास्थ्य देखभाल का मध्यक्षेप एक पूर्वपेक्षा है। व्याख्या कीजिए।
2. E-governance is not only about utilization of the power of new technology, but also much about critical importance of the ‘use value’ of information. Explain.
ई-शासन केवल नवीन प्रौद्योगिकी की शक्ति के उपयोग के बारे में नहीं है, अपितु इससे अधिक सूचना के उपयोग मूल्य के क्रांतिक महत्त्व के बारे में है। स्पष्ट कीजिए।
3. Multiplicity of various commissions for the vulnerable sections or the society leads to problems or overlapping jurisdiction and duplication of functions. Is it better to merge all commissions into an umbrella Human Rights Commission? Argue your case.
समाज के कमजोर वर्गों के लिए विभिन्न आयोगों की बहुलता, और अतिव्यापी अधिकारिता प्रकार्यों के दोहरेपन की समस्याओं की ओर ले जाती हैं। क्या यह अच्छा होगा कि सभी आयोगों को एक व्यापक मानव अधिकार आयोग के छत्र में विलय कर दिया जाए? अपने उत्तर के पक्ष में तर्क दीजिए।
4. How far do you agree with the view that the focus on lack of availability of food as the main cause of hunger takes the attention away from ineffective human development policies in India?
आप इस मत से कहाँ तक सहमत हैं कि भूख के मुख्य कारण के रूप में खाद्य की उपलब्धता में कमी पर फोकस, भारत में अप्रभावी मानव विकास नीतियों से ध्यान हटा देता है?
5. ‘India’s relations with Israel have, of late, acquired a depth and diversity, which cannot be rolled back.” Discuss.
भारत के इजराइल के साथ संबंधों ने हाल में एक ऐसी गहराई एवं विविधता प्राप्त कर ली है, जिसकी पुनर्वापसी नहीं की जा सकती है। विवेचना कीजिए।
6. A number or outside powers have entrenched themselves in Central Asia, which is a zone of interest to India. Discuss the implications, in this context, of India’s joining the Ashgabat Agreement, 2018.
मध्य एशिया, जो भारत के लिए एक हित क्षेत्र है, में अनेक बाह्य शक्तियों ने अपने-आप को संस्थापित कर लिया है। इस संदर्भ में, भारत द्वारा अश्गाबात करार, 2018 में शामिल होने के निहितार्थों पर चर्चा कीजिए।
7. In what ways would the ongoing US-Iran Nuclear Pact Controversy affect the national interest of India? How should India respond to this situation?
इस समय जारी अमेरिका-ईरान नाभिकीय समझौता विवाद भारत के राष्ट्रीय हितों को किस प्रकार प्रभावित करेगा? भारत को इस स्थिति के प्रति क्या रवैया अपनाना चाहिए?
8. Under what circumstances can the Financial Emergency be proclaimed by the President of India? What consequences follow when such a declaration remains in force?
किन परिस्थितियों में भारत के राष्ट्रपति के द्वारा वित्तीय आपातकाल की उद्घोषणा की जा सकती है? ऐसी उद्घोषणा के लागू रहने तक, इसके अनुसरण के क्या-क्या परिणाम होते हैं?
9. Why do you think the committees are considered to be useful for parliamentary work? Discuss, in this context, the role or the Estimates Committee.
आप यह क्यों सोचते हैं कि समितियाँ संसदीय कार्यों के लिए उपयोगी मानी जाती हैं? इस संदर्भ में प्राक्कलन समिति की भूमिका की विवेचना कीजिए।
10. India and USA are two large democracies. Examine the basic tenants on which the two political systems are based.
भारत एवं यू-एस-ए- दो विशाल लोकतंत्र हैं। उन आधारभूत सिद्धांतों का परीक्षण कीजिए जिन पर ये दो राजनीतिक तंत्र आधारित हैं।
11. Citizens’ Charter is an ideal instrument of organizational transparency and accountability, but it has its own limitations. Identify the limitations and suggest measures for greater effectiveness of the Citizens’ Charter.
नागरिक चार्टर संगठनात्मक पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व का एक आदर्श उपकरण है, परन्तु इसकी अपनी परिसीमाएँ हैं। परिसीमाओं की पहचान कीजिए तथा नागरिक चार्टर की अधिक प्रभाविता के लिए उपायों का सुझाव दीजिए।
12. Assess the importance of Panchayat system in India as a part of local government. Apart from government grants, what sources the Panchayats can look out for financing developmental projects.
भारत में स्थानीय शासन के एक भाग के रूप में पंचायत प्रणाली के महत्त्व का आकलन कीजिए। विकास परियोजनाओं के वित्तीयन के लिए पंचायतें सरकारी अनुदानों के अलावा और किन स्रोतों को खोज सकती हैं?
13. How far do you agree with the view that tribunals curtail the jurisdiction of ordinary courts? In view of the above, discuss the constitutional validity and competency of the tribunals in India.
आप इस मत से कहाँ तक सहमत हैं कि अधिकरण सामान्य न्यायालयों की अधिकारिता को कम करते हैं? उपर्युक्त को दृष्टिगत रखते हुए भारत में अधिकरणों की संवैधानिक वैधता तथा सक्षमता की विवेचना कीजिए।
14. In the light of recent controversy regarding the use of Electronic Voting Machines (EVM), what are the challenges before the Election Commission of India to ensure the trustworthiness of elections in India?
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ई-वी-एम-) के इस्तेमाल सम्बन्धी हाल के विवाद के आलोक में, भारत में चुनावों की विश्वसनीयता सुिनश्चित करने के लिए भारत के निर्वाचन आयोग के समक्ष क्या-क्या चुनौतियाँ हैं?
15. Whether the Supreme Court Judgment (July 2018) can settle the political tussle between the Lt. Governor and elected government of Delhi? Examine.
क्या उच्चतम न्यायालय का निर्णय (जुलाई 2018) दिल्ली के उपराज्यपाल और निर्वाचित सरकार के बीच राजनैतिक कशमकश को निपटा सकता है? परीक्षण कीजिए।
16. Whether National Commission for Scheduled Castes (NCSC) can enforce the implementation of constitutional reservation for the scheduled Castes inthe religious minority institutions? Examine.
क्या राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एन-सी-एस-सी-) धार्मिक अल्पसंख्यक संस्थानों में अनुसूचित जातियों के लिए संवैधानिक आरक्षण के क्रियान्वयन का प्रवर्तन करा सकता है? परीक्षण कीजिए।
17. “The Comptroller and Auditor General (CAG) has a very vital role to play.” Explain how this is reflected in the method and terms of his appointment as well as the range of powers he can exercise.
नियंत्रक और महालेखापरीक्षक (सी-ए-जी-) को एक अत्यावश्यक भूमिका निभानी होती है। व्याख्या कीजिए कि यह किस प्रकार उसकी नियुक्ति की विधि और शर्तों और साथ ही साथ उन अधिकारों के विस्तार से परिलक्षित होती है, जिनका प्रयोग वह कर सकता है।
18. How is the Finance Commission of India constituted? What do you know about the terms of reference of the recently constituted Finance Commission? Discuss.
भारत के वित्तीय आयोग का गठन किस प्रकार किया जाता है? हाल में गठित वित्तीय आयोग के विचारार्थ विषय (टर्म्स ऑफ रेफरेन्स) के बारे में आप क्या जानते हैं? विवेचना कीजिए।
Civil Services Examination 2017
1. “To ensure effective implementation of policies addressing water, sanitation and hygiene needs the identification of the beneficiary segments is to be synchronized with the anticipated outcomes.” Examine the statement in the context of the WASH scheme.
‘‘जल, सफाई एवं स्वच्छता की आवश्यकता को लक्षित करने वाली नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए लाभार्थी वर्गों की पहचान को ‘प्रत्याशित परिणामी’ के साथ जोड़ना होगा।’’ वाश योजना के संदर्भ में इस कथन का परीक्षण कीजिए।
2. Does the Rights of Persons with Disabilities Act, 2016 ensure effective mechanism for empowerment and inclusion of the intended beneficiaries in the society?
क्या निःशक्त व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 समाज में सभी लाभार्थियों के सशक्तीकरण और समावेशन की प्रभावी क्रियाविधि को सुनिश्चित करता है? चर्चा कीजिये।
3. Hunger and poverty are the biggest challenges for good governance in India still today. Evaluate how far successive governments have progressed in dealing with these humongous problems. Suggest measures for improvement.
अब तक भी भूख और गरीबी भारत में सुशासन के समक्ष बड़ी चुनौतियां हैं। मूल्यांकन कीजिए, इन भारी समस्याओं से निपटने में क्रमिक सरकारों ने किस सीमा तक प्रगति की है? सुधार के लिए उपाय सुझाइये।
4. “The emergence of the Self-Help Groups (SHGs) in contemporary times points to the slow but steady withdrawal of the State from developmental activities.” Examine the role of the SHGs in developmental activities and the measures taken by the Government of India to promote the SHGs.
‘‘वर्तमान समय में स्वयं-सहायता समूहों का उद्भव राज्य के विकासात्मक गतिविधियों से धीरे, परंतु निरंतर पीछे हटने का संकेत है’’, विकासात्मक गतिविधियों में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका का भारत एवं भारत सरकार द्वारा स्वयं-सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए किये गए उपायो का परीक्षण कीजिये।
5. “Poverty alleviation programmes in India remain mere showpieces until and unless they are backed up by political will.” Discuss with reference to the performance of the major poverty alleviation programmes in India.
‘‘भारत में निर्धनता न्यूनीकरण कार्यक्रम तब तक केवल दर्शनीय वस्तु बने रहेंगे जब तक कि उन्हें राजनीतिक इच्छाशक्ति का सहारा नहीं मिलता है।’’ भारत में प्रमुख निर्धनता न्यूनीकरण कार्यक्रमों के निष्पादन के संदर्भ में चर्चा करें?
6. What are the main functions of the United Nations Economic and Social Council (ECOSOC)? Explain different functional commissions attached to it.
संयुक्त राष्ट्र आर्थिक व सामाजिक परिषद (इकोसॉक) के प्रमुख प्रकार्य क्या हैं? इसके साथ संलग्न विभिन्न प्रकार्यात्मक आयोगों को स्पष्ट कीजिए।
7. The question of India’s Energy Security constitutes the most important part of India’s economic progress. Analyze India’s energy policy cooperation with West Asian countries.
भारत की ऊर्जा सुरक्षा का प्रश्न भारत की आर्थिक प्रगति का सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग है। परिश्चम एशियाई देशों के साथ भारत के ऊर्जा नीति सहयोग का विश्लेषण कीजिए।
8. Indian diaspora has an important role to play in South-East Asian countries’ economy and society. Appraise the role of Indian diaspora in South-East Asia in this context.
दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की अर्थव्यवस्था एवं समाज में भारतीय प्रवासियों को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। इस संदर्भ में दक्षिण- पूर्व एशिया में भारतीय प्रवासियों की भूमिका का मूल्यनिरूपण कीजिये।
9. “China is using its economic relations and positive trade surplus as tools to develop potential military power status in Asia.” In the light of this statement, discuss its impact on India as her neighbour.
चीन अपने आर्थिक संबंधों एवं सकारात्मक व्यापार अधिशेष को, एशिया में संभाव्य सैनिक शक्ति हैसियत को विकसित करने के लिए, उपकरणों के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। इस कथन के परिप्रेक्ष्य में, उसके पड़ोसी के रूप में भारत पर इसके प्रभाव पर चर्चा कीजिए।
10. How do pressure groups influence Indian political process? Do you agree with this view that informal pressure groups have emerged as more powerful than formal pressure groups in recent years?
भारतीय राजनीति प्रक्रम को दबाव समूह किस प्रकार प्रभावित करते हैं? क्या आप इस मत से सहमत हैं कि हाल के वर्षों में अनौपचारिक दबाव समूह, औपचारिक दबाव समूहों की तुलना में ज्यादा शक्तिशाली रूप में उभरें हैं?
11. Discuss the role of Public Accounts Committee in establishing accountability of the government to the people.
जनता के प्रति सरकार की जवाबदेही स्थापित करने में लोकलेखा समिति की भूमिका की विवेचना कीजिए।
12. Is the National Commission for Women able to strategize and tackle the problems that women face at both public and private spheres? Give reasons in support of your answer.
महिलाएं जिन समस्याओं का सार्वजनिक एवं निजी दोनों स्थलों पर सामना कर रही हैं, क्या राष्ट्रीय महिला आयोग उनका समाधान निकालने की रणनीति बनाने में सफल रहा है, अपने उत्तर के समर्थन में तर्क प्रस्तुत कीजिये?
13. Initially Civil Services in India were designed to achieve the goals of neutrality and effectiveness which seems to be lacking in the present context. Do you agree with the view that drastic reforms are required in Civil Services? Comment.
प्रांरभिक तौर पर भारत में लोक सेवाएं तटस्थता और प्रभावशीलता लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अभिकल्पित की गई थी, जिनका वर्तमान संदर्भ में अभाव दिखाई देता है। क्या आप इस मत से सहमत हैं कि लोक सेवाओं में कड़े सुधारों की आवश्यकता है? टिप्पणी कीजिए।
14. Explain the salient features of the Constitution (One Hundred and First Amendment) Act, 2016. Do you think it is efficacious enough “to remove cascading effect of taxes and provide for common national market for goods and services”?
संविधान (एक सौ एक वां संशोधन) अधिनियम, 2016 के प्रमुख अभिलक्षणों को समझाएं। क्या आप समझते है कि यह ‘‘करों के सोपानिक प्रभाव को समाप्त करने में और माल तथा सेवाओं के लिए साझा राष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराने में’’ काफी प्रभावकारी है?
15. The Indian Constitution has provisions for holding joint session of the two Houses of the Parliament. Enumerate the occasions when this would normally happen and also the occasions when it cannot with reason thereof.
भारतीय संविधान में संसद के दोनों संदनों का संयुक्त सत्र बुलाने का प्रावधान है। उन अवसरों को गिनाइये जब सामान्यतः यह होता है तथा उन अवसरों को भी जब यह नहीं किया जा सकता और इसके कारण भी बताइये।
16. “The local self-government system in India has not proved to be effective instrument of governance”. Critically examine the statement and give your views to improve the situation.
‘‘भारत में स्थानीय स्वशासन पद्धति, शासन का प्रभावी साधन साबित नहीं हुई है।’’ इस कथन का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए तथा स्थिति में सुधार लिए अपने विचार प्रस्तुत कीजिये।
17. Critically examine the Supreme Court’s Judgement on ‘National Judicial Appointments Commission Act, 2014’ with reference to appointment of judges of higher judiciary in India.
भारत में उच्चतर न्यायपालिका ने न्यायाधीशों की नियुक्ति के संदर्भ में ‘राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग अधिनियम 2014’ पर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
18. Examine the scope of Fundamental Rights in the light of the latest judgement of the Supreme Court on Right to Privacy.
निजता के अधिकार पर उच्चतम न्यायालय के नवीनतम निर्णय के आलोक में, मौलिक अधिकारों के विस्तार का परीक्षण कीजिए।
19. Whether National Commission for Scheduled Castes (NCSC) can enforce the implementation of constitutional reservation for the Scheduled Castes in the religious minority institutions? Examine.
‘‘लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के एक ही समय में चुनाव_ प्रचार की अवधि, और व्यय को तो सीमित कर देंगे, परन्तु ऐसा करने से लोगों के प्रति सरकार की जवाबदेही कम हो जाएगी।’’ चर्चा कीजिए।
20. To enhance the quality of democracy in India the Election Commission of India has proposed electoral reforms in 2016. What are the suggested reforms and how far are they significant to make democracy successful?
भारत में लोकतंत्र की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए भारत के चुनाव आयोग ने 2016 में चुनावी सुधारों का प्रस्ताव दिया है, सुझाए गए सुधार क्या हैं और लोकतंत्र को सफल बनाने में वे किस सीमा तक महत्वपूर्ण हैं?
Civil Services Examination 2016
1. Professor Amartya Sen has advocated important reforms in the realms of primary education and primary health care. What are your suggestions to improve their status and performance?
प्रोफेसर अमर्त्य सेन ने प्राथमिक शिक्षा तथा प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्रें में महत्वपूर्ण सुधारों की वकालत की है। उनकी स्थिति और कार्य-निष्पादन में सुधार हेतु आपके क्या सुझाव हैं?
2. “In the Indian governance system, the role of non-state actors has been only marginal.” Critically examine this statement.
‘‘भारतीय शासकीय तंत्र में, गैर-राजकीय कर्ताओं की भूमिका सीमित ही रही है।’’ इस कथन का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
3. “Effectiveness of the government system at various levels and people’s participation in the governance system are inter-dependent.” Discuss their relationship in the context of India.
‘‘विभिन्न स्तरों पर सरकारी तंत्र की प्रभाविता तथा शासकीय तंत्र में जन-सहभागिता अन्योन्याश्रित होती हैं।’’ भारत के संदर्भ में इनके बीच संबंध पर चर्चा कीजिए।
4. “Traditional bureaucratic structure and culture have hampered the process of socio-economic development in India.” Comment.
‘‘पारम्परिक अधिकारीतंत्रीय संरचना और संस्कृति ने भारत में सामाजिक-आर्थिक विकास की प्रक्रिया में बाधा डाली है।’’ टिप्पणी कीजिए।
5. Examine the main provisions of the National Child policy and throw light on the status of its implementation.
राष्ट्रीय बाल नीति के मुख्य प्रावधानों का परीक्षण कीजिए तथा इसके क्रियान्वयन की प्रस्थिति पर प्रकाश डालिए।
6. “Demographic Dividend in India will remain only theoretical unless our manpower becomes more educated, aware, skilled and creative.” What measures have been taken by the government to enhance the capacity of our population to be more productive and empolyable?
‘‘भारत में जनांकिकीय लाभांश तब तक सैद्धांतिक ही बना रहेगा जब तक कि हमारी जनशक्ति अधिक शिक्षित, जागरूक, कुशल और सृजनशील नहीं हो जाती।’’ सरकार ने हमारी जनसंख्या को अधिक उत्पादनशील और रोजगार-योग्य बनने की क्षमता में वृद्धि के लिए कौन-से उपाय किए हैं?
7. Evaluate the economic and strategic dimensions of India’s Look East Policy in the context of the post-Cold War international scenario.
शीतयुद्धोतर अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य के संदर्भ में भारत की पूर्वोन्मुखी नीति के आर्थिक और सामरिक आयामों का मूल्यांकन कीजिए।
8. Increasing cross-border terrorist attacks in India and growing interference in the internal affairs of several member-states by Pakistan are not conducive for the future of SAARC (South Asian Association for Regional Cooperation).” Explain with suitable examples.
भारत में बढ़ते हुए सीमापारीय आतंकी हमले और अनेक सदस्य-राज्यों के आंतरिक मामलों में पाकिस्तान द्वारा बढ़ता हुआ हस्तक्षेप सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) के भविष्य के लिए सहायक नहीं हैं। उपयुक्त उदाहरणों के साथ स्पष्ट कीजिए।
9. “The broader aims and objectives of WTO are to manage and promote international trade in the era of globalization. But the Doha round of negotiations seems doomed due to differences between the developed and the developing countries.” Discuss in the Indian perspective.
विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यू-टी-ओ) के अधिक व्यापक लक्ष्य और उद्देश्य वैश्वीकरण के युग में अंतरराष्ट्रीय व्यापार का प्रबंधन और प्रोन्नति करना है। परंतु (संधि) वार्ताओं की दोहा परिधि मृतोन्मुखी प्रतीत होती है जिसका कारण विकसित और विकासशील देशों के बीच मतभेद है। भारतीय परिप्रेक्ष्य में इस पर चर्चा कीजिए।
10. In the integrity index of Transparency International, India stands very low. Discuss briefly the legal political economic social and cultural factors that have caused the decline of Public Morality in India.
‘ट्रान्स्परेन्सी इंटरनेशनल’ के ईमानदारी सूचकांक में भारत काफी नीचे के पायदान पर है। संक्षेप में उन विधिक, राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक तथा सांस्कृतिक कारकों पर चर्चा कीजिए जिनके कारण भारत में सार्वजनिक नैतिकता का ह्रास हुआ है।
11. Discuss the essentials of the 69th Constitut-ional Amendment Act and anomalies, if any, that have led to recent reported conflicts between the elected representatives and the institution of the Lieutenant Governor in the administration of Delhi. Do you think that this will give rise to a new trend in the functioning of the Indian federal politics?
69वें संविधान संशोधन अधिनियम के उन अत्यावश्यक तत्वों और विषमताओं, यदि कोई हों, पर चर्चा कीजिए, जिन्होंने दिल्ली के प्रशासन में निर्वाचित प्रतिनिधियों और उप-राज्यपाल के बीच हाल में समाचारों में आए मतभेदों को पैदा कर दिया है। क्या आपके विचार में इससे भारतीय परिसंघीय राजनीति के प्रकार्यण में एक नई प्रवृत्ति का उदय होगा?
12. To what extent is Article 370 of the Indian Constitution, bearing marginal note “Temporary provision with respect to the State of Jammu and Kashmir”, temporary? Discuss the future prospects of this provision in the context of Indian polity.
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 370 जिसके साथ हाशिया नोट ‘‘जम्मू-कश्मीर राज्य के संबंध में अस्थायी उपबंध’’ लगा हुआ है, किस सीमा तक अस्थायी है? भारतीय राज्य-व्यवस्था के संदर्भ में इस उपबंध की भावी संभावनाओं पर चर्चा कीजिए।
13. “The Indian party system is passing through a phase of transition which looks to be full of contradictions and paradoxes.” Discuss.
‘‘भारतीय राजनीतिक पार्टी प्रणाली परिवर्तन के ऐसे दौर से गुजर रही है जो अंतर्विरोधों और विरोधाभासों से भरा प्रतीत होता है।’’ चर्चा कीजिए।
14. Discuss each adjective attached to the word ‘Republic’ in the ‘Preamble’. Are they defendable in the present circumstances?
‘उद्देशिका (प्रस्तावना)’ में शब्द ‘गणराज्य’ के साथ जुड़े प्रत्येक विशेषण पर चर्चा कीजिए। क्या वर्तमान परिस्थितियों में वे प्रतिरक्षणीय हैं?
15. Did the Government of India Act, 1935 lay down a federal constitution? Discuss.
क्या भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने एक परिसंघीय संविधान निर्धारित कर दिया था? चर्चा कीजिए।
16. What was held in the Coelho case? in this context, can you say that judicial review is of key importance amongst the basic features of the Constitution?
कोहिलो केस में क्या अभिनिर्धारित किया गया था? इस संदर्भ में क्या आप कह सकते हैं कि न्यायिक पुनर्विलोकन संविधान के बुनियादी अभिलक्षणों में प्रमुख महत्व का है?
17. What is a quasi-judicial body? Explain with the help of concrete examples.
अर्ध-न्यायिक (न्यायिकवत्) निकाय से क्या तात्पर्य है? ठोस उदाहरणों की सहायता से स्पष्ट कीजिए।
18. Exercise of CAG’s powers in relation to the accounts of the Union and the States is derived from Article 149 of the Indian Constitution. Discuss whether audit of the Government’s policy implementation could amount to overstepping its own (CAG) jurisdiction.
संघ और राज्यों के लेखाओं के संबंध में नियंत्रक और महालेखापरीक्षक की शक्तियों का प्रयोग भारतीय संविधान के अनुच्छेद 149 से व्युत्पन्न है। चर्चा कीजिए कि क्या सरकार की नीति कार्यान्वयन की लेखापरीक्षा करना अपने स्वयं (नियंत्रक और महालेखापरीक्षक) की अधिकारिता का अतिक्रमण करना होगा या कि नहीं?
19. Has the Indian governmental system responded adequately to the demands of Liberalization, Privatization and Globalization started in 1991. What can the government do to be responsive to this important change?
क्या भारतीय सरकारी तंत्र ने 1991 में शुरू हुए उदारीकरण, निजीकरण ओर वैश्वीकरण की मांगों के प्रति पर्याप्त रूप से अनुक्रिया की है? इस महत्वपूर्ण परिवर्तन के प्रति अनुक्रियाशील होने के लिए सरकार क्या कर सकती है।
Civil Services Examination 2015
1. The Self-Help Group (SHG) Bank Linkage Programme (SBLP), which is India’s own innovation, has proved to be one of the most effective poverty alleviation and women empowerment programmes. Elucidate.
आत्मनिर्भर समूह (एस-एच-जी) बैंक अनुबंधन कार्यक्रम (एस-बी-एल-पी) जो कि भारत का स्वयं का नवाचार है, निर्धनता न्यूनीकरण और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों में एक सर्वाधिक प्रभावी कार्यक्रम साबित हुआ है। सविस्तार स्पष्ट कीजिए।
2. How can the role of NGOs be strengthened in India for development works relating to protection of the environment? Discuss throwing light on the major constraints.
पर्यावरण की सुरक्षा से सम्बन्धित विकास कार्यों के लिए भारत में गैर-सरकारी संगठनों की भूमिका को किस प्रकार मजबूत बनाया जा सकता है? मुख्य बाध्यताओं पर प्रकाश डालते हुए चर्चा कीजिए।
3. The quality of higher education in India requires major improvements to make it internationally competitive. Do you think that the entry of foreign educational institutions would help improve the quality of higher and technical education in the country? Discuss.
भारत में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगी बनाने के लिए उसमें भारी सुधारों की आवश्यकता है। क्या आपके विचार में विदेशी शैक्षिक संस्थाओं का प्रवेश देश में उच्च और तकनीकी शिक्षा की गुणता की प्रोन्नति में सहायक होगा? चर्चा कीजिए।
4. Public health system has limitations in providing universal health coverage. Do you think that the private sector could help in bridging the gap? What other viable alternatives would you suggest?
सार्विक स्वास्थ्य संरक्षण प्रदान करने में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की अपनी परिसीमाएं हैं। क्या आपके विचार में इस खाई को पाटनें में निजी क्षेत्र सहायक हो सकता है? आप अन्य कौन से व्यवहार्य विकल्प सुझाएंगे?
5. Though there have been several different estimates of poverty in India, all indicate reduction in poverty levels over time. Do you agree? Critically examine with reference to urban and rural poverty indicators.
यद्यपि भारत में निर्धनता के विभिन्न प्राक्कलन किए गए हैं, तथापि सभी समय गुजरने के साथ निर्धनता स्तरों में कमी आने का संकेत देते हैं। क्या आप सहमत हैं? शहरी और ग्रामीण निर्धनता संकेतकों का उल्लेख के साथ समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
6. Increasing interest of India in Africa has its pros and cons. Critically examine.
अफ्रीका में भारत की बढ़ती हुई रूचि के सकारात्मक और नकारात्मक पक्ष हैं। समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
7. Terrorist activities and mutual distrust have clouded India-Pakistan relations. To what extent the use of soft power like sports and cultural exchanges could help generate goodwill between the two countries? Discuss with suitable examples.
आतंकवादी गतिविधियों और परस्पर अविश्वास ने भारत- पाकिस्तान सम्बन्धों को धूमिल बना दिया है। खेलों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसी मृद शक्ति किस सीमा तक दोनों देशों के बीच सद्भाव उत्पन्न करने में सहायक हो सकती है? उपयुक्त उदाहरणों के साथ चर्चा कीजिए।
8. Project ‘Mausam’ is considered a unique foreign policy initiative of the Indian Government to improve relationship with its neighbors. Does the project have a strategic dimension? Discuss
परियोजना ‘मौसम’ को भारत सरकार की अपने पड़ोसियों के साथ सम्बन्धों को सुदृढ़ करने की एक अद्वितीय विदेश नीति पहल माना जाता है। क्या इस परियोजना का एक रणनीतिक आयाम है? चर्चा कीजिए।
9. What are the aims and objectives of the McBride Commission of the UNESCO? What is India’s position on these?
यूनेस्को (संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक तथा सांस्कृतिक संगठन) के मैक्ब्राइड आयोग के लक्ष्य और उद्देश्य क्या-क्या हैं? इनमें भारत की क्या स्थिति है?
10. In absence of a well-educated and organized local level government system, ‘Panchayats’ and ‘Samitis’ have remained mainly political institutions and not effective instruments of governance. Critically discuss.
सुशिक्षित और व्यवस्थित स्थानीय स्तर शासन व्यवस्था की अनुपस्थिति में पंचायतें और समितियां मुख्यतः राजनीतिक संस्थाएं बनी रही हैं, न कि शासन के प्रभावी उपकरण। समालोचनापूर्वक चर्चा कीजिए।
11. Discuss the possible factors that inhibit India from enacting for its citizens a uniform civil code as provided for in the Directive Principles of State Policy.
चर्चा कीजिए की वे कौन से सम्भावित कारक हैं जो भारत को राज्य की नीति के निर्देशक तत्व में प्रदत्त के अनुसार अपने नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता को अभिनियमित करने से रोकते हैं?
12. The concept of cooperative federalism has been increasingly emphasized in recent years. Highlight the drawbacks in the existing structure and the extent to which cooperative federalism would answer the shortcomings.
हाल के वर्षों में सहकारी परिसंघवाद की संकल्पना पर अधिकाधिक बल दिया जा रहा है। विद्यमान संरचनाओं में असुविधाओं और सहकारी परिसंघवाद किस सीमा तक इन असुविधाओं का हल निकाल लेगा इस पर प्रकाश डालिए?
13. Khap Panchayats have been in the news for functioning as extra-constitutional authorities, often delivering pronouncements amounting to human rights violations. Discuss critically the actions taken by the legislative, executive and the judiciary to set the things right in this regard.
खाप पंचायतें संविधानेत्तर प्राधिकरणों के तौर पर कार्य करने, अक्सर मानवाधिकार उल्लंघनों की कोटि में आने वाले निर्णयों को देने के कारण खबरों में बनी रही हैं। इस सम्बन्ध में स्थिति को ठीक करने के लिए विधानमण्डल कार्यपालिका और न्यायपालिका द्वारा की गई कार्यवाहियों पर समालोचनात्मक चर्चा कीजिए।
14. Resorting to ordinances has always raised concern on violation of the spirit of separation of powers doctrine. While noting the rationales justifying the power to promulgate ordinances, analyze whether the decisions of the Supreme Court on the issue have further facilitated resorting to this power. Should the power to promulgate ordinances be repealed?
अध्यादेशों का आश्रय लेने ने हमेशा ही शक्तियों के पृथक्करण सिद्धान्त की भावना के उल्लंघन पर चिंता जागृत की है। अध्यादेशों को लागू करने की शक्ति के तर्काधार को नोट करते हुए विश्लेषण कीजिए कि क्या इस मुद्दें पर उच्चतम न्यायालय के विनिश्चयों ने इस शक्ति का आश्रय लेने को और सुगम बना दिया है? क्या अध्यादेशों को लागू करने की शक्ति को निरस्त कर दिया जाना चाहिए?
15. What are the major changes brought in the Arbitration and Conciliation Act, 1996 through the recent Ordinance promulgated by the President? How far will it improve India’s dispute resolution mechanism? Discuss.
राष्ट्रपति द्वारा हाल में प्रख्यापित अध्यादेश के द्वारा मध्यस्थ और सुलह अधिनियम-1996 में क्या प्रमुख परिवर्तन किए गए हैं? यह भारत के विवाद समाधान यांत्रिकत्व को किस सीमा तक सुधारेगा? चर्चा कीजिए।
16. Does the right to clean environment entail legal regulations on burning crackers during Diwali? Discuss in the light of Article 21 of the Indian Constitution and Judgment(s) of the Apex Court in this regard.
क्या स्वच्छ पर्यावरण के अधिकार में दिवाली के दौरान पटाखें जलाने के विधिक विनियम भी शामिल हैं? इस पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद-21 के और इस सम्बन्ध में शीर्ष न्यायालय के निर्णय/निर्णयों के प्रकाश में चर्चा कीजिए।
17. Examine critically the recent changes in the rules governing foreign funding of NGOs under the Foreign Contribution (Regulation) Act (FCRA), 1976.
विदेशी अभिदाय (विनियमन) अधिनियम (F.C.R.A.) 1976 के अधीन गैर सरकारी संगठनों के विदेशी वित्तीयन के नियंत्रक नियमों में हाल के परिवर्तनों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
18. In the light of the Satyam Scandal (2009), discuss the changes brought in corporate governance to ensure transparency, accountability.
सत्यम् कलंक पूर्ण कार्य (2009) के प्रकाश में कॉर्पोरेट शासन में पारदर्शिता, जवाबदेही को सुनिश्चित करने के लिए लाए गए परिवर्तनों पर चर्चा कीजिए।
19. “If amendment bill to the Whistleblowers Act, 2011 tabled in the Parliament is passed, there may be no one left to protect.” Critically evaluate.
‘‘यदि संसद पटल पर रखे गए व्हिसल ब्लोअर्स अधिनियम-2011 के संशोधन बिल को पारित कर दिया जाता है तो हो सकता है कि सुरक्षा प्रदान करने के लिए कोई बचे ही नहीं।’’ समालोचनापूर्वक मुल्यांकन कीजिए।
20. “For achieving the desired objectives, it is necessary to ensure that the regulatory institutions remain independent and autonomous.” Discuss in the light of the experiences in recent past.
वांछित उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि विनियामक संस्थाएं स्वतंत्र और स्वायत्त बनी रहें। पिछले कुछ समय में हुए अनुभवों के प्रकाश में चर्चा कीजिए।
Civil Services Examination 2014
1. The penetration of Self Help Groups (SHGs) in rural areas in promoting participation in development programmes is facing Socio-cultural hurdles. Examine
ग्रामीण क्षेत्रें में विकास कार्यक्रमों में भागीदारी की प्रोन्नति करने में स्वालंबन समूहों (एस-एच-जी-) के प्रवेश को सामाजिक-सांस्कृतिक बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षण कीजिये।
2. Do government’s scheme for up-lifting vulnerable and backward communities by protecting required social resources for them, lead to their exclusion in establishing business in urban economies?
क्या कमजोर और पिछड़े समुदायों के लिए आवश्यक सामाजिक संसाधनों को सुरिक्षत करने के द्वारा, उनकी उन्नति के लिए सरकारी योजनाएं, शहरी अर्थव्यवस्थाओं में व्यवसायों की स्थापना करने में उनको बहिष्कृत कर देती हैं?
3. Two parallel run schemes of the Government viz. the Adhaar Card and NPR, one as voluntary and the other as compulsory, have led to debates at national levels and also litigations. On merits, discuss whether or not both schemes need run concurrently. Analyse the potential of the schemes to achieve developmental benefits and equitable growth.
सरकार की दो समांतर चलाई जा रही योजनाओं, यथा ‘आधार कार्ड’ और ‘राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर’ (एन-पी-आर-), एक स्वैच्छिक और दूसरी अनिवार्य, ने राष्ट्रीय स्तरों पर वाद-विवाद और मुकदमों को जन्म दिया है। गुणों-अवगुणों के आधार पर चर्चा कीजिए कि क्या दोनों योजनाओं को साथ-साथ चलाना आवश्यक है या नहीं है। इन योजनाओं की विकासात्मक लाभों और न्यायोचित संवृद्धि को प्राप्त करने की संभाव्यता का विश्लेषण कीजिये।
4. The aim of Information Technology Agreements (ITAs) is to lower all taxes and tariffs on information technology products by signatories to zero. What impact should such agreements have on India’s interests?
सूचना प्रौद्योगिकी समझौतों (ITA) का उद्देश्य हस्ताक्षरकर्ताओं द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी उत्पादों पर सभी करों और प्रशुल्कों को कम करके शून्य पर लाना है। ऐसे समझौतों का भारत के हितों पर क्या प्रभाव होगा?
5. Some of the International funding agencies have special terms for economic participation stipulating a substantial component of the aid to be used for sourcing equipment from the leading countries. Discuss on merits of such terms and if, there exists a strong case not to accept such conditions in the Indian context.
अंतर्राष्ट्रीय निधीयन संस्थाओं में से कुछ की आर्थिक भागीदारी के लिए विशेष शर्तंे होती हैं, जो शर्त लगाती हैं कि उपस्कर के स्रोतन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसी शर्तों के गुणों-अवगुणों पर चर्चा कीजिए और क्या भारतीय संदर्भ में ऐसी शर्तों को स्वीकार न करने की एक मजबूत स्थिति विद्यमान है।
6. WTO is an important international institution where decisions taken affect countries in profound manner. What is the mandate of WTO and how binding are their decisions? Critically analyse India’s stand on the latest round of talks on Food security.
विश्व व्यापार संगइन (डब्ल्यू-टी-ओ-) एक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय संस्था है, जहाँ लिए गए निर्णय देशों को गहराई से प्रभावित करते हैं। डब्ल्यू-टी-ओ- का क्या अधिदेश (मैंडेट) है और उसके निर्णय किस प्रकार बंधनकारी हैं? खाद्य सुरक्षा पर विचार-विमर्श के पिछले चक्र पर भारत के दृढ़-मत का समालोचनापूर्वक विश्लेषण कीजिये।
7. India has recently signed to become founding a New Development Bank (NDB) and also the Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB). How will the role of the two Banks be different? Discuss the significance of these two Banks for India.
भारत ने हाल ही में नव विकास बैंक (NDB) और साथ ही एशियाई आधारिक संरचना निवेश बैंक (AIIB) के संस्थापक सदस्य बनने के लिये हस्ताक्षर किये हैं। इन दो बैंकों की भूमिकाएं एक दूसरे से किस प्रकार भिन्न होंगी? भारत के लिये इन दो बैंकों के रणनीतिक महत्व पर चर्चा कीजिये।
8. With respect to the South China sea, maritime territorial disputes and rising tension affirm the need for safeguarding maritime security to ensure freedom of navigation and over flight throughout the region. In this context, discuss the bilateral issues between India and China.
दक्षिण चीन सागर के मामले में, समुद्री भूभागीय विवाद और बढ़ता हुआ तनाव समस्त क्षेत्र में नौपरिवहन की और ऊपरी उड़ान की स्वतंत्रता को सुनिश्चित करने के लिये समुद्री सुरक्षा की आवश्यकता की अभिपुष्टि करते हैं। इस सन्दर्भ में भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा कीजिये।
9. What do you understand by The String of Pearls’? How does it impact India? Briefly outline the steps taken by India to counter this.
‘मोतियों के हार’ (द स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स) से आप क्या समझते हैं? यह भारत को किस प्रकार प्रभावित करता है? इसका सामना करने के लिए भारत द्वारा उठाए गए कदमों की संक्षिप्त रूपरेखा दीजिए। (200 शब्द)
10. Starting from inventing the ‘basic structure’ doctrine, the judiciary has played a highly proactive role in ensuring that India develops into a thriving democracy. In light of the statement, evaluate the role played by judicial activism in achieving the ideals of democracy.
‘आधारिक संरचना’ के सिद्धांत से प्रारंभ करते हुए, न्यायपालिका ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि भारत एक उन्नतिशील लोकतंत्र के रूप में विकसित करे, एक उच्चतः अग्रलक्षी (प्रोऐक्टिव) भूमिका निभाई है। इस कथन के प्रकाश में, लोकतंत्र के आदर्शों की प्राप्ति के लिए, हाल के समय में ‘न्यायिक सक्रियतावाद’ द्वारा निभाई भूमिका का मूल्यांकन कीजिये।
11. Though the federal principle is dominant in our Constitution and that principle is one of its basic features, but it is equally true that federalism under the Indian Constitution leans in favour of a strong Centre, a feature that militates against the concept of strong federalism. Discuss.
यद्यपि परिसंघीय सिद्धांत हमारे संविधान में प्रबल है और वह सिद्धांत संविधान के आधारिक अभिलक्षणों में से एक है, परंतु यह भी इतना ही सत्य है कि भारतीय संविधान के अधीन परिसंघवाद (फैडरलिज्म) सशक्त केन्द्र के पक्ष में झुका हुआ है। यह एक ऐसा लक्षण है जो प्रबल परिसंघवाद की संकल्पना के विरोध में है। चर्चा कीजिये।
12. The ‘Powers, Privileges and Immunities of Parliament and its Members’ as envisaged in Article 105 of the constitution leave a room for large number of un-codified and un-enumerated privileges to continue. Assess the reasons for the absence of legal codification of the ‘parliamentary privileges’. How can this problem be addressed?
संसद और उसके सदस्यों की शक्तियां, विशेषाधिकार और उन्मुक्तियां (इम्यूनिटीज), जैसे कि वे संविधान की धारा 105 में परिकल्पित हैं, अनेक असंहिताबद्ध (अन- कोडिफाइड) और अ-परिगणित विशेषाधिकारों के जारी रहने का स्थान खाली छोड़ देती हैं। संसदीय विशेषाधिकारों के विधिक संहिताकरण की अनुपस्थिति के कारणों का आंकलन कीजिये। इस समस्या का क्या समाधान निकाला जा सकता है?
13. What do you understand by the concept “freedom of speech and expression”? Does it cover hate speech also? Why do the films in India stand on slightly different plane from other forms of expression?
आप ‘वाक् और अभिव्यक्ति स्वातंत्रय’ संकल्पना से क्या समझते हैं? क्या इसकी परिधि में घृणा वाक् भी आता है? भारत में फिल्में अभिव्यक्ति के अन्य रूपों से तनिक भिन्न स्तर पर क्यों हैं? चर्चा कीजिये।
14. Instances of President’s delay in commuting death sentences has come under public debate as denial of justice. Should there be a time limit specified for the president to accept/reject such petitions? Analyze.
मृत्यु दंडादेशों के लघुकरण में राष्ट्रपति के विलंब के उदाहरण न्याय प्रत्याख्यान (डिनायल) के रूप में लोक वाद-विवाद के अधीन आए हैं। क्या राष्ट्रपति द्वारा ऐसी याचिकाओं को स्वीकार करने/अस्वीकार करने के लिए एक समय सीमा का विशेष रूप से उल्लेख किया जाना चाहिए? विश्लेषण कीजिये।
15 The size of cabinet should be as big as governmental work justifies and as big as Prime Minister can manage as a team. How far is the efficacy of a government then inversely related to the size of the cabinet? Discuss.
मंत्रिमंडल का आकार उतना होना चाहिए कि जितना सरकारी कार्य सही ठहराता हो और उसको उतना बड़ा होना चाहिए कि जितने को प्रधानमंत्री एक टीम के रूप में संचालन कर सकता हो। उसके बाद सरकार की दक्षता किस सीमा तक मंत्रिमंडल के आकार से प्रतिलोमतः संबंधित है? चर्चा कीजिये।
16. Though 100 per cent FDI is already allowed in non news media like trade publication and general entertainment channel, the Government is mulling over for the proposal for increased FDI in news media for quite some time. What difference would an increase in FDI make? Critically evaluate the pros and cons.
यद्यपि 100 प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफ-डी-आई-) पहले से व्यापार प्रकाशन और सामान्य मनोरंजन चैनल जैसे समाचार-इतर मीडिया में अनुमत है, तथापि सरकार काफी कुछ समय से समाचार मीडिया में वर्धित एफ-डी-आई- के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। एफ-डी-आई- में बढ़ोत्तरी क्या अंतर पैदा करेगी? समालोचनापूर्वक इसके पक्ष-विपक्ष का मूल्यांकन कीजिये।
17. An athlete participates in Olympics for personal triumph and nation’s glory; victors are showered with cash incentives by various agencies, on their return. Discuss the merit of state sponsored talent hunt and its cultivation as against the rationale of a reward mechanism as encouragement.
खिलाड़ी ओलंपिक्स में व्यक्तिगत विजय और देश के गौरव के लिए भाग लेता है_ वापसी, पर विजेताओं पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा नकद प्रोत्साहनों की बौछार की जाती है। प्रोत्साहन के तौर पर पुरस्कार कार्यविधि के तर्काधार के मुकाबले, राज्य प्रायोजित प्रतिभा खोज और उसके पोषण के गुणावगुण पर चर्चा कीजिये।
18. The setting up of a Rail Tariff Authority to regulate fares will subject the cash strapped Indian railways to demand subsidy for obligation to operate non-profitable routes and services. Taking into account the experience in the power sector, discuss if the proposed reform is expected to benefit the consumers, the Indian railways or the private container operators.
किरायों का विनियमन करने के लिए रेल प्रशुल्क प्राधिकरण की स्थापना आमदनी-बंधे (कैश स्ट्रैप्ड) भारतीय रेलवे को गैर-लाभकारी मार्गों और सेवाओं को चलाने के दायित्व के लिए सहायिकी (सब्सिडी) मांगने पर मजबूर कर देगी। विद्युत क्षेत्रक के अनुभव को सामने रखते हुए, चर्चा कीजिये कि क्या प्रस्तावित सुधार से उपभोक्ताओं, भारतीय रेलवे या कि निजी कंटेनर प्रचालकों का लाभ होने की आशा है।
19. National Human Rights Commission (NHRC) in India can be most effective when it’s tasks are adequately supported by other mechanisms that ensure the accountability of a government. In light of the above observation of assess the role of NHRC as an effective complementary to judiciary and other institutions in promoting and protecting Human Rights standards.
भारत में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (एन-एच-आर-सी-) सर्वाधिक प्रभावी तभी हो सकता है, जब इसके कार्यों को सरकार की जवाबदेही को सुनिश्चित करने वाले अन्य यांत्रिकत्वों (मकैनिज्म) का पर्याप्त समर्थन प्राप्त हो। उपरोक्त टिप्पणी के प्रकाश में, मानव अधिकार मानकों की प्रोन्नति करने और उनकी रक्षा करने में, न्यायपालिका और अन्य संस्थाओं के प्रभावी पूरक के तौर पर, एन-एच-आर-सी- की भूमिका का आंकलन कीजिये।
20. Should the premier institutes like IITs/IIMs be allowed to retain premier status, allowed more academic independence in designing courses and also decide mode/criteria of selection of students. Discuss in light of the growing challenges.
क्या आई-आई-टी-/आई-आई-एम- जैसे प्रमुख संस्थानों को अपनी प्रमुख स्थिति को बनाए रखने की, पाठ्यक्रमों को डिज़ाइन करने में अधिक शैक्षिक स्वतंत्रता की और साथ ही छात्रें के चयन की विधाओं/कसौटियों के बारे में स्वयं निर्णय लेने की अनुमति दी जानी चाहिए? बढ़ती हुई चुनौतियों के प्रकाश में चर्चा कीजिये।
21. Has the Cadre based Civil Services Organisation been the cause of slow change in India? Critically examine.
क्या संवर्ग आधारित सिविल सेवा संगठन भारत में धीमे परिवर्तन का कारण रहा है? समालोचनापूर्वक परीक्षण कीजिये।
Civil Services Examination 2013
1. The concept of Mid-Day Meal (MDM) scheme is almost a century old in India with early beginnings in Madras Presidency in pre-independent India. The scheme has again been given impetus in most states in the last two decades. Critically examine its twin objectives, latest mandates and success.
मध्याह्न भोजन योजना की संकल्पना भारत में लगभग एक शताब्दी पुरानी है जिसका आरंभ स्वतंत्रता-पूर्व भारत के मद्रास महाप्रान्त (प्रेजीडेंसी) में किया गया था। पिछले दो दशकों से अधिकांश राज्यों में इस योजना को पुनः प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके दोहरे उद्देश्यों, नवीनतम आदेशों और सफलता का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
2. Pressure group politics is sometimes seen as the informal face of politics. With regards to the above, assess the structure and functioning of pressure groups in India.
प्रभावक-समूह राजनीति को कभी-कभी राजनीति का अनौपचारिक मुखपृष्ठ माना जाता है। उपर्युक्त के संबंध में, भारत में प्रभावक-समूहों की संरचना व कार्यप्रणाली का आंकलन कीजिए।
3. The legitimacy and accountability of Self Help Groups (SHGs) and their patrons, the micro-finance outfits, need systematic assessment and scrutiny for the sustained success of the concept. Discuss.
स्वयं सहायता समूहों की वैधता एवं जवाबदेही और उनके संरक्षक, सूक्ष्म-वित्त पोषक इकाइयों का, इस अवधारणा की सतत सफलता के लिए योजनाबद्ध आकलन व संवीक्षण आवश्यक है। विवेचना कीजिए।
4. The Central Government frequently complains on the poor performance of the State governments in eradicating suffering of the vulnerable sections of the society. Restructuring of centrally sponsored schemes across the sectors for ameliorating the cause of vulnerable sections of population aims at providing flexibility to the States in better implementation. Critically evaluate.
केंद्र सरकार प्रायः राज्य सरकारों के समाज के अतिसंवेदनशील वर्गों के कष्ट निवारण में खराब प्रदर्शन की शिकायत करती है। जनसंख्या के अतिसंवेदनशील वर्गों के सुधार हेतु सभी क्षेत्रें में केंद्रीय प्रवर्तित योजनाओं की पुनर्रचना का उद्देश्य राज्यों को उनके बेहतर कार्यान्वयन में लचीलापन प्रदान करना है। समालोचनात्मक मूल्यांकन कीजिए।
5. Electronic cash transfer system for the welfare schemes is an ambitious project to minimize corruption, eliminate wastage and facilitate reforms. Comment.
भ्रष्टाचार को नगण्य करने, अपव्यय को समाप्त करने और सुधारों को सुगम बनाने हेतु कल्याणकारी योजनाओं में इलेक्ट्रॉनीय नकद हस्तांतरण प्रणाली एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। टिप्पणी कीजिए।
6. The basis of providing urban amenities in rural areas (PURA) is rooted in establishing connectivity. Comment.
ग्रामीण क्षेत्रें में शहरी सुविधाओं का प्रावधान (पुरा) का आधार संयोजकता (मेल) स्थापित करने में निहित है। टिप्पणी कीजिए।
7. Identify the Millennium Development Goals (MDGs) that are related to health. Discuss the success of the actions taken by the Government for achieving the same.
उन सहस्राब्दि विकास लक्ष्यों को पहचानिए जो स्वास्थ्य से संबंधित हैं। इन्हें पूरा करने के लिए सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की सफलता की विवेचना कीजिए।
8. Though Citizen’s charters have been formulated by many public service delivery organizations, there is no corresponding improvement in the level of citizens’ satisfaction and quality of services being provided. Analyse.
यद्यपि अनेक लोक सेवा प्रदान करने वाले संगठनों ने नागरिकों के घोषणा-पत्र (चार्टर) बनाए हैं, पर दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता और नागरिकों के संतुष्टि स्तर में अनुकूल सुधार नहीं हुआ है। विश्लेषण कीजिए।
9. What is meant by Gujral Doctrine? Does it have any relevance today? Discuss.
गुजराल सिद्धान्त से क्या अभिप्राय है? क्या आज इसकी कोई प्रासंगिकता है? विवेचना कीजिए। (200 शब्द)
10. The World Bank and the IMF, collectively known as the Bretton Woods Institutions, are the two inter-governmental pillars supporting the structure of the world’s economic and financial order. Superficially, the World Bank and the IMF exhibit many common characteristics, yet their role, functions and mandate are distinctly different. Elucidate.
विश्व बैंक व अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, संयुक्त रूप से ब्रेटेन वुड्स नाम से जानी जाने वाली संस्थाएं, विश्व की आर्थिक व वित्तीय व्यवस्था की संरचना का संभरण करने वाले दो अन्तःसरकारी स्तंभ हैं। पृष्ठीय रूप में, विश्व बैंक व अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष दोनों की अनेक समान विशिष्टताएं हैं, तथापि उनकी भूमिका, कार्य तथा अधिदेश स्पष्ट रूप से भिन्न हैं। व्याख्या कीजिए। (200 शब्द)
11. Economic ties between India and Japan while growing in the recent years are still far below their potential. Elucidate the policy constraints which are inhibiting this growth.
हाल के कुछ वर्षों में भारत व जापान के मध्य आर्थिक संबंधों में विकास हुआ है पर अब भी वह उनकी संभाविता से बहुत कम है। उन नीतिगत दबावों (व्यवरोधों) को स्पष्ट कीजिए जिनके कारण यह विकास अवरुद्ध है। (200 शब्द)
12. In respect of India - Sri Lanka relations, discuss how domestic factors influence foreign policy.
भारत-श्रीलंका संबंधों के संदर्भ में, विवेचना कीजिए कि किस प्रकार आंतरिक (देशीय) कारक विदेश नीति को प्रभावित करते हैं। (200 शब्द)
13. The proposed withdrawal of International Security Assistance Force (ISAF) from Afghanistan in 2014 is fraught with major security implications for the countries of the region. Examine in light of the fact that India is faced with a plethora of challenges and needs to safeguard its own strategic interests.
वर्ष 2014 में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा सहायक बल (ISAF) की अफगानिस्तान से प्रस्तावित वापसी क्षेत्र के देशों के लिए बड़े खतरों (सुरक्षा उलझनों) भरा है। इस तथ्य के आलोक में परीक्षण कीजिए कि भारत के सामने भरपूर चुनौतियां हैं तथा उसे अपने सामरिक महत्व के हितों की रक्षा करने की आवश्यकता है। (200 शब्द)
14. The protests in Shahbag Square in Dhaka in Bangladesh reveal a fundamental split in society between the nationalists and Islamic forces. What is its significance for India?
बंग्लादेश के ढाका में शाहबाग स्क्वायर में हुए विरोध प्रदर्शनों ने समाज में राष्ट्रवादी व इस्लामी शक्तियों के बीच मौलिक मतभेद उजागर किया है। भारत के लिए इसका क्या महत्व है? (200 शब्द)
15. Discuss the political developments in Maldives in the last two years. Should they be of any cause of concern to India?
मालदीव में पिछले दो वर्षों में हुई राजनैतिक घटनाओं की विवेचना कीजिए। यह बताइए कि क्या ये भारत के लिए चिंता का विषय है। (200 शब्द)
16. The role of individual MPs (Members of Parliament) has diminished over the years and as a result healthy constructive debates on policy issues are not usually witnessed. How far can this be attributed to the anti-defection law, which was legislated but with a different intention?
सांसदों की व्यक्तिगत भूमिका में कमी आई है जिसके फलस्वरूप नीतिगत मामलों में स्वस्थ रचनात्मक बहस प्रायः देखने को नहीं मिलती। दल परिवर्तन विरोधी कानून, जो भिन्न उद्देश्य से बनाया गया था, को कहां तक इसके लिए उत्तरदायी माना जा सकता है? (200 शब्द)
17. Discuss Section 66A of IT Act, with reference to its alleged violation of Article 19 of the Constitution.
सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66A की इससे कथित संविधान के अनुच्छेद 19 के उल्लंघन के संदर्भ में विवेचना कीजिए। (200 शब्द)
18. Recent directives from Ministry of Petroleum and Natural Gas are perceived by the ‘Nagas’ as a threat to override the exceptional status enjoyed by the State. Discuss in light of Article 371A of the Indian Constitution.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रलय के हाल के निर्देशों को ‘नागाओं’ द्वारा उनके राज्य को मिली विशिष्ट स्थिति को रद्द करने के खतरे के रूप में देखा गया है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371। के आलोक में इसकी विवेचना कीजिए। (200 शब्द)
19. The Supreme Court of India keeps a check on arbitrary power of the Parliament in amending the Constitution.’ Discuss critically.
संविधान में संशोधन करने के संसद के स्वैच्छिक अधिकार पर भारत का उच्चतम न्यायालय नियंत्रण रखता है। समालोचनात्मक विवेचना कीजिए। (200 शब्द)
20. Many State Governments further bifurcate geographical administrative areas like Districts and Talukas for better governance. In light of the above, can it also be justified that more number of smaller States would bring in effective governance at State level? Discuss.
अनेक राज्य सरकारें बेहतर प्रशासन के लिए भौगोलिक प्रशासनिक इकाइयों जैसे जनपद व तालुकों को विभाजित कर देती हैं। उक्त के आलोक में, क्या यह भी औचित्यपूर्ण कहा जा सकता है कि अधिक संख्या में छोटे राज्य, राज्य स्तर पर प्रभावी शासन देंगे? विवेचना कीजिए। (200 शब्द)
21. Constitutional mechanisms to resolve the inter-state water disputes have failed to address and solve the problems. Is the failure due to structural or process inadequacy or both? Discuss.
अन्तर-राज्य जल विवादों का समाधान करने में सांविधानिक प्रक्रियाएं समस्याओं को संबोधित करने व हल करने में असफल रही हैं। क्या यह असफलता संरचनात्मक अथवा प्रक्रियात्मक अपर्याप्तता अथवा दोनों के कारण हुई है? विवेचना कीजिए। (200 शब्द)
22. Discuss the recommendations of the 13th Finance Commission which have been a departure from the previous commissions for strengthening the local government finances.
तेरहवें वित्त आयोग की अनुशंसाओं की विवेचना कीजिए जो स्थानीय शासन की वित्त-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पिछले आयोगों से भिन्न हैं। (200 शब्द),
23. The product diversification of financial institutions and insurance companies, resulting in overlapping of products and services strengthens the case for the merger of the two regulatory agencies, namely SEBI and IRDA. Justify.
वित्तीय संस्थाओं व बीमा कंपनियों द्वारा की गई उत्पाद विविधता के फलस्वरूप उत्पादों व सेवाओं में उत्पन्न परस्पर व्यापन ने सेबी (SEBI) व इर्डा (IRDA) नामक दोनों नियामक अभिकरणों के विलय के प्रकरण को प्रबल बनाया है। औचित्य सिद्ध कीजिए।(200 शब्द)
24. ‘A national Lokpal, however strong it may be, cannot resolve the problems of immorality in public affairs’. Discuss.
‘राष्ट्रीय लोकपाल कितना भी प्रबल क्यों न हो, सार्वजनिक मामलों में अनैतिकता की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकता।’ विवेचना कीजिए। (200 शब्द)
Civil Services Examination 2012
1. Compare the significance of IBSA and BRICS in the context of India’s multilateral diplomacy.
भारत के बहुपक्षीय राजनय के संदर्भ में, ‘इबसा’ और ‘ब्रिक्स’ के महत्त्वों की तुलना कीजिए।
2. Do you think that China’s emergence as one of the largest trading partners of India has adversely affected the settlement of the outstanding border problem?
क्या आपके विचार में चीन के भारत के बृहत्तम व्यापारिक साझेदारों में से एक के रूप में आविर्भाव ने बाकी सीमा समस्या के निपटाने को प्रतिकूलतः प्रभावित किया है?
3. Discuss the globalization of R&D and its impact on India's development provide an illustration from at least one sector such as information technology or Health.
अ- एवं वि- (आर- एंड डी-) के वैश्वीकरण पर और भारत के विकास पर उसके होने वाले प्रभाव पर चर्चा कीजिए। सूचना प्रौद्योगिकी या स्वास्थ्य जैसे कम-से-कम किसी एक क्षेत्रक से एक उदाहरण प्रस्तुत कीजिए।
4. Discuss the contentious issues that have caused the prolonged logjam in Nepal.
उन विवादास्पद मुद्दों पर चर्चा कीजिए, जिन्होंने नेपाल में लंबा सांविधानिक अवरोध पैदा कर दिया है।
5. The situation today is for different to that prevalent fifty years back when the indus water Treaty was signed. Highlight the complexity of the current challenges on both sides of the border in this regand. Do you think that a review of the Treaty is in India's best interests.
‘‘आज की स्थिति पचास वर्षों पूर्व की स्थिति से नितांत भिन्न है, जब सिन्धु जल संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे।’’ इस सम्बन्ध में सीमा के दोनों ओर वर्तमान चुनौतियों की जटिलता को उजागर कीजिए। क्या आपके विचार में संधि का पुनिर्वलोकन भारत के सर्वाधिक हितों में हैं?
6. Write a short analytical note on Indian Diaspora.
भारतीय विदेशवासियों (इंडियन डायस्पोरा) पर एक संक्षिप्त विश्लेषणात्मक टिप्पणी लिखिए। ‘‘नए विदेशवासी’’ ‘‘पुराने विदेशवासियों’’ से किस प्रकार भिन्न हैं?
7. Does Putin’s return as President of Russia mark a confrontationist stance in international diplomacy towards the west?
क्या रूस के राष्ट्रपति के रूप में पुतिन की वापसी, पश्चिम के प्रति अंतरराष्ट्रीय राजनय में एक टकराववादी मुद्रा तक अंतरण का द्योतक है?
8.Discuss the likely negative impact of the protectionist measures proposed by the US on India's software industries-
भारत के सॉफ्रटवेयर उद्योग पर यू-एस- द्वारा प्रस्तावित संरक्षणवादी कार्रवाई के संभव नकारात्मक प्रभाव पर चर्चा कीजिए।
9. How have the US sanctions against Iran affected India’s bilateral relations with Iran?
ईरान के विरुद्ध यू-एस- अनुशास्तियों ने ईरान के साथ भारत के द्विपक्षीय सम्बन्धों को किस प्रकार प्रभावित किया है?
10. What is meant by the G8 + 5 groups?
जी 8+5 समूह का क्या अर्थ है?
11. The Union Cabinet recently cleared the proposal to rename and amend the Child Labour (Prohibition and Regulation) Act, 1986. What are the salient features of the proposed amendments?
हाल में, संघ मंत्रिमंडल ने बालक श्रम (प्रतिषेध और विनियमन) अधिनियम, 1986 का नाम-परिवर्तन करने और संशोधन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। प्रस्तावित संशोधनों के प्रमुख अभिलक्षण क्या हैं?
12. What are the salient features of the Consumer Protection (Amendment) Bill, 2011 introduced in the Lok Sabha in December 2011?
दिसम्बर 2011 में लोक सभा में पेश किए गए उपभोक्ता संरक्षण (संशोधन) विधेयक, 2011 के प्रमुख अभिलक्षण क्या हैं?
13. What are the Rights within the ambit of Article 21 of the Indian Constitution?
भारत के संविधान के अनुच्छेद 21की परिधि में कौन-कौन से अधिकार शामिल हैं?
14. Determining the ‘value’ assigned to the vote of a Member of a State Legislative Assembly and of a Member of Parliament in the Indian Presidential elections.
भारतीय राष्ट्रपति चुनावों में राज्य विधान सभा के सदस्य और संसद के सदस्य के वोट पर नियत मूल्य का निर्धारण कैसे किया जाता है?
Civil Services Examination 2011
1. On a Formula-one (F-1) racing car track information to drivers is generally signalled through the standardized use of flags of different colours. Describe the meanings associated with any six of the flags listed below:
फॉर्मूला वन (F-1) कार दौड़ पथ पर, आम तौर पर ड्राइवरों को सूचना विभिन्न रंगों के झंड़ों के मानकीकृत उपयोग के द्वारा संकेत भेज कर दी जाती है। नीचे दिए गए झंडों में से किन्हीं छह के साथ जुड़े अर्थों का वर्णन कीजिए_
- सफेद झंडा (White flag)
- काला झंडा (Black flag)
- पीला झंडा (Yellow flag)
- नीला झंडा (Blue flag)
- विकर्णतः विभाजित काला और सफेद झंडा (Black and white flag divided diagonally)
- रंगबिरंगा (चेकर्ड) झंडा (Chequered flag)
- पीली और लाल धारियों वाला झंडा (Yellow and red striped flag)
2. List the Central Asian Republics and identify those of particular strategic and economic importance to India. Examine the opportunities and bottlenecks in enhancing relations with these countries.
केंद्रीय एशियाई गणतंत्रें की सूची बनाइए और उनमें से भारत के लिए रणनीतिक एवं आर्थिक दृष्टि से विशेष महत्व के गणतंत्रें की पहचान कीजिए। उन देशों के साथ सम्बन्धों में वृद्धि करने में अवसरों एवं बाधाओं का परीक्षण कीजिए।
3. Critically Examine the security and strategic implications of the so-called string of pearls theory for India.
भारत के लिए तथाकथित ‘मुक्ता-माला’ थियोरी के सुरक्षात्मक एवं रणनीतिक निहिताथों का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए।
4. “Compared to the South Asian Free Trade Area (SAFTA), the Bay of Bengal Initiative for Multi-sectoral Technical and Economic Cooperation Free Trade Area (BIMSTEC FTA) seems to be more promising.” Critically evaluate.
दक्षिण एशिया-मुक्त व्यापार क्षेत्र (SAFTA) की तुलना में बहुक्षेत्रकीय तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग के लिए बंगाल की खाड़ी पहल मुक्त व्यापार क्षेत्र (BIMSTEC FTA) अधिक आशाजनक प्रतीत होता है। समालोचनापूर्वक मूल्यांकन कीजिए।
5. Subsequent to the Nuclear Suppliers Group (NSG) Waiver in 2008. What are the agreements on nuclear energy that India has signed with different countries?
2008 में नाभिकीय पूर्तिकार समूह (NSG) के अधित्याग के पश्चात् भारत ने विभिन्न देशों के साथ नाभिकीय ऊर्जा पर किन-किन करारों पर हस्ताक्षर किए हैं?
6. Trace the progress of India's efforts for a joint counter-terrorism strategy with china. What are the Likely implications of the recent xinjiang violence on these efforts?
चीन के साथ संयुक्त आतंकवाद-विरोधी रणनीति के लिए भारत के प्रयासों की प्रगति का अनुरेखण कीजिए। इन प्रयासों पर हाल की जि़नज्यांग हिंसा के क्या-क्या संभव निहितार्थ हो सकते हैं?
7. Compared to the South Asian Free Trade Area (SAFTA), the Bay of Bangal Initiative for Multisectoral Technical and Economic Cooperation Free Trade Area (BIMSTEC FTA) seems to be more promising. Critically evaluate.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच राजनीतिक और आर्थिक सम्बन्धों के प्रमुख अभिलक्षण क्या हैं?
8. Is there still a role for the concept of balance of power in contemporary international politics? Discuss.
समकालीन अंतर्राष्ट्रीय राजनीति में, क्या अभी भी शक्ति-संतुलन की संकल्पना के लिए कोई भूमिका है? चर्चा कीजिए।
9. “Strategic interests seem to be replacing commercial interests for the host country with regard to Cam Ranh Bay.” Amplify.
कैन रैन्ह खाड़ी के सम्बन्ध में मेज़बान देश के वाणिज्यिक हितों का स्थान रणनीतिक हित ग्रहण करते हुए प्रतीत होते हैं। इस बात को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत कीजिए।
10. To what extent has the withdrawal of Al-Shabab from Mogadishu given peace a real chance in Somalia? Assess.
मेगाडिशू से अल-शबाब के पीछे हट जाने ने सोमालिया में शांति को किस सीमा तक एक वास्तविक मौका प्रदान किया है? आकलन कीजिए।
11. The causes and implications of the Jasmine Revolution and its spread are as much economic in nature as they are political. Critically evaluate.
चमेली क्रांति और उसके विस्तार के कारण और निहितार्थ प्रकृति में उतने ही आर्थिक हैं कि जितने वे राजनीतिक हैं। समालोचनापूर्वक मूल्यांकन कीजिए।
12. In the context of the Euro-zone debt crisis examine the proposed six - pack solution. Do you think that this has a better chance of success than the earlier stability and Growth pact?
‘यूरो-जोन’ ऋण संकट के संदर्भ में, प्रस्तावित ‘छह-पैक’ हल का परीक्षण कीजिए। क्या आपके विचार में, पूर्व की स्थायित्व एवं संवृद्धि संधि के मुकाबले, इसकी सफलता की अधिक संभावना है?
11. Functions of the world customs organisation (wco)
विश्व सीमाशुल्क संगठन (WCO) के प्रकार्य
12. Success of International intervention in cote d'ivoire (ivory coast)
कोट दि वार (आइवेरी कोस्ट) में अंतर्राष्ट्रीय मध्यक्षेप की सफलता
13. world food programme (wfp) of the united Nations (UN)
संयुक्त राष्ट्र (UN) का विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP)
14. Sculpture of the broken chair in front of the UN building at Geneva.
जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र भवन के सामने टूटी कुर्सी की मूर्तिकला
15. Critically examine the design of the National Rural Livelihood Mission (NRLM) scheme. Do you think it has a better chance of success than the Swarnajayanti Gram Swarozgar Yojana (SGSY) in achieving its objective?
राष्ट्रीय ग्रामीण जीविका मिशन (एन-आर-एल-एम) योजना के अभिकल्प का समालोचनात्मक परीक्षण कीजिए। क्या आपके विचार में अपने उद्देश्यों की प्राप्ति में स्वर्ण जंयती ग्राम स्वरोजगार योजना (एस-जी-एस-वाई-) की अपेक्षा इस मिशन की सफलता प्राप्ति की अधिक संभावना है?
16. Deendayal Disabled Rehabilitation Scheme (DDRS)
दीनदयाल अपंग पुनःस्थापन योजना (डी-डी-आर-एस-)।
17. E-Governance initiative by the UPSC.
संघ-लोक सेवा आयोग (यू-पी-एस-सी-) द्वारा ई-शासन पहलें।
18. Essentially all that is contained in part IV-A of the constitution is first a codification of tasks integral to the Indian way of life. Critically examine this statement.
संविधान के भाग 4-क में जो भी समादिष्ट किया गया है, यह सब आवश्यक रुप से भारतीय जीवन-पद्धति के अंगभूत कार्यों का संहिताकरण मात्र है। समालोचनापूर्वक इस कथन का परीक्षण कीजिए।
19. The exercise of executive clemency is not a privilege but is based on several principles, and discretion has to be exercised in public considerations. Analyse this statement in the context of the judicial powers of the president of India.
कार्यपालिका-राज्यक्षमा का प्रयोग करना विशेषाधिकार नहीं है, अपितु वह अनेक सिद्धांतों पर आधारित है, और विवेक का प्रयोग लोक सोच-विचारों में करना आवश्यक होता है। भारत के राष्ट्रपति की न्यायिक शक्तियों के संदर्भ में इस कथन का विश्लेषण कीजिए।
20. Distinction between ‘Departmental Related Parliamentary Standing Committees’ and ‘Parliamentary Forums’.
‘विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियों’ और संसदीय मंचों’ के बीच विभेद।
21. Bring out the salient features of PCPNDT Act. 1994 and the implications of its amendment in 2003.
पीसीपीएनडीटी अधिनियम, 1994 के प्रमुख अभिलक्षणों पर और 2003 में उसके संशोधन के निहितार्यां पर, प्रकाश डालिए।
Civil Services Examination 2010
1. Distinguish between the objectives, structure and functioning of the ‘Kendriya Vidyalaya Sangathan’ and the ‘Navodaya Vidyalaya Samiti’.
‘केंद्रीय विद्यालय संगठन’ और नवोदय विद्यालय समिति’ के उद्देश्यों, संरचनाओं और प्रकार्यण के बीच विभेदन कीजिए।
2. Comment on the salient features of the recent draft Model Real Estate (Regulation of Development) Act of the Ministry of Housing and Urban Poverty Alleviation of the Central Government.
केंद्रीय सरकार के आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रलय के हाल के मसौदा मॉडल रियल एस्टेट (विकास का विनियमन) अधिनियम के प्रमुख अभिलक्षणों पर टिप्पणी कीजिए।
3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिएः
(a) Write brief notes on ‘Swavalamban’ Scheme
‘स्वावलंबन’ योजना
(b) Write brief notes on National Investment Fund
राष्ट्रीय निवेश निधि
4. What are the major capacity-building and reconstruction projects being undertaken by india in Afghanistan?
भारत द्वारा अफगानिस्तान में हाथ में दी जा रही कौन-सी प्रमुख क्षमता-निर्माण और पुनर्निर्माण परियोजनाएं हैं?
5. Critically Examine the implications of the disintegration of the soviet union on India's security and strategic perspectives. What Further responses would you suggest in India's foreign policy to accommodate these implications.
सोवियत संघ के विघटन की, भारत की सुरक्षा और रणनीतिक परिप्रेक्ष्यों पर, विवक्षाओं का समालोचनापूर्वक परीक्षण कीजिए। इन विवक्षाओं के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए भारत की विदेश नीति में आप कौन-सी अतिरिक्त अनुक्रियाएं सुझाएंगें?
6. How far have Japan’s principles of Hikaku San Gensoku impacted bilateral ties with India?
जापान के ‘हिकाकू सान जेनसोकू’ सिद्धांतों ने भारत के साथ उसके द्विपक्षीय संबंधों को किस सीमा तक प्रभावित किया है?
7. Assess the contributions of Indian diaspora in the Caribbean.
कैरीबियन में भारतीय प्रवासियों के योगदानों का आकलन कीजिए।
8. Do you agree with the view that Israel is a ‘natural ally’ of India?
क्या आप इस मत से सहमत हैं कि इजराइल भारत का एक ‘स्वाभाविक मित्र राष्ट्र’ है?
9. Bring out the FDI and employment implications of china being a manufact-uring hub and India a services hub.
चीन के एक विनिर्माण केन्द्र होने और भारत के एक सेवाओं के केन्द्र होने के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश और रोजगार के लिए निहितार्थों को उजागर कीजिए।
10. Have the Uruguay Round negotiations and the resultant Trade Related Intellectual Property Rights (TRIPS) agreement helped in resolving trade conflicts arising out of variations in different nations IPR regimes? Also list the steps taken by India to conform to TRIPS.
क्या उरुग्वे दौर की संधिवार्ता ने और परिणामी व्यापार संबंधी बौद्धिक संपदा अधिकार (ट्रिप्स) करार ने विभिन्न देशों के आई-पी-आर- शासनों में भिन्नताओं से प्रसूत व्यापार विवादो को सुलझाने में मदद की है? साथ ही ‘ट्रिप्स’ के अनुरूप होने के लिए भारत द्वारा उठाए गए कदमों की सूची बनाइए।
11. Examine the recent developments towards the solution of the Bangladesh-Myanmar maritime boundary dispute. What implications do these have for India?
बांग्लादेश-म्यांमार समुद्री सीमा विवाद के हल की दिशा में हाल के घटनाक्रमों का परीक्षण कीजिए। भारत के लिए इनके क्या निहितार्थ हैं?
12. Examine the opportunities for a lasting West Asia peace solution in the context of the ‘historic’ talks started in September 2010.
सितंबर 2010 में शुरु हुई ‘ऐतिहासिक’ वार्ता के संदर्भ में, पश्चिम एशिया स्थायी शांति हल के लिए अवसरों का परीक्षण कीजिए।
13. Has the February agreement between the Sudanese government and the Justice and Equality Movement (JEM) been more successful in ending the strife in Darfur than the Abuja peace agreement of 2006? Evaluate.
क्या दारफुर में संघर्ष के समापन में, 2006 के अबुजा शांति समझौते के मुकाबले सूडानी सरकार और जस्टिस एंड ईक्वैलिटी मूवमेंट (जे-ई-ऐम-) के बीच फरवरी समझौता ज्यादा सफल रहा है? मूल्यांकन कीजिए।
14. Comment on the present status of the Biological weapons convention (BWC). What important issue do you think need to be taken up at the seventh review conference of the BWE scheduled for 2011?
जैविक आयुध अभिसमय (बी-डब्ल्यू-सी) की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी कीजिए। आपके विचार में 2011 के लिए नियत बी-डब्ल्यू-सी- के सातवें समीक्षा सम्मेलन में किन महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाने की आवश्यकता है?
15. Comment on the reason for the recent like in visa processing fees for certain categories of US visas. What is the likely impact of this like on India?
यूएस वीसा की कुछ श्रेणियों के लिए वीसा प्रक्रमण फीसों में हाल की बढ़ोतरी के कारण पर टिप्पणी कीजिए। भारत पर इस बढ़ोतरी का क्या संभव प्रभाव हो सकता है?
16. Highlight the role of the Indian peacekeeping contingent as part of MONUSCO.
‘मोनुस्को’ के भाग के रूप में, भारतीय शांति सुरक्षण दल की भूमिका पर प्रकाश डालिए।
17. List the salient features of the Riyadh declaration and the bilateral agreements between India and Saudi Arabia signed earlier this year.
रियाध घोषणा के और इसी वर्ष के आरंभ में भारत और सऊदी अरब के बीच हस्ताक्षरित द्विपक्षीय समझौतों के प्रमुख अभिलक्ष्णों की सूची तैयार कीजिए।
18. Comment on the reasons for the recent economic crisis in the so-called 'PIGS' countries of Europe.
यूरोप के तथाकथित ‘पिग्स’ देशों में हाल के आर्थिक संकट के कारणों पर टिप्पणी कीजिए।
19. With respect to Cooperative Societies, what are the salient features of the 106th and 111th Constitutional Amendment Bills as at present?
सहकारी समितियों के सम्बन्ध में, वर्तमान स्थिति के अनुसार, 106वें और 111वें सांविधानिक संशोधन बिलों के महत्त्वपूर्ण अभिलक्षण क्या हैं?
20. What are the grounds of disqualification of a Member of Parliament from either House? Quote relevant provisions in your answer.
दोनों में से किसी भी सदन के संसद सदस्य की अनर्हता के क्या आधार होते हैं? अपने उत्तर में सुसंगत उपबंधों को उद्घृत कीजिए।
Civil Services Examination 2009
1. Write notes on any three of the following (in about 150 words each).
निम्नलिखित में से किन्हीं तीन पर टिप्पणियां लिखिए जो प्रत्येक लगभग 150 शब्दों में होनी चाहिएः
i. India’s strategic interests in South Asia
दक्षिण एशिया में भारत के सामरिक हित
ii. China’s ‘peaceful rise’ doctrine
चीन का ‘शांतिपूर्ण उदय’ सिद्धांत
iii. India Russia Defense Ties
भारत-रूस रक्षा संबंध
iv. India’s ‘soft’ and ‘Hard’ power strategy in foreign policy.
विदेश नीति में भारत की ‘नरम’ और ‘कठोर’ शक्ति रणनीति।
v. Indo-Bhutan trade relations
भारत-भूटान व्यापार संबंध
vi. China-Myanmar Relations
चीन-म्यांमार संबंध
vii. Geopolitics and Geostrategy
भू राजनीति और भू-रणनीति
2. Nuclear Supply Group (NSG) and India
नाभिकीय आपूर्ति समूह (एन-एस-जी) और भारत
3. Your views on the recent Gilgit-Baltistan Empowerment and self-Governance order 2009.
हाल के ‘गिल्गित-बल्तिस्तान सशक्तीकरण और स्व-शासन आदेश, 2009’ पर आपके विचार
4. निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर टिप्पणी कीजिए, जो प्रत्येक 100 शब्दों में होनी चाहिएः
(a) India - USA as strategic Partners.
भारत-यू-एस-ए-ः रणनीतिक भागदारों के रूप में
(b) Ethic conflicts in South Asia.
दक्षिण एशिया में नृजातीय संघर्ष
(c) Nepad and its objectives.
‘निपैड’ (एन-ई-पी-ए-डी-) और उसके उद्देश्य
5. Evaluate the prospects for greater economic cooperation between India & China.
भारत और चीन के बीच और अधिक आर्थिक सहयोग की संभावनाओं का मूल्यांकन कीजिए।
6. Critically assess the recent FTA entered into by India with ASEAN.
भारत द्वारा ‘आसियान’ के साथ हाल में किए गए मुक्त व्यापार करार का समालोचनापूर्वक आकलन कीजिए।
7. Mushrooming of Higher Educational Institutions was a matter of grave concern for Yashpal Committee. With reference to the relevant portion of that report give your views how to harmonise private investment and quality of education.
उच्च शैक्षिक संस्थाओं की तीव्र संख्यावृद्धि, यशपाल समिति के लिए गंभीर चिंता का विषय थी। उस रिपोर्ट के संबंधित भाग के हवाले के साथ, निजी निवेश और शिक्षा की गुणता के बीच सामंजस्य बैठाने के तरीके पर अपने विचारों को प्रकट कीजिए।
8. The Last National Family Health Survey (NFHS) displayed a very dismal picture of nutrition as regards several indicators for average Indians. Highlight the salient aspects of this problem.
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एन-एफ-एच-एस-) ने औसत भारतीयों के लिए अनेक सूचकों पर पोषण का एक निराशापूर्ण चित्र प्रदर्शित किया है। इस समस्या के महत्वपूर्ण पक्षों पर प्रकाश डालिए।
9. In the changing context of govern-ance in the country, what should be the role of the UPSC?
देश में शासन के परिवर्तनशील संदर्भ में, संघ लोक सेवा आयोग की क्या भूमिका होनी चाहिए?
10. What are your views on the features and impact of Domestic Violence Act, 2005?
घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 के अभिलक्षणों और प्रभाव के संबंध में आपके क्या विचार हैं?
11. Are the traditional determinants of voting behavior in India changing? Examine in the context of last General Elections.
क्या भारत में वोटिंग व्यवहार के पारंपरिक निर्धारकों में बदलाव आ रहा है? पिछले आम चुनाव के संदर्भ में परीक्षण कीजिए।
12. Examine corruption as a serious development challenge in Indian Polity.
प्र-भारत की राज्य-व्यवस्था में एक गंभीर विकास चुनौती के रूप में भ्रष्टाचार का परीक्षण कीजिए।
Civil Services Examination 2008
1. What is meant by ‘Judicial Activism’? Evaluate its role in the context of the functioning of Indian polity.
‘न्यायिक सक्रियता’ का क्या अर्थ है? भारत की राजनीति के प्रचालन के संदर्भ में उसकी भूमिका का मूल्यांकन कीजिए।
2. Discuss the major extra-constitutional factors influencing the federal polity in India.
भारत में परिसंघीय राज्य-व्यवस्था पर प्रभाव डालने वाले प्रमुख संविधानेतर कारकों पर चर्चा कीजिए।
3. Enumerate the Fundamental Duties incorporated in the Constitution after the 42nd Amendment.
42वें संशोधन के बाद संविधान में शामिल मूल कर्त्तव्यों को गिनाइए।
4. Examine the demand for greater state autonomy and its impact on the smooth functioning of Indian polity.
अपेक्षाकृत अधिक राज्य-स्वायत्तता की मांग का और भारत की राज्य-व्यवस्था के निर्बाध प्रचालन पर पड़ने वाले उसके प्रभाव का परीक्षण कीजिए।
5. Discuss the composition and functions of the Union Public Service Com-mission.
संघ लोक सेवा आयोग की संरचना और प्रकार्यों पर चर्चा कीजिए।
6. Do you think there is a need for a review of the Indian Constitution? Justify your view.
क्या आप सोचते हैं कि भारत के संविधान के पुनर्विलोकन की आवश्यकता है? अपने विचार के समर्थन में तर्क पेश कीजिए।
Civil Services Examination 2007
1. write about SAARC Summit 2007.
सार्क शिखर सम्मेलन-2007
2. Write in about 20 words
निम्नलिखित के विषय में 20 शब्दों में टिप्पणी लिखें।
(a) Mckong-Ganga Cooperation
मीकांग-गंगा सहयोग
(a)Structural Unemployment
अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम
3. Bring out the differences between the Fundamental Rights and the Directive Principles of State Policy. Discuss some of the measures taken by the Union and State Governments for the implementation of the Directive Principles of State Policy.
मूल अधिकारों एवं राज्य के नीति के निर्देशक तत्वों के बीच अंतरों पर प्रकाश डालिए। राज्य के निर्देशक तत्वों के कार्यान्वयन के लिए संघ और राज्य सरकारों द्वारा किए गए उपायों में से कुछ चर्चा कीजिए।
4. What is a Constitution? What are the main sources of the Indian Constitution?
संविधान क्या होता है? भारतीय संविधान के प्रमुख स्रोत क्या हैं।
5. What are the exceptions when the President of India is not bound by the aid and advice of the Council of Ministers?
वे अपवाद कौन से हैं, जिनमें भारत के राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् की सहायता और सलाह से आबद्ध नहीं होता है?
6. Under what circumstances, Parliament may legislate on State subjects?
किन परिस्थितियों में संसद राज्य विषयों पर विधि-निर्माण कर सकती है?
7. What is pro-tem Speaker?
प्रो- टेम अध्यक्ष किसको कहते हैं?
Civil Services Examination 2006
1. What is right to life and personal liberty? How have the courts expanded its meaning in recent years?
जीवन और वैयक्तिक स्वतंत्रता का अधिकार क्या होता है? हाल के वर्षों में न्यायालयों ने इसके अर्थ का किस प्रकार विस्तार किया है?
2. On what grounds can a member be disqualified from either House of Parliament?
किन कारणों से किसी सदस्य को संसद के दोनों सदनों में से किसी भी सदन से अनर्हीकृत किया जा सकता है?
3. How would you differentiate between the passage of a Constitution Amendment Bill and of an Ordinary Legislative Bill?
संविधान संशोधन विधेयक और साधारण विधायी विधेयक के पारित किए जाने के बीच आप किस प्रकार विभेदन करेंगे?
4. How does the Inter-state Council establish co-ordination between states?
अंतरराज्य परिषद् राज्यों के बीच किस प्रकार समन्वय स्थापित करती है?
5. Is the High Courts’ power to issue ‘writs’ wider than that of the Supreme Court of India?
क्या रिट जारी करने की उच्च न्यायालय की शक्ति भारत के उच्चतम न्यायालय की शक्ति से अधिक विस्तृत है?
Civil Services Examination 2005
1. What is the ‘Veto’ in the UN-system?
संयुक्त राष्ट्र-संघ तंत्र में ‘वीटो’ क्या है?
2. Discuss the role of the NATO after the end of the Cold War.
शीत युद्ध की समाप्ति के पश्चात ‘नाटो’ की भूमिका पर चर्चा कीजिए।
3. Comment on the financial relations between the Union and the States in India. Has post-1991 liberalization in any way affected it?
भारत में संघ और राज्यों के बीच वित्तीय संबंधों पर टिप्पणी कीजिए। क्या 1991 के बाद के उदारीकरण ने उन संबंधों को किसी प्रकार प्रभावित किया है?
4. Is it possible to distinguish between judicial review and judicial activism in India? Does the recent behaviour of the Indian judiciary partake more of judicial activism? Argue with suitable examples.
क्या भारत में न्यायिक पुनरवलोकन और न्यायिक सक्रियता में विभेदन करना संभव है? क्या भारत की न्यायपालिका का हाल का व्यवहार न्यायिक सक्रियता का अधिक परिचायक है? उपयुक्त उदाहरण करते हुए इस पर तर्क कीजिए।
5. Would you say that the implementation of the Panchayati System in the last ten years has led to a real restructuring of the Indian polity?
क्या आप कहेंगे कि पिछले दस वर्षों में पंचायती प्रणाली के कार्यान्वयन के परिणामस्वरूप भारत की राजनीति की पुनर्संरचना हुई है?
6. Give your views on the right to freedom of religion as enshrined in the Indian Constitution. Do they make India a secular State?
भारत के संविधान में प्रतिष्ठापित धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार पर अपने मत प्रस्तुत कीजिए। क्या वे भारत को धर्मनिरपेक्ष राज्य बनाते हैं?
7. What are the constitutional limitations on the free movements of Indians throughout the country?
भारतीयों की समस्त देश में निर्बाध आवाजाही पर कौन-सी सांविधानिक परिसीमाएं हैं?
8. How has the Indian State tackled the trade-off between environment and development?
भारतीय राज्य ने पर्यावरण और विकास के बीच किस प्रकार पारस्परिक समझौता बैठाया है?
9. What are the steps that the Election Commission may take if a recalcitrant State Government wants to put off Assembly Elections?
यदि कोई उद्दंड राज्य सरकार विधानसभा चुनावों को टाल देना चाहती हो तो निर्वाचन आयोग क्या कदम उठा सकता है?
Civil Services Examination 2004
1. What is the significance of a preamble to a constitution? Bring out the philosophy of the Indian polity as enshrined in the Preamble of the Indian Constitution.
संविधान की उद्देशिका का क्या महत्व होता है? भारत के संविधान की उद्देशिका में प्रतिष्ठापित भारतीय राज्य-व्यवस्था के दर्शन को सुस्पष्ट कीजिए।
2. Discuss the meaning of ‘breakdown of constitutional machinery’. What are its effects?
‘सांविधानिक मशीनरी का ठप्प हो जाना’ के अर्थ पर चर्चा कीजिए। इसके क्या प्रभाव होते हैं?
Civil Services Examination 2003
1. Discuss the question of death sentence and presidential clemency.
मृत्युदंड और राष्ट्रपति की क्षमा के प्रश्न पर चर्चा कीजिए।
2. Explain the discretionary powers of the governor of a State.
किसी राज्य के राज्यपाल की वैवेकिक शक्तियों को स्पष्ट कीजिए।
3. Discuss parliamentary control over the executive.
कार्यपालिका पर संसदीय नियंत्रण पर चर्चा कीजिए।
4. Identify the major obstacles in the smooth functioning of parliamentary democracy in India.
भारत में संसदीय लोकतंत्र के सुचारु प्रकार्पण में आने वाली प्रमुख बाधाओं की पहचान कीजिए।
5. Highlight the significance of Fourty-Fourth Amendment to the Constitution of India.
भारत के संविधान के 44वें संशोधन के महत्व को उजागर कीजिए।
6. Identify the major Fundamental Duties.
प्रमुख मूल कर्त्तव्यों की पहचान कीजिए।
7. Explain the relevance of Rajya Sabha as a second chamber in the federal set up of Indian Parliamentary System.
भारत के संसदीय तंत्र के परिसंघीय ढांचे में, द्वितीय सदन के रूप में, राज्यसभा की प्रासंगिकता को स्पष्ट कीजिए।
8. Explain the implications of the recent Supreme Court verdict on reservations in private and minority educational institutions.
निजी एवं अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थाओं में आरक्षणों के लिए हाल के उच्चतम न्यायालय के अधिमत के निहितार्थों को स्पष्ट कीजिए।
9. Identify the types of disabilities.
अपंगता के प्रकारों को पहचानिए।
Civil Services Examination 2002
1. “The issue of hung parliament adversely affects the stability of Indian government”. Discuss the statement and point out how far changing over to the Presidential form of government will be a solution to this problem.
त्रिशंकु संसद के मुद्दे का भारतीय सरकार के स्थायित्व पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस कथन की विवेचना कीजिए तथा इंगित कीजिए कि सरकार की राष्ट्रपति शासन प्रणाली में परिवर्तन इस समस्या का किस सीमा तक हल होगी?
2. Why does the Constitution of India provide different forms of oath for the President, the ministers, the legislators and the members of Judiciary? Discuss their significance.
भारतीय संविधान में राष्ट्रपति मंत्रीगण, विधायकों एवं न्यायपालिका के सदस्यों के लिए शपथ के अलग-अलग रूप क्यों दिए गये हैं। उनके महत्व की विवेचना कीजिए।
3. What is the position of Supreme Court under the constitution of India? How far does it play its role as the guardian of the constitution?
भारत का संविधान कैसे संशोधित किया जाता है? क्या आप यह मानते हैं कि संशोधन की कार्यविधि संविधान को केन्द्र के हाथों का खिलौना बना देती है?
4. What is the position of Supreme Court under the constitution of India? How far does it play its role as the guardian of the constitution?
भारत के संविधान में उच्चतम न्यायालय का क्या स्थान है? यह संविधान के संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका कहां तक निभाता है?
5. Discuss the constitutional provisions relating to the non-justifiable directives binding upon the state.
राज्यों को बाध्यकारी न्यायालय में विचार के अयोग्य निर्देशों संबंधी संवैधानिक प्रावधानों का विवेचन कीजिए।
6. Discuss the methods of delimiting constituencies for parliamentary elections in India.
प्र-भारत में संसदीय चुनावों के लिए निर्वाचन-क्षेत्रें के परिसीमन के तरीकों का वर्णन कीजिए।
7. What is the composition of Electoral College for the election of the President of the Indian republic? How the value of votes cast is counted?
प्र-भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए निर्वाचकगण का संघटन क्या है? डाले गये वोटों के मूल्य की गणना किस प्रकार की जाती है?
8. Write briefly about the programmes for ‘welfare of the disable’.
विकलांगों के कल्याण के लिए कार्यक्रमों के बारे में संक्षेप में लिखिए।
Civil Services Examination 2001
1. Discuss the administrative relations between the centre and the states in the light of recent controversies.
वर्तमान विवादों के संदर्भ में केेन्द्र एवं राज्यों के प्रशासकीय संबंधों की चर्चा कीजिये।
2. Bring out the aberrations of the parliamentary system of government in India.
भारत की संसदीय शासन व्यवस्था में विपथ गमन स्पष्ट कीजिये।
3. What is the constitutional position of Directive Principles of State Policy? How has it been interpreted by the judiciary after the emergency in 1975-77?
राज्य के नीति निर्देशक तत्त्वों की संवैधानिक स्थिति क्या है? 1975-77 के आपात काल के पश्चात न्यायपालिका ने किस प्रकार इसका अर्थ निर्णय किया है?
4. What are the main differences between the passage of a Constitutional Amendment Bill and other Legislative Bills?
संवैधानिक सुधार विधेयक और अन्य विधेयकों में प्रमुख अन्तर क्या है?
5. Comment on the nature of Ordinance-making power of the President of India. What safeguards are there against possible misuse?
भारत के राष्ट्रपति द्वारा अध्यादेश जारी करने के अधिकार पर टिप्पणी कीजिये। इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए क्या उपाय हैं?
6. Distinguish between Cabinet Secretariat and Prime Minister’s Secretariat. Which of these is more important?
मंत्रिमंडलीय सचिवालय एवं प्रधानमंत्री सचिवालय में क्या अंतर है? इसमें कौन अधिक महत्वपूर्ण है?
7. Discuss the constitutional provisions regarding the rights of children.
बच्चों के अधिकारों के विषय में संवैधानिक प्रावधानों की विवेचना कीजिये।
Civil Services Examination 2000
1. How does Parliament control the union executive? How effective is its control?
संघीय कार्यपालिका पर संसद किस प्रकार नियंत्रण करती है? यह नियंत्रण कितना प्रभावी होता है?
2. What constitutes the doctrine of ‘basic features’ as introduced into the constitution of India by the judiciary?
न्यायपालिका द्वारा दिया गया भारतीय संविधान के ‘आधारभूत अभिलक्षण’ का सिद्धांत क्या है?
3. Explain Public Interest Litigation. Who can file it and on what basis can it be rejected by the court of Law?
जनहित वाद की व्याख्या कीजिये। इस वाद को कौन दर्ज करा सकता है और किस आधार पर न्यायालय इसे अस्वीकार कर सकता है?
4. What are features of the U.P. Regulation of public religions buildings and places Bill 2000 that have caused widespread protests from minorities?
उत्तर प्रदेश सार्वजनिक धार्मिक भवनों एवं स्थलों के विनियमन विधेयक, 2000 जिससे अल्पसंख्यकों का विरोध बढ़ा, की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?
5. Identity the major electoral reforms which are necessary in the Indian Political system.
भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में आवश्यक निर्वाचन संबंधी सुधारों को इंगित कीजिये।
6. Examine the role of Estimate Committee.
आकलन समिति की भूमिका का परीक्षण कीजिये।
7. Discuss the major extra constitutional factors influencing the working of federal polity in India.
भारत में संघीय राज्य व्यवस्था को प्रभावित करने वाले प्रमुख गैर-संवैधानिक कारकों का विवेचन कीजिये।
8. What is the rational for ‘Mid-day Meal’ Scheme?
दोपहर भोजन स्कीम का तर्क-आधार क्या है?
9. Discuss the proposition laid down by the Supreme Court of India in the context of Torture in prisons and Human Dignity.
कारागारों में उत्पीड़न तथा मानव मर्यादा के संदर्भ में भारत के उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्धारित प्रस्तावों की विवेचना कीजिये।