UPPCS Mains-Special Questions for Sociology (Second Paper)2004
नोट :-
1. कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिए। प्रत्येक खण्ड से दो प्रश्न करना अनिवार्य है। 2. सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ(Section-A)
- ‘हिन्दू समाज बन्द समाज है।’ उपर्युक्त कथन के परिप्रेक्ष्य में हिन्दू समाज व्यवस्था के सामाजिक-धार्मिक पक्षों का परीक्षण कीजिये।
'Hindu society is a closed society.' Examine the socio-religious system of Hindu society in the light of this statement. - ‘हिन्दू मन में श्रेणीबद्धता गहन रूप से अवस्थित है।’ अपना दृष्टिकोण तर्क सहित व्यक्त कीजिये।
'Hierarchy is deeply ingrained in Hindu psyche. Express your views with arguments. - स्वतंत्र भारत में भूमि सुधार के सामाजिक परिणामों का परीक्षण कीजिये।
Examine the social consequences of land reforms in Independent India. - इस्लामी रूढ़िवाद की जड़ों की विवेचना कीजिये।
Discuss the roots of Islamic fundamentalism. - क्या ‘दलित’ एक वर्ग है? भारतीय समाज में जाति-वर्ग परिसीमा की व्याख्या कीजिये।
Is 'Dalit' a class? Explain the caste-class boundary in India society. - भारत की जनजातियों में सात्मीकरण एवं एकीकरण की प्रक्रियाओं का विश्लेषण कीजिये।
Analyse the process of assimilation and integration of Tribes in India. - ग्रामीण जनसंख्या की नगरीय केन्द्रों की ओर देशान्तरण की प्रकृति और प्रवृत्ति की विवेचना कीजिये। भारत में ग्रामीण समुदाय पर इसके प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष प्रभावों की उल्लेख कीजिये।
Discuss the nature and trends of migration of rural population towards urban centers. Mention its direct and indirect repercussions on village community in India. - सामाजिक आन्दोलन क्या है? कृषक आन्दोलन के संदर्भ में सामाजिक सुधार आंदोलन का संक्षिप्त विवरण दीजिये।
What is social movement? Give a brief account of social reform movement with special reference to peasant movement.
खण्ड-ब (Section-B)