UPPCS (Mains-Special) Questions for Public Administration (Second Paper)2008
{निर्धारित समय : तीन घण्टे} {पूर्णांक : 200}
निर्देषः-
- प्रश्नपत्र के दो खण्ड हैं। प्रत्येक खण्ड से कम से कम दो प्रश्न करना अनिवार्य है। कुल पाँच प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
- सभी प्रश्नों के अंक समान हैं।
खण्ड-अ(Section-A)
- निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक की न हो :
(अ) भारत में प्रजातांत्रिक समाजवाद।
(ब) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में क्षेत्रीय संगठन।
(स) भारत में जिलाधीश की भूमिका
Write short note on any two of the following in not more than 300 words :
(a) Democratic Socialism in India.
(b) Field organisation in I & B Ministry.
(c) Role of district Collector in India. - अंग्रेजी शासन की विरासत का उल्लेख करते हुए वर्तमान भारतीय प्रशासन व उसके प्रभाव का परीक्षण कीजिये।
Mentionning the legacy of British Rule, examine its impact on present Indian Administration. - भारत में केन्द्र-राज्य प्रशासनिक सम्बन्धों के मुख्य प्रावधानों को स्पष्ट कीजिये। बेहतर सम्बन्धों के लिए आप क्या परिवर्तन सुझाएंगे।
Elucidate the main provisions of Centre-State Administrative Relations in India. What changes would you suggest for a better relationship? - अखिल भारतीय सेवाओं की संवैधानिक स्थिति का वर्णन कीजिए। भारत में राष्ट्रीय एकीकरण एवं विकास में इनके महत्व तथा भूमिका का विश्लेषण कीजिए।
Describe the constitutional status of All Indian Services. Analyse its importance and role in India's national integration and development. - निम्नलिखित में से किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिये, जिनमें से प्रत्येक 300 शब्दों से अधिक की न हो :
(अ) जनजातीय विकास में मानव शास्त्र की भूमिका।
(ब) भारत का द्वितीय प्रशासनिक सुधार आयोग।
(स) महिला कल्याण कार्यक्रम।
Write note on any two of the following in not more than 300 words :
(a) Salient problems in management of Public enterprises in India.
(b) Second Administrative reforms Commission of India.
(c) Administration of Women Welfare Programme. - भारतीय राज्यों में लोकायुक्तों के सन्दर्भ में नागरिकों की शिकायतों के निवारण हेतु प्रशासनिक व्यवस्था का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिये। यह कहां तक प्रभावी हुई है?
Critically examine the administrative machinery for the redressal of citizens grievance with reference to Lok Ayuktas in Indian States. How far it has been effective? - राज्य प्रशासन में सचिवालय के महत्व का विवेचन कीजिए। मुख्य सचिव को एक प्रमुख समन्वयकर्ता के रूप में समझाइये।
Discuss the importance of the Secretariat in State Administration. Also explain the Chief Secretary's performance as a chief co-ordinator. - भारत में नगरीय स्थानीय शासन की प्रमुख समस्याओं को इंगित कीजिए। पिछले कुछ वर्षों में उनके राजस्व पैटर्न में किस प्रकार के परिवर्तन हुए हैं?
Point out the salient problems of urban local government in India. Which changes have come about in their revenue pattern in recent past?
खण्ड-ब (Section-B)